August 2021


 हाथरस जंक्शन स्टेशन के प्रतीक्षालय में जाहरवीर बाबा की नवमी पर श्रद्धालुओं ने किया भंडारा



आपको बता देंगे के हाथरस जंक्शन स्थित रेलवे स्टेशन प्रतीक्षालय में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जाहरवीर बाबा की नवमी पर श्रद्धालुओं द्वारा पूरी सब्जी हलुआ का किया भंडारा इसमें सैकड़ों भक्तों द्वारा किया प्रसादी ग्रहण इस मौके पर रवि कांत शर्मा विनय पाठक बृजेश पाठक सुशील कुमार दिनेश अग्रवाल गोपाल मिश्रा विजय गुप्ता आदि भक्तगण मौजूद रहे


वाइट बृजेश पाठक


 पुलिस अधीक्षक हाथरस ने थाना जंक्शन का किया औचक निरीक्षण तथा सम्बन्धित को दिये आवश्यक निर्देश



आपको बतादें की आज पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल द्वारा थाना हाथरस जंक्शन का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस जंक्शन राजीव कुमार यादव एवं थाने के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहें । निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, हवालात, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, थाना परिसर का भ्रमण किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना कार्यालय मे अभिलेखों के रखरखाव की स्थिति देखी गई तथा उनके द्वारा थाने के अपराध रजिस्टर का अवलोकन किया गया तथा अपराध रजिस्टर को अध्याविधिक करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा हवालात को चैक किया गया तथा सम्बन्धित को बेहतर साफ सफाई हेतु निर्देशित किया गया । उनके द्वारा टॉप-10 अपराधियों की सूची का अवलोकन किया गया तो ज्यादातर अपराधियो पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गयी है । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस जंक्शन को नये टॉप-10 अपराधियो को चिन्हित कर आवश्यकतानुसार वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया  है।


 यशोदा मैया की तरह माताओं ने अपने लालों को सजाया*  हम आपको बता दें कि हसायन के विकासखंड गांव में विभिन्न गांव में यशोदा मैया की तरह अपने-अपने लालो को को सजाया ड्रेस पहना कर भगवान की तरह घुंघराले बाल सजा कर भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं को  सुनाया। श्री कृष्ण के प्राकि्ट्योत्सव के पावन पर्व पर माताओं ने अपने अपने लालों की मनमोहन सूरत सजाकर भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का वर्णन भी सुनाया। सभी परिवार व पूरा देश  भक्ति में जगह जगह मंदिरों को भी सजाया गया ठाकुर जी के अनेक प्रकार के भोग लगाए गएथे। जगह जगह भजन कीर्तन भी हुए भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन सत्संग के माध्यम से भजनों के माध्यम से हुआ। पूरा  माहौल भक्ति मय रहा।।

*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 सासनी।कोरोना प्रोटोकाल के तहत पिछले साल मंदिरों में उत्साह पूर्वक भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव नहीं मनाया गया था।परंतु इस बार सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस में मन्दिर धार्मिक स्थलों पर प्रतिबंध खत्म कर दिया गया।जिसके चलते मंदिरों में पूरे उत्साह व जोश के साथ इस बार श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई।हर तरफ कन्हैया के नाम की गूंज रही।

सोमावर को जन्माष्टमी के पावन पर्व पर कस्बे में मंदिरों को रंग बिरंगे फूल व झालरों से भव्य तरीके से सजाया गया।मगर कोरोना महामारी के कारण मंदिरों में उतनी भीड़ नहीं रही,लेकिन हर घर में कान्हा की विशेष पूजा और भोग की तैयारी की गई।जन्माष्टमी के लिए कस्बे के कृष्ण मंदिरों में विशेष सजावट की गई।वहीं कस्बे के राधे कृष्णा मंदिर में 56 भोग के प्रसाद का भक्तो द्वार भोग लगाकर वितरण किया गया।वहीं इस मौके पर कस्वे के मंदिरों पर भक्तों द्वार राधे कृष्णा के भजना कीर्तन भी किया गया।मंदिर परिसर के बाहर पुलिस भी मुस्तैद रही। 

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 सासनी: घर में सो रही महिला से घर में घुसकर गांव के ही युवक ने की छेड़खानी, पीड़िता ने थाने में दी तहरीर,मुकदमा दर्ज


सासनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में तमंचे के बल पर घर में सो रही महिला से एक युवक ने की छेड़खानी। जिसकी शिकायत पीडिता ने कोतवाली में की है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर मौके पर पहुंची क्षेत्र अधिकारी रुचि गुप्ता ने घटना की जानकारी ली। 

सोमवार को कोतवाली में शिकायत करते हुए गांव लढौटा निवासी पीड़िता ने कहा है कि उसके पति बाहर रहकर मजदूरी करते हैं। रात्रि में वह खाना पीना खाकर अपने बच्चों के साथ घर में सो रही थी। तभी रात करीब ग्यारह बजे गांव का ही रहने वाला संजय सिंह पुत्र कल्लू पहलवान, घर में घुस आया। और अपना पेंट उतारने लगा। मेरी आंख खुली और उसका मेने विरोध किया तो वह गलत नीयत से छेडडाछ करने लगा। तहरीर में कहा है कि पीडिता ने जब अरोपी का विरोध किया तथा शोर मचाया तो पीडिता के जेठ एवं देवर मौके पर आ गये। उन्होंने अरोपी को मौके पर पकड लिया। तब आरोपी जाति सूचनक शब्द एवं जान से मारने धमकी देते हुए तमंचा लहराते हुए भाग गया। घटना की तहरीर पीड़िता ने सासनी कोतवाली में दी है।पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 वार्ष्णेय समाज द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर अकू्रर जी महाराज एंव राधा कृष्ण की प्रभात फेरी निकाली


सासनी में वार्ष्णेय समाज द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर नगर में अकू्रर जी महाराज एंव राधा कृष्ण की प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें आरती जगदीश चन्द्र वार्ष्णेय, निर्देश चन्द्र वार्ष्णेय एंव दीप प्रज्जवलन हरीशंकर वार्ष्णेय द्वारा किया गया। जिसमें नगर वासियो ने फूलो की वर्षा कर फेरी का जोशिला स्वागत किया गया।

सोमवार को प्रभात फेरी प्रातः नगर के अक्रूर बाल विद्यालय, वार्ष्णेय धर्मशाला से प्रारम्भ होकर मौहल्ला पथवारी, चावड,बजरिया, रेलवे रोड होती हुई। अयोध्या चौक, ठन्डी सडक, कन्या इंटर कालेज मार्ग, मौहल्ला विष्णुपुरी से गुजरते हुए आगरा अलीगढ राजमार्ग, बस स्टेन्ड, कमला बाजार, में बैड बाजो के साथ एंव हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे । हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे  का जाप करते हुए बारहसैनी धर्मशाला पर पहुचकर समापन किया। रास्ते में नगर वासियो ने पुष्प वर्षा कर प्रभात फेरी का जोशिला स्वागत किया। तथा रात्रि में हवन यज्ञ का कार्यक्रम भी किया गया।  अक्रूर बाल विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओ को एक एक पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अध्यक्ष नरेश चन्द्र वार्ष्णेय नल वाले, जगदीश चन्द्र वार्ष्णेय, पूरन चख्न्द्र वार्ष्णेय, हरीशंकर वार्ष्णेय, हरीशचन्द्र वार्ष्णेय उर्फ मम्मू, महेश चन्द्र वार्ष्णेय प्रिसीपल, निर्देश चन्द्र वार्ष्णेय, नवल किशोर वार्ष्णेय, जागेश वार्ष्णेय, विनोद निडर, राजेश कुमार, आकाश वार्ष्णेय, अंतेश वार्ष्णेय, दिनेश चन्द्र वार्ष्णेय बूरे वाले, निशांत वार्ष्णेय, कृष्ण गोपाल वार्ष्णेय, वकील वार्ष्णेय, सुरेन्द्र वार्ष्णेय, विष्णू वार्ष्णेय, कपिल वार्ष्णेय, अशोक कुमार, मौजूद थे। प्रभात फरी के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान डा. विजय शंकर वार्ष्णेय, ममतेश वार्ष्णेय, भगवान वार्ष्णेय, प्रजीत वार्ष्णेय, सतीश चन्द्र वार्ष्णेय, गिरीश कुमार वार्ष्णेय, संतोष वार्ष्णेय, संजय वार्ष्णेय, मनोज वार्ष्णेय, राजेन्द्र वार्ष्णेय, निर्मल वार्ष्णेय, गोपाल वार्ष्णेय, टिल्लू वार्ष्णेय, नीरज वार्ष्णेय, राजू वार्ष्णेय, सन्तोष वार्ष्णेय, विनोद वार्ष्णेय, विमल वार्ष्णेय, डब्बू डिश वाले, नरेन्द्र वार्ष्णेय, ऋषि वार्ष्णेय, टिन्कू वार्ष्णेय, मोहित वार्ष्णेय,आदि सेकडो वार्ष्णेय समाज की महिला एंव पुरुष मौजूद थे।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 महौ स्थित सन्तोष कुमार हरभेजी चन्देल इण्टर कालेज मे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया


