सासनी में कुशवाहा समाज द्वारा प्रभु श्री राम के पुत्र श्री लव–कुश जी की जयन्ती पर श्री कुश महाराज वंश के कुशवाहा समाज द्वारा श्री लव-कुश जन्मोत्सव का आयोजन किया गया।इस मौके पर युवा कुशवाहा क्षत्रिय समाज सासनी द्वारा हवन यज्ञ कर महाराज लव–कुश का जन्मोत्सव मनाया। बता दें कि कुशवाहा समाज का वंश प्रभु श्री राम के पुत्र श्री कुश महाराज के वंश से ही चला आ रहा है। 22 अगस्त दिन रविवार को पूरे देश प्रदेश में कुशवाहा समाज द्वारा श्री लव-कुश जन्मोत्सव का आयोजन घर-घर किया जा रहा है।जिसे कुशवाह समाज बड़ी धूमधाम से मना रहा है।
सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट
Post a Comment