वीरेन्द्र सिंह राणा विधायक सिकन्दरा राउ ने दुखी परिवारीजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की
हम आपको बता दें कि हसायन विकास खण्ड के गांव इटर्नी में शांति देवी पत्नी वीरपाल सिंह का लम्बी बीमारी के चलते निधन होने पर। वीरेन्द्र सिंह राणा विधायक सिकन्दरा राउ ने परिवारीजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की व भगवान से शन्ति देवी की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए कामना की।।
साथ ही शोक सभा मे दीपक उपाध्याय, छौंकर वकील साहब, सुरेंद्र सिंह नायक प्रधान पति,लव ठाकुर, मुनीश्वर उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।।
*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*
Post a Comment