आपको बता देंगे कि कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव महौ स्थित संतोष कुमार हरभेजी चंदेल इंटर कॉलेज में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए तथा छात्र-छात्राओं द्वारा राधा कृष्ण की झांकी रूम मटकी फोड़ नाटक प्रस्तुत किए इस मौके पर प्रधानाचार्य भूपेंद्र चन्देल अनिल पाठक भवतोष चौहान नीलू आज मौजूद रहे।


 हाथरस जंक्शन कस्बे पर कृषि विभाग की टीम ने खाद बीज की दुकानों पर की छापेमारी, लिए नमूने 


आपको बता दें हाथरस जिले में किसानों द्वारा अक्सर कृषि सम्बन्धित दवा खाद बीजों के बाजार में नकली बिकने की शिकायतें की जाती रही है जिसको लेकर कृषि विभाग द्वारा समय समय पर छापेमारी कर सैम्पिल लिए जाते है ताकि नकली खाद बीज की बिक्री पर रोक लगाई जा सके, इसी क्रम में हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के कस्बा हाथरस जंक्शन में हाथरस कृषि विभाग की टीम के द्वारा खाद बीज दवा कृषि सामानों से संबंधित दुकानों पर छापेमारी की और कुछ दुकानों से खाद बीज दवाओं के सैंपल भी लिए कृषि विभाग की छापेमारी से जंक्शन क्षेत्र के खाद बीज दबा विक्रेताओं में हड़कंप मचा रहा


वाइट रामकिशन सिह जिला कृषि अधिकारी


 जंक्शन कस्बे में विद्युत विभाग ने की छापेमारी 15 के काटे कनेक्शन पांच के खिलाफ की f.i.r. अन्य को दी चेतावनी 


आपको बता दें हाथरस जंक्शन कस्बे में विद्युत विभाग की टीम के द्वारा विद्युत चोरी और विद्युत बिल बकाया को लेकर छापेमारी की गई जहां बिल जमा न करने पर 15 लोगों के कनेक्शन काट दिए गए वही 5 उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी की f.i.r. कराई गई है साथ ही विद्युत विभाग की टीम के द्वारा अन्य बकायेदारों को जल्दी बिल जमा करने की चेतावनी दी गई है अन्यथा की स्थिति में कनेक्शन काटने के साथ ही एफ आई आर की भी चेतावनी दी गई है विद्युत विभाग की छापेमारी से पूरे जंक्शन कस्बे पर विद्युत उपभोक्ताओं और बिजली चोरों में हड़कंप मचा रहा


वाइट जेई मुकेश गौतम


 हाथरस जंक्शन स्थित ओम वाटिका में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का हुआ आयोजन


आपको बता देंगे हाथरस जंक्शन स्थित ओम वाटिका में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव और ने भाग लिया वही आयोजक लक्ष्मण सिंह सेंगर द्वारा मुख्य अतिथि का दुपट्टा व प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया तथा जिला अध्यक्ष गौरव और द्वारा यूपी बोर्ड सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्र छात्राओं को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर 500 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया सम्मानित होने के बाद छात्र छात्राओं के चेहरे पर दौड़ी खुशी की लहर इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक गजेंद्र पाल सिंह कार्यक्रम आयोजक भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह सेंगर हाथरस जंक्शन मंडल अध्यक्ष राजपाल सिंह सेंगर पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रमोद मदनावत जिला उपाध्यक्ष भाजपा प्रमोद सेगर भाजपा नेता सोमेंद्र सिंह मंडल महामंत्री भाजपा महेश चंद वर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष मास्टर सत्यपाल सिंह सेंगर बलवंत सिंह स्कूल के प्रबंधक रोरन सिंह सौरव सिंह ललिता सेगर सुनीता सिंह अनिल कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे


वाइट भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव आर्य


 सासनी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कस्साबान निवासी गुलफसा पुत्री सफीक अहमद ने संभल के युवक शाहरुख पुत्र सलीम के साथ स्वेच्छा से निकाह किया था।तब से वह अपने ससुराल में जीवन यापन करती चली आ रही थी,और ससुराल वालों के तानों से तंग थी।आरोप है कि इस बात को लेकर रोजाना ग्रह कालेस रहती थी।आरोप है कि करीब 3 माह पूर्व ससुराल वालों के तानों से तंग आकर गुलफसा ने ज्वलनशील पदार्थ का सेवन कर लिया था।जिससे उसकी हालत बिगड़ गई थी।आनन-फानन में ससुराल वालों ने संभल के अस्पताल में भर्ती कराया।कुछ दिन बाद जब गुलफसा की बहन हिना को इस बता की जानकारी हुई तो हिना संभल पहुंच गई और वहां पर उपचार सही ना होने पर हिना अपनी बहन गुलफसा को अपने साथ ले आई।जिसने अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज में उसका उपचार कराया।

शुक्रवार की देर शाम उपचार के दौरान गुलफसा की मौत हो गई।मौत के बाद हिना अपनी बहन के शव को सासनी ले आई।घटना के संबंध में मृतका की बहन हिना ने ससुराल वालों के खिलाफ सासनी कोतवाली में तहरीर दी है।सूचना पर पहुंची पुलिस क्षेत्राधिकारी रुचि गुप्ता व सासनी तहसीलदार अनिल कुमार भी मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी ली।वहीं पुलिस ने गुलफसा के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 सासनी:विकास खंड कार्यलय में तैनात बाबू का रिश्वत लेते वीडियो व ऑडियो हुआ वायरल


सासनी के विकास खंड कार्यलय में तैनात बाबू का रिश्वत लेते वीडियो व ऑडियो हुआ वायरल,पंचायत घर की फाइल को आगे बढ़ाने के एवज में 9200 रुपये की रिश्वत लेते विभाग का बाबू हुआ कैमरे में कैद,सीट पर बैठकर रिश्वत के नोट गिनते हुये वीडियो में दिखा विकास खंड कार्यालय का बाबू,पंचायती घर के निर्माण को लेकर कमीशन के नाम पर ठेकेदार से माँगी रिश्वत,सासनी तहसील में विकासखंड विभाग में तैनात सहायक लेखाकार का रिश्वत लेते वीडियो वायरल।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट




 वीरेन्द्र सिंह राणा विधायक सिकन्दरा राउ ने दुखी  परिवारीजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की

 हम आपको बता दें कि  हसायन विकास खण्ड के गांव इटर्नी में शांति देवी पत्नी वीरपाल सिंह का लम्बी बीमारी के चलते निधन होने पर। वीरेन्द्र सिंह राणा विधायक  सिकन्दरा राउ ने परिवारीजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की व भगवान से शन्ति देवी की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए कामना की।।

साथ ही शोक सभा मे दीपक उपाध्याय, छौंकर वकील साहब, सुरेंद्र सिंह नायक प्रधान पति,लव ठाकुर, मुनीश्वर उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।।

*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ एसडीएम को सौंपा शिकायत पत्र


सासनी कस्बा के मोहल्ला पथवारी में 19 अगस्त को झोलाछाप डाक्टर की लापरवाही से एक 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी। जिसको लेकर मृतक के परिजनों ने उप जिलाधिकारी विजय शर्मा को शिकायत पत्र सौंपा हैं।

बता दें कि मृतक वासु वर्मा पुत्र सुरेंद्र वर्मा सब्जी मंडी मे मुनीम का कार्य करता था। जिसको 19 अगस्त 2021 को खांसी जुकाम की शिकायत हुई।जिसने  उपचार के लिए विद्यापीठ इंटर कॉलेज के सामने रेनू क्लीनिक के संचालक डॉ ताराचंद कुशवाहा से उपचार कराया। डॉक्टर ने वासु को दो इंजेक्शन लगाए। जिससे वासु की हालत बिगड़ गयी। जिसके बाद उसके परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए।जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर होने पर उपचार के लिए अलीगढ़ रेफर कर दिया।अलीगढ़ जाते समय रास्ते मे ही उसने दम तोड़ दिया। इसी के संबंध में परिवारजनों ने गुरुवार को तहसील परिसर में पहुंच कर उप जिला अधिकारी विजय शर्मा को डॉक्टर ताराचंद के खिलाफ एक शिकायत पत्र देकर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।वहीं उपजिलाधिकारी ने परिजनों को जांच कर न्याय का भरोसा दिलाया है।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 27-अगस्त 21

