सासनी:ट्रेन की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत


 सासनी:ट्रेन की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत


सासनी के उत्तर मध्य रेलवे की डाउन लाइन पर खंबा नबर 1102 के निकट गांव लुटसान के समीप एक 35 वर्षीय युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई,सूचना पाकर इलाका पुलिस भी मौके पर आ गई,शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, क्षेत्र के गांव नगला बीरी सहाय निवासी चोब सिंह पुत्र राम सिंह ने घर से बिना बताए निकल गया,कुछ समय बाद सूचना मिली की चोब सिंह की  अज्ञात कारणों के चलते ट्रेन से कटकर मौत हो गई है,मौत की सूचना पर स्वजन घटना स्थल पर आ गए और शव की पहचान चोब सिंह के रूप में की,सूचना पाकर कोतवाली पुलिस भी मौके पर आ गई, और शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है, प्रभारी निरीक्षक गौरव सक्सेना का कहना है कि सूचना मिली थी कि ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई है,सूचना पर पुलिस को मौके पर भेज कर शव का पंचायत नामा कर शव का पोस्टमार्टम कराया है।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.