सासनी।प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत सस्ता गल्ला की दुकान व सासनी के प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं सासनी नगर पंचायत पर मनाया अन्न महोत्सव।जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भेजे गए थैले में गेहूं चावल रखकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों ने जनता को दिए।
बता दें की गुरुवार को दोपहर 1:00 बजे उत्तर प्रदेश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का शुभारंभ किया।इस योजना के तहत सासनी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी के सहयोग से प्रधानमंत्री द्वारा भेजे गए थैले में रखकर अगस्त माह का पांच किलोग्राम खाद्यान्न अंत्योदय और पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को बांटा गया।पीएम मोदी ने ट्वीट करके बताया है कि इस योजना से करीब 15 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचा है। बता दें कि इतिहास 5 अगस्त की तारीख वर्षों तक याद रखेगा।5 अगस्त को ही जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाई गई थी।पिछले साल राम मंदिर के निर्माण की शुरुआत भी इसी दिन हुई और इस साल हॉकी में भारतीय टीम को 4 दशक के बाद मेडल मिला है। राशन वितरण करने में जिला एवं तहसील के प्रशासनिक अधिकारी अथवा भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता, पदाधिकारी रहे मौजूद।
सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट
Post a Comment