*घुमन्तु समाज के लोगों ने सरकार से हाथ जोड़कर गुहार की कि हमारे प्राथमिक जरूरतें पूरी की जाए जैसे आवास, पेयजल की व्यवस्था*


*अपने ही देश में बेगानों की तरह रहते है गाडुलिया लोहार समाज के लोग, आजादी के बाद से आज तक नहीं मिली इस समाज को कोई पहचान*


*गाडुलिया लोहार राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र के पश्चिमी हिस्से और उत्तर प्रदेश में रहते हैं, लोहे का काम ही गाडुलिया लोहारों का मुख्य परंपरागत पेशा है, ये लोग घुमंतू समाज के लोग होते हैं, एक बैलगाड़ी ही इनका घर होता है, जिसमें सारी सामग्रियों और साधनों के लादे रहते हैं, जो उनके जीवन के लिए जरूरी हैं। उनके पूर्वज जिस तकनीक का इस्तेमाल करते थे, ठीक उसी तरह की परंपरागत तकनीकी का इस्तेमाल वे आज भी करते हैं, यह तकनीक पिता से पुत्र को स्थानांतरित होती है।*



*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 सासनी:गाडी का तिरपाल काटकर अज्ञात चोरों ने की चोरी



सासनी। बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने तिरपाल काटकर लोडर गाड़ी में से 80 बंडल तार चुरा लिए। सुबह जानकारी होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। 

बता दें कि गांव बिजाहरी के माजरा गोपालपुर निवासी भुवनेश्वर सिंह पुत्र नन्नूमल बुधवार को रोशन आशा ट्रांस्पोर्ट कंपनी से करीब 11 क्विंटल तार लेकर रुड़की से आगरा जा रहा था। बुधवार की रात रास्ते में अपने घर होने के कारण वह गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर घर में सो गया।रात को करीब ढाई बजे के लगभग अज्ञात चोरों ने गाड़ी के पीछे दूसरी गाड़ी लगाकर तिरपाल काटकर गाड़ी में से 80 बंडल तार चुरा लिए।सुबह करीब पांच बजे भुवनेश्वर गाड़ी ले जाने के लिए बाहर निकला तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।गाड़ी के पीछे तिरपाल कटा था। सामान बिखरा पड़ा था। यह घटना घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।पुलिस ने कैमरे का फुटेज खंगाला है। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ इसकी तहरीर दी है। पुलिस तहरीर लेकर फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों की पहचान करने में जुटी हुई है।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 सासनी:गाडी का तिरपाल काटकर अज्ञात चोरों ने की चोरी



सासनी। बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने तिरपाल काटकर लोडर गाड़ी में से 80 बंडल तार चुरा लिए। सुबह जानकारी होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। 

बता दें कि गांव बिजाहरी के माजरा गोपालपुर निवासी भुवनेश्वर सिंह पुत्र नन्नूमल बुधवार को रोशन आशा ट्रांस्पोर्ट कंपनी से करीब 11 क्विंटल तार लेकर रुड़की से आगरा जा रहा था। बुधवार की रात रास्ते में अपने घर होने के कारण वह गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर घर में सो गया।रात को करीब ढाई बजे के लगभग अज्ञात चोरों ने गाड़ी के पीछे दूसरी गाड़ी लगाकर तिरपाल काटकर गाड़ी में से 80 बंडल तार चुरा लिए।सुबह करीब पांच बजे भुवनेश्वर गाड़ी ले जाने के लिए बाहर निकला तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।गाड़ी के पीछे तिरपाल कटा था। सामान बिखरा पड़ा था। यह घटना घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।पुलिस ने कैमरे का फुटेज खंगाला है। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ इसकी तहरीर दी है। पुलिस तहरीर लेकर फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों की पहचान करने में जुटी हुई है।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 सासनी: दलित समाज के लोगों ने विद्युत कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

सासनी विद्युत खंड तृतीय के द्वारा चेकिंग अभियान के तहत भीमराव अंबेडकर पार्क रुदायन रोड पर 22 जुलाई को विद्युत संचालन  हेतु अवैध केबल डालकर बिजली चोरी पकड़ी जिसमें विद्युत विभाग ने स्वतः सेवा भाव से पार्क की साफ़ सफ़ाई करने वाले राजेश बौद्ध के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने पर दलित समाज के लोगों ने विद्युत विभाग तृतीय के गेट पर धरना प्रदर्शन कर विद्युत विभाग एवं सरकारों के खिलाफ नारेबाजी की अधिशासी अभियंता तरन बीर सिंह को समस्या का समाधान करने हेतु सोंपा ज्ञापन  प्रदर्शन करने वाले दलित कौंग्रेस जिला अध्यक्ष कुलदीप कुमार, सौरव कुमार अमित कुमार विशाल कुमार राजेश कुमार आनंद विवेक अजीत आकाश अनिल निर्मल सूरज आदि मौजूद थे।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 *हाथरस जंक्शन क्षेत्र में नहर में 10 वर्षीय बच्ची का शव मिलने का किया खुलासा, हत्या अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल।*


आपको बतादें की दिनांक 23.08.2021 को थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के सूजिया नहर में एक बच्ची (उम्र करीब 10 वर्ष) का शव मिला था जिसकी शिनाख्त मैन्डू कस्बे की बच्ची के रूप में हुई थी जिसे सोते में से एक रात पहले कोई उठा ले गया था और परिजनों को जानकारी सुबह हुई थी,परिजनो से प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर दिनांक 23.08.2021 को ही थाना हाथरस जंक्शन पर उस मामले में सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया था। 

घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल द्वारा क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के नेतृत्व मे तीन टीमों का गठन कर एसओजी टीम व सर्विलॉस टीम को भी लगाया गया था । जिनके अथक प्रयास से आज दिनांक 26.08.2021 को थाना हाथरस जंक्शन पुलिस व एसओजी टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना  करने वाले अभियुक्त चन्द्रपाल कुशवाह पुत्र गंगाराम कुशवाह निवासी महमूदपुर थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस को गिरफ्तार करने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है।


अभियुक्त चन्दपाल ने पुलिस की पूछताछ में बताया गया कि दिनांक 22.08.2021 को अपनी बहन के घर सुभाष नगर मैण्डू आया हुआ था । जिसके द्वारा दिनांक 22/23.08.2021 की रात्रि में शराब के नशे में उक्त घटना कारित की गयी थी । अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है तथा पूर्व में कई बार जेल जा चुका है । जिसके विरुद्ध जनपद हाथऱस के अलावा जनपद कासगंज में भी डकैती, चोरी, नकबजनी, गैंगस्टर एक्ट, आबकारी एक्ट , एनडीपीएस एक्ट आदि संगीन धाराओ में कई अभियोग पंजीकृत है । 


बाईट -- विनीत जायसवाल -- पुलिस अधीक्षक हाथरस




 सासनी के गांव अजरोई रोड से  चोरी के सामान सहित दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।

हाथरस पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान के क्रम में सासनी कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना व कस्बा इंचार्ज एसआई विपिन यादव ने मय हमराह फोर्स के साथ मुखबिर की सूचना पर सासनी के गांव अजरोई रोड मुकेश चौधरी के बाग के पास से दो अभियुक्त बंटी पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी गांव सठिया , राजू पुत्र बनवारी लाल निवासी गांव वनगढ़ थाना सासनी को चोरी के विद्युत बनाने वाले अल्टरनेटर के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 सासनी:ट्रेन की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत


सासनी के उत्तर मध्य रेलवे की डाउन लाइन पर खंबा नबर 1102 के निकट गांव लुटसान के समीप एक 35 वर्षीय युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई,सूचना पाकर इलाका पुलिस भी मौके पर आ गई,शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, क्षेत्र के गांव नगला बीरी सहाय निवासी चोब सिंह पुत्र राम सिंह ने घर से बिना बताए निकल गया,कुछ समय बाद सूचना मिली की चोब सिंह की  अज्ञात कारणों के चलते ट्रेन से कटकर मौत हो गई है,मौत की सूचना पर स्वजन घटना स्थल पर आ गए और शव की पहचान चोब सिंह के रूप में की,सूचना पाकर कोतवाली पुलिस भी मौके पर आ गई, और शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है, प्रभारी निरीक्षक गौरव सक्सेना का कहना है कि सूचना मिली थी कि ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई है,सूचना पर पुलिस को मौके पर भेज कर शव का पंचायत नामा कर शव का पोस्टमार्टम कराया है।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 मैन्डू की मृत बिटिया के घर  पहुंच कर भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने   परिवार जनों को दी सांत्वना।

 


 आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी हाथरस के जिला उपाध्यक्ष प्रेम सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मैन्डू कस्वे में तेजपाल कुशवाहा की पुत्री मुस्कान  को अगवा कर मारी गई 8 वर्षीय बच्ची के परिवारजनों से मिले और ढांढस बंधाया 22 अगस्त की रात इस बच्ची को अगवा कर हत्या करके शव नहर में फेंक दिया गया था। जिला उपाध्यक्ष प्रेम सिंह कुशवाहा ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य  एवं  कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को उक्त घटना से अवगत करा कर  एवं पुलिस प्रशासन से बात कर दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा प्रतिनिधिमंडल में जिला उपाध्यक्ष (ओबीसी) लाल बहादुर कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद सेगर, मंडल अध्यक्ष राजपाल सिंह, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष प्रमोद मदनावत ,मंडल महामंत्री महेश चंद वर्मा, मंडल उपाध्यक्ष अतुल  सेगर,जिला उपाध्यक्ष (ओबीसी) चौधरी अमर सिंह,गिरीश कुमार शर्मा ,पंकज कुशवाहा, मुकेश कुशवाहा, सत्यपाल कुशवाहा ,वीरेंद्र कुशवाहा ,भानु कुशवाहा ,राजू सभासद सहित आदि लोग उपस्थित थे।


 आपको बतादें की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर हाथरस विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रामनारायण काके अपने साथियों सहित कस्बा मैन्डू में बीते दिन हुई एक बच्ची की नृसंश हत्या के मामले में पीड़िता के घर पहुंचे और गरीब परिवार को खाद्य सामग्री एवं सहायता राशि दी एवं दुखी परिवार को सांत्वना दी तथा पुलिस अधिकारियों से उक्त मामले में बातचीत कर शीघ्र खुलासा करने के लिए कहा जिससे दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले ।



 हाथरस पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल के निर्देशन में सासनी कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना ने मय फोर्स के सासनी के स्टेट बैंक के पास संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की की चेकिंग।जिसमे पुलिस ने 10 वाहनों के चालान काट ₹15500जुर्माना वसूला।इसी के साथ वाहन सवारों को हिदायत दी,की गाड़ी पर ट्रिपल सवारी ना बैठाकर चलें एवं बाइक पर चलते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। चेकिंग के दौरान एसआई विपिन कुमार यादव, एसआई शांति शरण यादव आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 हाथरस / सिकंदराराऊ -– पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह जी के निधन पर गांव पोपपुर में श्रद्धाजंलि सभा की जिसमे मुख्य वक्ता क्रष्णा यादव हिन्दू वादी नेता ने दुख प्रगट करते हुए कहा शरीर नाशवान है लेकिन बाबू जी अमर है 

श्रद्धाजंलि सभा मे गगन भेदी नारे लगाऐ जब तक सूरज चाँद रहेगा तब तक बाबू जी को तक हिदुस्तानि याद करेगे ।प्रमुख रूप से , देवेंद्र राणा, ललित, विनोद लोधी, हरि सिंह, बाबूराम, सूरज पाल सिंह, मोहर सिंह, नक्से लाल, शंकर लाल, महेंद्र सिंह, नेम सिंह, हरिपाल सिंह, शेर सिंह, भीकम सिंह,सनी लोधी, मुकेश लोधी, पुष्पेंद्र, शिशुपाल, रामवीर, रोबिन, ओमकार लोधी, राजेश लोधी, गगन लोधी, गगन यादव, राजेन्द्र लोधी , सुमित लोधी, अमन गुप्ता, योगेश, आदि मौजूद रहे। रिपोर्ट सुशील पुढीर


 मैन्डू से कल रात से लापता 10 वर्षीय मासूम बच्ची का शव नहर में मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए



आपको बता दें हाथरस जंक्शन थाना क्षेत्र के कस्बा मैन्डू के मोहल्ला सुभाष नगर के तेजपाल की 10 वर्षीय बेटी मुस्कान कल रात 10:00 बजे के करीब अपने पिता के पास दूसरी चारपाई पर भाई के साथ सो रही थी आज सुबह 5 बजे के लगभग जब पिता और परिजन सोकर जागे तो मुस्कान बिस्तर पर से लापता थी यह देख परिजनों में हड़कंप मच गया और उन्होंने मुस्कान की तलाश शुरू कर दी, परिजन मुस्कान को तलाश कर ही रहे थे कि किसी के द्वारा आकर सूजिया नहर में एक 10 वर्षीय बच्ची का शव पड़े होने की सूचना दी गई सूचना पर तत्काल परिजन सूजिया नहर पर पहुंचे तो सब मुस्कान का निकला यह देख परिजनों में हाहाकार मच गया वहीं सूचना पर पहुंची हाथरस जंक्शन पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है वहीं परिजनों के द्वारा अज्ञात के खिलाफ हत्या की आशंका जताई गई है पुलिस भी हत्या और दुर्घटना को लेकर मामले की जांच में जुट गई है।


 वाइट सीओ सिकंदराराऊ

 

हाथरस / सिकंदराराऊ में स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा बताया गया कि वामपंथी लोगों द्वारा हर रोज जातिवाद का जहर देश में फैलाने के जो षड्यंत्र रचे जाते हैं उनका राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने हमेशा से विरोध किया है और संघ ने हिन्दू समाज को हमेशा यही संदेश दिया है कि जाति भले अलग हों पर धर्म तो एक है , इसलिए उसके नाते हम सब मिलजुलकर रहें।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इसी संदेश को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सिकंदराराऊ के कार्यकर्ताओं द्वारा रक्षाबंधन का त्यौहार नगर की बाल्मीकि बस्ती में मनाया गया, जिसमें वहां उपस्थित माता बहनों से सभी कार्यकर्ताओं ने राखी बंधवाई । इस अवसर पर मनोज वार्ष्णेय, निशान्त पाराशर, अंकुश माहेश्वरी, नीरज अग्रवाल, संदीप बाल्मीकि, रामप्रताप चौहान, पारस गुप्ता, अखिल वार्ष्णेय, अमन उपाध्याय,  गोविन्द सिंह, धर्मेन्द्र नागर आदि लोग उपस्थित रहे ।रिपोर्ट --- सुशील पुंढीर


 सासनी के गांव ऊतरा के निकट एक ई–रिक्शा में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दंपत्ति हुए घायल,जिला अस्पताल रेफर

आपको बता दें कि रविवार की देर शाम फिरोजाबाद निवासी गंगाराम पुत्र मूलचंद अपनी पत्नी भागवती के साथ सासनी से ई–रिक्शा में सवार होकर अपनी ससुराल सासनी के गांव सिरावलि जा रहे थे। जैसे ही दंपति ई-रिक्शा द्वार गांव ऊतरा के निकट पहुंचे तो ई–रिक्शा में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दंपति रोड पर गिरकर घायल हो गए। और ई–रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गए। मौके पर ग्रामीणों एवं राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। और घायल दंपत्ति को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए। जहां पर चिकित्सकों ने दोनों घायल दंपत्ति का उपचार करने के बाद गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 सासनी के गांव भोजगढ़ी के निकट अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, साइकिल सवार घायल,अलीगढ़ रेफर 


अपको बता दें की रविवार की देर शाम सासनी के गांव भोजगढ़ी निवासी लालाराम पुत्र राधाश्याम अपनी साइकिल से सासनी से अपने गांव जा रहा था।जैसे ही लालाराम अपनी साइकिल से रोड पर वनी गंदे नाले की पुलिया के निकट पहुंचा तो उसकी साइकिल में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से साइकिल सवार रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। घटना को देख घटनास्थल पर ग्रामीण एवं राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। और घायल लालाराम को आनन-फानन में उपचार के लिए सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए। जहां पर चिकित्सकों ने घायल लालाराम का प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत को देखते हुए अलीगढ़ मेडिकल रेफर कर दिया।


  हम आपको बता दें कि हसायन थाना के क्षेत्र ग्राम सुसामई युवती जब अपने खेत पर चारा लेने गई तो ग्राम के ही दो युवक  शान मोहम्मद और जान मोहम्मद  ने की छेड़खानी की युवती ने जब शोर शराबा किया वही गांव के दो लोगो ने जब आवाज सुनी तो मौके पर पहुंचे उनको देखकर दोनो युवक भाग गए और जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। ग्राम सुसामई की युवती की उम्र 16 वर्ष जिसका पिता विकलांग है हसायन कोतवाली पुलिस ने की कानूनी कार्यवाही।

*युवती की बाईट*


*रिपोर्ट* 

*यतेन्द्र प्रताप*(शिवम जादौन)


