हम आपको बता दें कि हसायन थाना के क्षेत्र ग्राम सुसामई युवती जब अपने खेत पर चारा लेने गई तो ग्राम के ही दो युवक शान मोहम्मद और जान मोहम्मद ने की छेड़खानी की युवती ने जब शोर शराबा किया वही गांव के दो लोगो ने जब आवाज सुनी तो मौके पर पहुंचे उनको देखकर दोनो युवक भाग गए और जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। ग्राम सुसामई की युवती की उम्र 16 वर्ष जिसका पिता विकलांग है हसायन कोतवाली पुलिस ने की कानूनी कार्यवाही।
*युवती की बाईट*
*रिपोर्ट*
*यतेन्द्र प्रताप*(शिवम जादौन)
Post a Comment