 अपको बता दे की रविवार की देर शाम करीब 9 बजे सासनी के गांव द्वारकापुर निवासी अभिषेक पुत्र महेंद्र सिंह बाइक द्वार अपने गांव से सासनी अपने रिश्तेदारों को लेने के लिए आ रहा था। जैसे अभिषेक अपनी बाइक द्वारा गांव समामई के गंदे नाले के निकट पहुंचा तो सासनी से अलीगढ़ की ओर जा रही एक कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दिया। टक्कर लगने के कारण बाइक सवार अभिषेक रोड किनारे गिर गया। जिससे वहा गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी बाइक की क्षतिग्रस्त हो गई। घटना को देख घटनास्थल पर ग्रामीण एवं राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलने पर घायल के परिजन भी मौके पर आ गए और गंभीर रूप से घायल अभिषेक को आनन-फानन में उपचार के लिए सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए। जहां पर चिकित्सकों ने अभिषेक का प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत को देखते हुए अलीगढ़ मेडिकल रेफर कर दिया।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 हाथरस जक्शन क्षेत्र के गांव  मिरगामई के युवक का मैन्डू रेलवे स्टेशन के सामने  पेड़ पर लटका मिला शव परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप पुलिस मौके पर जांच में जुटी 



आपको बतादें की जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के गांव मिरगा मई का युवक अरविंद कुमार पुत्र डोरीलाल आज सुबह 6:30 बजे से घर से किसी काम की कहकर हाथरस जक्शन के लिए निकला था लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटा जब त्योहार पर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं लगा आज दोपहर को कस्बा मैन्डू रेलवे स्टेशन के सामने खेतो मे नीम के पेड़ पर उसका शव लटका मिला है वहीं जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो परिजन मौके पर पहुंचे और उन में कोहराम मच गया है वही सूचना पर पहुंची हाथरस जंक्शन पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है वहीं परिजनों के द्वारा युवक की हत्या कर शव लटकाए जाने का कुछ लोगों पर आरोप लगाया जा रहा है


वाइट सत्यप्रकाश भाई


 अपको बता दे की दिनांक 8 दिसंबर 2020 को अरविंद एवं उसकी पत्नी प्रीती की अचानक मौत हो गई। जिनके चार बच्चे हैं। दंपत्ति की मौत के बाद चारों बच्चों के सिर से मां बाप का साया छीन गया। जिनका पालन पोषण बच्चों के दादा कालीचरण कर रहे हैं। आज रविवार को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर हाथरस पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बच्चों के गांव जाकर 6 बर्सिया बिटिया वैष्णवी से अपनी कलाई पर राखी बंधवा कर उपहार स्वरूप बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 अपको बता दें की कोविड-19 के संक्रमण को लेकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी डीके शोभा द्वारा रविवार को रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर कोतवाली में एसएचओ गौरव सक्सैना हैडकांस्टेबिल दिनेश यादव तथा अन्य सभी पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर बडे ही उल्लास के रक्षाबंधन के पावन पर्व को मनाया।

डीके शोभा बहन ने राखी का अध्यात्मक रहस्य बताते हुए कहा कि रक्षा बंधन का अर्थ है आत्मा की सर्वांगीण रक्षा। तन, मन, धन, जन, चरित्र, धर्म, मान व पद आदि के लिए परम पिता परमात्मा शिव की ओर से बांधा गया बंधन। यह मर्यादा का बंधन है सद्गुणों का बंधन है। इसलिए मस्तक पर तिलक लगाया जाता है। जो संदेश देता है कि मिट्टी की देह को नहीं देख मस्तक पर जगमगाती आत्मा मणि को देखो। मुख मीठा कराने की पीछे भाव है कि हर एक आत्मा भाई के प्रति सुकून देने वाले मीठे वचन बोलो। अंदर की बुराइयों को पिता परमात्मा को अर्पित कर देना ही इस त्योहार का सच्चा उपहार है। 

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 सासनी में कुशवाहा समाज द्वारा प्रभु श्री राम के पुत्र श्री लव–कुश जी की जयन्ती पर श्री कुश महाराज वंश के कुशवाहा समाज द्वारा श्री लव-कुश जन्मोत्सव का आयोजन किया गया।इस मौके पर युवा कुशवाहा क्षत्रिय समाज सासनी द्वारा हवन यज्ञ कर महाराज लव–कुश का जन्मोत्सव मनाया। बता दें कि कुशवाहा समाज का वंश प्रभु श्री राम के पुत्र श्री कुश महाराज के वंश से ही चला आ रहा है। 22 अगस्त दिन रविवार को पूरे देश प्रदेश में कुशवाहा समाज द्वारा श्री लव-कुश जन्मोत्सव का आयोजन घर-घर किया जा रहा है।जिसे कुशवाह समाज बड़ी धूमधाम से मना रहा है। 

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 सासनी: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार भाई–बहन हुए घायल



सासनी के गांव समामई के गंदे नाले के निकट एक बाइक सवार भाई–बहन को अज्ञात वाहन ने टक्कर मर दी। जिससे बाइक सवार दोनों भाई बहन रोड पर गिर कर घायल हो गए। जिनको राहगीरों ने उपचार के लिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।

बता दें की शुक्रवार की देर शाम बाइक सवार प्रवीन पुत्र महेशपल सिंह निवासी गांव शोनोट थाना मडराक अपनी बहन रजनी पत्नी कैलाश निवासी टुंडला को से लेकर अपने गांव जा रहा था। जैसे ही बाइक सवार प्रवीण गांव समामई के गंदे नाले के निकट पहुंचा तो उसकी बाइक में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक पर सवार प्रवीण व उसकी बहन रजनी दोनों रोड पर गिरकर घायल हो गए। घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। राहगीरों ने 108 एंबुलेंस को दी सूचना। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस राहगीरों की मदद से घायल दोनों भाई बहन को उपचार के लिए सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई। जहां पर चिकित्सकों ने घायल दोनों भाई बहन का उपचार करने के बाद प्रवीण की गंभीर हालत को देखते हुए अलीगढ़ मेडिकल रेफर कर दिया।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 ★बन्दूक के बल पर सत्ता कब्जाने वाले तालिबान का समर्थन आतंकवाद का समर्थन- विवेकशील


★कर्मयोग सेवा संघ ने तालिबान समर्थकों का पुतला दहन कर किया विरोध


👇🏻


सिकन्दराराऊ/ हाथरस। अफगानिस्तान पर तालिबान द्वारा कब्जा कर लेने के बाद से राष्ट्रद्रोही शक्तियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। कुछ लोग ऐसी त्रासदी के अवसर को राजनीतिक रूप से उपयोग करना चाहते हैं और साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसी देशद्रोही शक्तियों को समझ लेना चाहिए कि आज का भारत अफगानिस्तान नहीं है। हम एक शक्ति सम्पन्न देश हैं जिसका तालिबान जैसे आतंकी संगठन कुछ नहीं बिगाड़ सकते। उक्त बातें तालिबान समर्थक शक्तियों का पन्त चौराहे पर पुतला दहन के दौरान कर्मयोग सेवा संघ के अध्यक्ष विवेकशील राघव ने कहीं। 



राघव ने कहा कि बन्दूक के बल पर सत्ता पर कब्जा कर लेने भर से तालिबान को राजनीतिक स्वीकृति प्रदान नहीं की जानी चाहिए। पूरे विश्व को ऐसी अराजक शक्ति का मुकाबला करना चाहिए। साथ ही हम भारत सरकार से अपील करते हैं कि तालिबान के प्रत्यक्ष या परोक्ष समर्थन कर रहे देशद्रोहियों पर दृष्टि रखकर इन्हें दण्डित किया जाय जिससे ऐसे तत्व देश का माहौल खराब करने का दुस्साहस न कर सकें। हम समाज से अपील करते हैं कि राष्ट्रीय एकता पर प्रहार करने वाली किसी भी शक्ति का खुलकर सामना करें। यह विषय राजनीति का नहीं अपितु राष्ट्रीय सुरक्षा का है।


इस अवसर पर प्रमुख रूप से मनोज वार्ष्णेय, दिनेश यदुवंशी, प्रशांत विक्रम शाह, नगर अध्यक्ष शोभित गर्ग, राजू यादव, उमेश शर्मा, विनय पचौरी, अजय वर्मा, ओमवीर यादव, सन्तोष यादव, शिवम ठाकुर आदि उपस्थित रहे। रिपोर्ट -- सुशील कुमार


   आपको बता दें कि कोतवाली हाथरस जक्शन क्षेत्र के गांव छौंक में नेत्रपाल सिंह पुत्र चंदन सिंह की पत्नी लक्ष्मी देवी कुशवाह स्वयं सहायता समूह की सदस्य है घर परिवार के लोग बाहर सो रहे थे  बृहस्पतिवार की रात  अचानक कमरे में रखा सामान बिजली के शार्ट सर्किट की वजह से घर मे रखा सामान जलकर खाक हो गया  मोटरसाइकिल एवं साइकिल 6000रुपये  परिवार के कपड़े चारपाई मशीन होम थिएटर स्टेबलाइजर एवं किताबें जलकर खाक हो गए मेहनत मजदूरी करके परिवार का पेट पालन किया जा रहा था आज  आग लगने से उनका उपयोग आने वाला सामान जलकर खाक हो गया


 आपको बतादें की हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के गांव पवलोई में बीती रात चोरों ने भारी आतंक मचाया है, गांव के पास स्थित  आधा दर्जन से अधिक नलकूपों से बिजली के उपकरणों से केबिल स्टार्टर की कॉपर इत्यादि चोरी कर ले गए, सुबह जब किसान अपने अपने खेतों पर पहुंचे तब उन्हें नलकूपों से हुई चोरी की जानकारी हुई,जिससे गॉव में हड़कंप मच गया और ग्रामीणो की भीड़ मौके पर जुट गई, वही ग्रामीणों ने नलकूपो से हुई चोरी की सूचना इलाका पुलिस को दी, चोरी की सूचना पर पहुंची जंक्शन पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है,वही किसानों ने चोरी गए उपकरणों की लगभग कीमत डेढ़ लाख रुपये बताई है, वही ग्रामीणों के द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ 8 नलकूपों से हुई चोरी की लिखित तहरीर जंक्शन पुलिस को दे दी है, एक साथ इतने नलकूपो में हुई चोरी पुलिस की देर रात की गश्त पर भी सवालिया निशान लगाती है।


 गुरूवार को आगामी त्यौहार रक्षाबंधन एवं जन्माष्टमी को देखते हुए खाद्य विभाग की टीम द्वारा मिष्ठानों की दुकानों पर छापामार कार्रवाई कर नमूने लिए जा रहे हैं। इसी क्रम में सासनी उपजिलाधिकारी विजय शर्मा व मुख्य खाद्य अधिकारी हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में सासनी की विभिन्न मिष्ठानों की दुकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए मिठाइयों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए। वहीं छापामार कार्रवाई करते हुए मुख्य खाद्य अधिकारी हरेंद्र सिंह ने कहा की छापामार कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य यह हे की आने वाले त्योहारों पर जनमानस को शुद्ध मिठाईयां मिल सके। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीएन कटिहार,राकेश कुमार, केएल वर्मा,सुरेश कुमार,अरविन्द कुमार, व आदि खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 सासनी के विद्यापीठ इंटर कालेज का जेडी ने किया  निरीक्षण

सासनी विद्यापीठ इंटर कॉलेज सासनी में जेडी जितेंद्र मलिक ने कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को कोविड-19 गाइड लाइन्स के बारे में जानकारी दी और शिक्षक शि़ि़क्षकाओं को कोविड के दौरान बंद रहे विद्यालयों के कारण बच्चों पढाई प्रभावित होने के कारण बच्चों को उचित शिक्षा देने के निर्देश दिए।

मंगलवार केा निरीक्षण के दौरान जेडी ने विद्यालय में कक्षाओं के रख रखाव जैसे सीटिंग प्लान या कक्षाओं की साफ सफाई का निरीक्षण किया। वहीं उन्होंने अभिलेखों को भी देखा। जिसमें उन्होंने समयानुसार अभिलेखों केा पूरा करने हेतु लिपिक को दिशा दिर्नेश दिए।  वहीं उन्होंने विद्यालय में शिक्षार्थ आने वाले विद्यार्थियों के लिए कोवडि गाइड लाइंस का पूरा ख्याल रखने बात कही। उन्होंने छात्रों की दूरी और फेसमास्क, का भी निरीक्षण किया। बिना फेसमास्क के आने वाले विद्यार्थियों को दूसरे दिन फेसमास्क प्रयोग करने तथा सैनिटाइजर आदि के साथ विद्यालय आने को कहा। इस दौरान डॉ लोकेश शर्मा, प्रधानाचार्य डॉ राजीव अग्रवाल स्टाफ तथा विद्यालय में 34 छात्र छात्रायें मौजूद थे।


 सासनी के गांव बरसे के पास बाइक और साइकिल की टक्कर में दो युवक घायल जिला अस्पताल में भर्ती




आपको बता दें सोमवार की देर शाम सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव बरसे के पास तेज रफ्तार बाइक सवार ने साइकिल में मारी टक्कर टक्कर लगने से साइकिल सवार बॉबी पुत्र रामेश्वर निवासी बरसे व बाइक सवार प्रदीप कुमार पुत्र जगन्नाथ निवासी चमरोला जिला आगरा घायल हो गए। दोनों घायलों को ग्रामीण व परिजनों की मदद से लाया गया हाथरस से जिला अस्पताल जहां पर दोनों घायलों का चिकित्सकों ने किया उपचार।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 सासनी के गांव किशनगढ़ी निवासी एक युवक को मां की मृत्यु पर मिली बारह घंटे की पैरोल, पुलिस की देखरेख में किया दाह संस्कार


अपको बता दे की सासनी के गांव बिजाहरी के माजरा किशनगढ़ी निवासी बुजुर्ग महिला भाग्यवती पत्नी स्वर्गीय कमल सिंह का स्ववास हो गया।जिनके तीन पुत्र थे। जोकि वर्ष 2005 में जमीन बंटवारे के झगड़े में हुई हत्या के मामले में अलीगढ़ जेल में सजा काट रहे हैं।15 अगस्त के अवसर पर हाथरस जिलाधिकारी रमेश रंजन के आदेश पर बड़े पुत्र राजेंद्र को बारह घंटे की पैरोल पर पुलिस की देखरेख में भेजा गया। जिसने समय रहते पुलिस की देखरेख में अपनी मां का दाह संस्कार किया।


 सासनी के गांव जरैया गदाखेड़ा में समय से राशन न मिलने पर ग्रामीणों ने डीएसओ को सौंपा ज्ञापन

हाथरस: सासनी के गांव जरैया गदाखेड़ा के ग्रामीणों को समय से राशन नही मिल रहा, खाद्य पूर्ति अधिकारी को दिया ज्ञापन

अपको बता दे की गांव जरैया गदाखेडा के ग्रामीणों में राशन डीलर के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है।जिसको लेकर ग्रामीणों ने राशन डीलर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर में जाकर खाद्य पूर्ति अधिकारी सीमा रानी को ज्ञापन सौंपा।मंगलवार को ज्ञापन देते हुए में ग्रामीणों का कहना है कि राशन डीलर समय पर राशन नहीं बांटता है।इसके अलावा राशन डीलर द्वारा कम माप से राशन दिया जाता है। ग्रामीणों ने ज्ञापन में कहा है कि अगस्त माह का राशन अभी तक नहीं बांटा गया है। वहीं खाद्य पूर्ति अधिकारी  से नया राशन की नियुक्त करने की भी करी।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 स्वतंत्रता दिवस की 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव मनाया गया


हाथरस हसायन हम आपको बता दें कि जगह जगह पर ध्वजारोहण किया गया।हसायन ब्लॉक कार्यालय परिसर में ब्लॉक प्रमुख धर्मेन्द्र पाल सिंह द्वारा, व नगर पंचायत परिसर में वेद वती माहौर द्वारा ध्वजारोहण किया गया। सभी स्कूल कॉलेजों में ध्वजारोहण हर्षोउल्लास के साथ किया गया।।  ध्वजारोहण के बाद राष्ट्र गान गा कर शहीद स्मारक पर पुष्प चढा कर अमर शहीदों को भी नमन किया गया।। सभी ने मिलकर जश्न ए आजादी स्वतंत्रता अमृत महोत्सव बनाया।।

 "अनेकता में एकता ही हमारी शान है इसलिए हमारा भारत महान है।"

*स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*


*रिपोर्ट ~ यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 सासनी कोतवाली परिसर में सादगी के साथ मनाया गया 75 वा स्वतंत्र दिवस,किया ध्वजारोहण


आपको बता दें की 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सासनी कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना ने मय पुलिस फोर्स के साथ 75 वें स्वतंत्रता दिवस को ध्वजारोहण कर मनाया। ध्वजारोहण करने के साथ ही राष्ट्रगान का गायन हुआ।इस अवसर पर एसएचओ गौरव सक्सेना ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आजादी को बनाए रखने के लिये हम सब जिम्मेदार नागरिक बनें और निरंतर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर रहकर आपसी सौहार्द, प्रेम व भाईचारे के साथ रहें। अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन अच्छे ढंग से करें।वहीं इसी के साथ साथ सभी सरकारी भवनों पर भी प्रातः आठ बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 सासनी के गांव छोड़ा गढ़ऊआ के युवक ने खाया जहरीला पदार्थ गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर


आपको बता दें शनिवार की देर रात्रि सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव छोड़ा गढ़ऊआ मैं अपनी बहन के यहां रह रहे रोहित पुत्र महादेव सिंह ने संदिग्ध परिस्थिति में खाया जहरीला पदार्थ। जिससे रोहित की हालत बिगड़ गई।रोहित के परिजन आनन-फानन में लेकर आए सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र। जहां पर डॉक्टरों ने रोहित का उपचार करने के बाद गंभीर हालत देखते हुए किया अलीगढ़ मेडिकल के लिए रेफर

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 सासनी: मामूली बात को लेकर हुई मारपीट में 5 लोग घायल,एक रेफर



सासनी के गांव फिरोजपुर में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में 5 लोग संजय पुत्र हुबलाल,लालाराम पुत्र चिरंजीलाल,राजेश पुत्र चिरंजीलाल,हुबलाल पुत्र चिरंजीलाल, रघुवीर पुत्र हुबलाल, घायल हो गए। घायलों ने थाने में दी तहरीर। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पांचों घायलों को उपचार के लिया सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां पर चिकित्सकों ने पांचों घायलों का उपचार करने के बाद एक घायल लालाराम पुत्र चिरंजीलाल को गंभीर हालत होने के कारण अलीगढ़ किया रेफर। वहीं पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुटी।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 अपको बता दें कि शनिवार की देर रात सूरज पुत्र श्रीनिवास निवासी गांव जरायिया जो कि अपने मित्र को छोड़ने के लिए उसके गांव गया हुआ था। वही लौटते वक्त जैसे ही सूरज गांव लोहर्रा के निकट अपनी बाइक द्वारा पहुंचा तो उसकी बाइक अनियंत्रित होकर रोड साइड जा गिरी। जिससे बाइक सवार सूरज रोड पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने आनन-फानन में सूरज को उपचार के लिए सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां पर चिकित्सकों ने सूरज का प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत होने के कारण अलीगढ़ मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 बसपा का प्रबुद्ध सम्मेलन हुआ आयोजित


सासनी कोतवाली चौराहा स्थित राधे गार्डन में बहुजन समाज पार्टी का प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद व बसपा के राष्ट्रीय महा सचिव सतीश चंद्र मिश्र ने भाग लिया। बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गदा, चित्र व फूलमालाओं से स्वागत किया। मंच सँभालते ही सतीश मिश्र सपा, और भाजपा पर बर्ष पड़े, और ब्राह्मण समाज और दलित समाज के साथ मिल कर दो हजार 22 में बसपा की सरकार बनाने की अपील की।

बता दें की प्रबुद्ध सम्मेलन में मुख्य अतिथि सतीश मिश्र ने मंच से ब्राह्मण समाज के साथ भाजपा द्वारा किये जा रहे अत्याचार से परेशान प्रबुद्ध समाज को दलित समाज के साथ मिल कर बसपा की सरकार बनाने की अपील की, सतीश मिश्र ने भाजपा सांसद हरिद्वार दुबे के ब्राह्मण समाज को अपने साथ लगे रहने के आपत्ति जनक व्यान का हवाला दिया साथ ही विकास दुबे के साथ नीरज आदि के लगातार किये जा रहे इनकाउंटर की बात कह इसे ब्राह्मण विरोधी सरकार करार दिया, वहीं राम मंदिर के नाम पर भाजपा को पार्टी के लिए पैसा एकत्र करने की बात कही। समाजवादी पार्टी और भाजपा दोनों को ब्राह्मण विरोधी सरकार घोषित किया। रोजगार के नाम पर युवाओं मूर्ख ही नही बनाया तमाम सरकारी नौकरी को प्राइवेट लिमिटेड में बेचने का काम किया है। मंच साझा करने के बाद बीबीसीएन न्यूज से बात करते हुए उन्होंने बताया कि ब्राह्मण बहुत परेशान है। उन पढ़े लिखे लोगों को सही दिशा दिखाने के लिए हम ये सम्मेलन कर रहे है।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 *पूर्व ब्लाक प्रमुख श्वेता सिंह ने वीडियो वायरल को देखकर भाजपा नेता के खिलाफ थाने में दी  तहरीर*


*हाथरस* 

       हसायन हम आपको बता दें  कि  पूर्व ब्लाक प्रमुख श्वेता सिंह का कहना है कि  तेजवीर सिंह सिसोदिया द्वारा मुझे भरी सभा में खरीदने व बेचने की बात कही गई है मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि मुझे किस मंडी में खरीदा व बेचा गया है महिलाएं वस्तु है जो उन्हें खरीदा जा सकता है मुझे मालूम है मैं नारी सम्मान की लड़ाई लडूंगी तो मेरे पति को पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान जेल भिजवा सकते हैं इलेक्शन पर हम पर झूठे मुकदमे दर्ज कराये हमारा सामाजिक आर्थिक मानसिक शोषण किया गया

महिलाओं के  सम्मान में अराजक तत्व को जेल नहीं भेजा गया तो  जरूरत पड़ने पर मैं आमरण अनशन करूंगी




*रिपोर्ट  -- यतेंद्र प्रताप शिवम जादौन*


 सासनी कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग जगह झगड़ा कर रहे नौ अभियुक्तों को शांति भंग में पाबंद कर उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय पेश किया


सासनी कोतवाली पुलिस ने एसपी विनीत जैसवाल के आदेशानुसार चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत नौ लेागों को आपसी कहासुनी को लेकर झगडा करने पर शंतिभंग के अरोप में पाबंद किया है।

  एसएचओ गौरव सक्सैना के अनुसार गश्त के दौरान उन्हें अलग-अलग जगहों पर आपसी कहासुनी को लेकर झगडा करने की सूचना मिली। जिसे लेकर उन्होंने पुलिस भेजकर झगडा कर रहे कमल पुत्र सुलेमान निवासी गांव गोहाना, सोनू खान पुत्र रईस खान, आरिफ पुत्र रहीम, रहीम पुत्र हामिद खान, निवासी गण गोहाना, सनी पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी ग्राम सठिया, महावीर पुत्र गजाधर सिंह निवासी ग्राम राधनीय, दीपेश पुत्र राधेश्याम, टिंकू और टिंका पुत्र कैलाशी, कालीचरण पुत्र गेंदालाल निवासी ग्राम तिलौटी को शांतिभंग का अभियोग पंजीकृत करते हुए उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में पेश किया है।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 सासनी कोतवाली में एसडीएम की अध्यक्षता में चौदह वाहनों की हुई नीलामी


सासनी कोतवाली परिसर में एसडीएम विजय शर्मा की अध्यक्षता में कोतवाली में खडे लावारिस और कंडम वाहनों की नीलामी की गई। जिसमें अलीगढ के कबाडी ने पूरा सामान 1.5 लाख में खरीदकर बोली को अंतिम रूप दिया।

बता दें कि एसडीएम विजय शर्मा द्वारा करीब चार दिन पूर्व उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार नीलामी की घोषणा की थी। जिसे लेकर अलीगढ और सासनी के 26 लोगों ने नीलामी के लिए अपने नामांकन जमा किए। नीलामी की बोली 1लाख 2 हजार से शुरू हुई, जिसमें अलीगढ के सम्राट ट्रेडर्स के मालिक सलीम ने 1 लाख 50हजार पर जाकर बोली को अंतिम रूप दिया। एसडीएम ने बोली के आधार पर सलीम के नाम सभी चैदह वाहनों पर अपने हस्ताक्षर कर दिए। इस दौरान एसएचओ गौरव सक्सैना, एचसीपी लायक सिंह, इंद्रपाल सिंह, एसआई विपिन यादव, आदि मौजूद थे।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 पुन्नैर में नवनिर्वाचित गौसंरक्षण केन्द्र का मंडल आयुक्त अलीगढ़ ने गायों का पूजन करके की शुरुआत


आपको बतादें की आयुक्त महोदय अलीगढ मंडल गौरव दयाल ने जिलाधिकारी रमेश रंजन के साथ तहसील हाथरस के ग्राम नगला पुन्नैर में लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित वृहद गौसंरक्षण केन्द्र का शुभारम्भ किया। आयुक्त महोदय ने गायों का तिलक लगाकर पूजन किया तथा उनको गुड खिलाया एवं माल्यार्पण किया।अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग ने बताया कि वर्तमान में गौशाला में 29 निराश्रित पशु है। उन्होने बताया कि गौशाला निर्माण की लागत 120 लाख रूपये है जिसका निमार्ण कार्य दिनंक 19.10.2019 को प्रारम्भ किया गया था,अभी गौशाला में खरंजा सोलर लाइट आदि का कार्य बाकी है जिसे जल्दी पूर्ण कर लिया जाएगा।


 देवी नगर में सड़क पर जलभराव और गंदगी को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन लगाये प्रधान पर गंभीर आरोप 

आपको बता दें हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवी नगर में नाले नालियों की सफाई ना होने कारण गांव में सड़क पर जलभराव की समस्या है वही साफ सफाई नियमित ना होने कारण गंदगी की भरमार है जिससे आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा आज ग्राम प्रधान के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया और जलाव भराव की समस्या से निजात की माँग की,वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि जब प्रधान से साफ-सफाई और जल भराव की समस्या से निजात पाने के लिए कहा गया तो ग्राम प्रधान के द्वारा कहा गया कि आप लोगों को हमने वोट डलवाने के लिए पैसे दिए थे उन पैसों को हमें वापस कर दो हम साथ सफाई करा देंगे वहीं जब ग्राम प्रधान प्रतिभा सिह से आरोपों की जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि सभी जगह सफाई करायी जारही है अभी विकास कार्य चालू नही हुए है जैसे ही कार्य चालू होगे सभी जगह कराये जायेंगे

वाइट प्रतिभा सिह ग्राम प्रधान 

वाइट पूर्व प्रधान हरिप्रसाद 
वाइट ग्रामीण


 सासनी:एसडीएम ने कलमी सोडा की फैक्ट्री को किया सीज


सासनी में अवैध रूप से चलाई जा रही कलमी सोडा बनाने की फैक्टरी पर उप जिला अधिकारी ने छापामार कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री को किया सीज।

सासनी के नानऊ रोड किला तिराहा स्थित कैलाश ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के नाम से संचालित कलमी सोडा बनाने की फैक्टरी पर उप जिला अधिकारी ने शिकायत के आधार पर छापामार कार्रवाई कर फैक्ट्री को सीज किया। वहीं फैक्ट्री में मौके पर कच्चे माल के रूप में पोटेशियम नाइट्रेट सोडा ऐश एवं पानी का उपयोग कर फैक्ट्री में स्थित भट्टियों में गर्म कर पक्का पोटेशियम का उत्पादन होता हुआ पाया गया। फैक्ट्री में पांच भट्टी लगी हुई है।जिसमें से दो भट्टी सुचारू रूप से चालू पाई गई। संचालित दोनों भट्ठियों पर मानक के अनुरूप चिमनी नहीं पाई गई। मौके पर फैक्ट्री संचालन से संबंधित कोई भी लाइसेंस अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया गया। जिससे यह पता चला कि फैक्ट्री का अवैध रूप से संचालन किया जा रहा है। वही फैक्ट्री के संचालन से आसपास के वातावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। शिकायत के आधार पर जब मौके पर जाकर उप जिला अधिकारी विजय शर्मा ने देखा तो शिकायत सही पाई गई। जिसके आधार पर फैक्ट्री को सीज कर दिया गया। वहीं फैक्ट्री मालिक को कहा कि अग्रिम आदेश तक फैक्ट्री को ना खोला जाए।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 जलेसर रोड की जर्जर हालत का सांसद प्रतिनिधि ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण 


आपको बतादें की हाथरस जंक्शन से जलेसर रोड के लिए जाने वाला रोड वर्षों से काफी जर्जर हालत में है जिस पर गहरे गड्ढे हो गए हैं जबकि इस रोड पर 5 दर्जन से अधिक गांव जुड़े हुए हैं जहां से सैकड़ों की संख्या में वाहन प्रतिदिन गुजरते हैं जलेसर को हाथरस जिले के सासनी और इगलास को जोड़ने वाला यह एकमात्र रास्ता है इसके निर्माण की मांग वर्षो से ग्रामीणों के द्वारा लगातार की जा रही है वही पिछले कई दिनों से लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है और जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया गया है ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए आज सांसद प्रतिनिधि राजेश कुमार सिंह उर्फ गुड्डू के द्वारा पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ इस रोड का निरीक्षण किया गया और ग्रामीणों को जल्द ही इसके निर्माण का भरोसा दिलाया गया है


 सासनी: पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान,काटे चालान


सासनी कोतवाली पुलिस ने कोतवाली चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की कि चेकिंग। जिसमें पुलिस ने 13 वाहन सवारो के चालान काट वसूले ₹36000 शमन शुल्क। वहीं वाहन सवार चालक को हिदायत दी। हाथरस पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल के निर्देशन में सासनी कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना ने मय फोर्स के सासनी के कोतवाली चौराहा के पास संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की की चेकिंग। जिसमें बगैर हेलमेट, ट्रिपल सवारी के चल रहे वाहन सवारों के काटे चालान। इसी के साथ वाहन सवारों को हिदायत दी,की गाड़ी पर ट्रिपल सवारी ना बैठाकर चलें एवं बाइक पर चलते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। चेकिंग के दौरान कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना,एसआई विपिन कुमार यादव, एसआई हरीश कुमार राजपूत, एसआई शमीम अहमद व आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 54 अवैध शराब क्वाटर सहित तीन गिरफ्तार


सासनी कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग जगहों से तीन युवकों को अवैध देशी शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

एसएचओ गौरव सक्सैना के अनुसार पुलिस कप्तान द्वारा चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण और अपराधी धडपकड अभियान के दौरान वह मय फोर्स के कस्बा में गश्त पर थे। तभी उन्हें अलग-अलग जगहों पर अवैध शराब तस्करी के रूप में लेजाकर अवैध रूप से अधिक मूल्य पर बेचने लेजाने की सूचना मिली। एसएचओ ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस भेजकर तीन युवकों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर उनकी जामा तलाशी में 54 क्वाटर देशी शराब के बरामद कर जेल भेजा है। पुलिस ने ममौता कलां से रणवीर सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी ग्राम मामौता कलां से 18 क्वाटर देशी अवैध शराब तथा रिंकू उर्फ हकला पुत्र गोपाल निवासी विष्णुपुरी कस्बा सासनी से 20 क्वाटर देशी शराब एवं जगदीश पुत्र पुरुषोत्तम निवासी ग्राम बांधनू से 16 क्वाटर देशी शराब बरामद की है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा है। इनको गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई विपिन यादव, एसआई हरीश कुमार राजपूत, एसआई ओमप्रकाश, है0का0  जितेंद्र सिंह, है0का0 देवेंद्र सिंह, का0 दिवेश, है0का0 योगेश, का0 पवन कुमार,, है0का0 कय्यूम खान, का0 उत्तम सिंह, का0ओमप्रकाश, का0 अमित कुमार आदि मौजूद थे।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 सासनी तहसील के पास तीन बाइकों की जोरदार भिड़ंत में 5 लोग घायल, दो गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर।

सासनी तहसील के पास तीन बाईकों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई।जिसमे 5 लोग राजेंद्र सिंह पुत्र फतेह सिंह निवासी सेवा नगला थाना सासनी, विनय कुमार पुत्र मोहर सिंह निवासी आलमपुर जिला बदायूं महेश निवासी चंदौसी, समीउद्दीन पुत्र समसुद्दीन, फराह पत्नी समीउद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर राहगीर एवं स्थानीयों की भीड़ लग गई।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचो घायलों को एकत्रित भीड़ की मदद से एंबुलेंस 108 के जरिए सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।जहां पर चिकित्सकों ने पांचों गंभीर रूप से घायलों का उपचार करने के बाद राजेंद्र व महेश की गंभीर हालत होने के कारण अलीगढ़ मेडिकल रेफर कर दिया। 

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 आपको बतादें की उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है। जो समस्त उत्तर प्रदेश में एक ही तारीख और एक ही समय को होती है। आज भी उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा नवोदय विद्यालयों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जा रही है जिसका हसायन ब्लाक के सीताराम सिंह इंटर कॉलेज गडोला, पुरदिल नगर, और सिकतरा में छात्र-छात्राओं का सेंटर पड़ा है। श्री सीताराम इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि यहां 444 बच्चों के द्वारा परीक्षा दी गई व सिकतरा में भी 444 बच्चों ने परीक्षा दी। भारी मात्रा में विध्यार्थी अनुपस्थिति रहे, परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग व प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है।


 बरमाना चौराहे पर आम आदमी पार्टी ने चलाया यूपी जोड़ो सदस्यता अभियान दिल्ली से आये विधायक रहे मौजूद


आपको आपको बतादें की हाथरस जंक्शन जलेसर रोड पर स्थित गांव बरमाना के चौराहे पर आज आम आदमी पार्टी के द्वारा यूपी जोड़ो सदस्यता अभियान के क्रम में आम आदमी पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया जिसमें दर्जनों लोगों के द्वारा आम आदमी की पार्टी की सदस्यता ग्रहण की गई वही दिल्ली से आये आप विधायक ने कहा आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश की लगभग सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी भाजपा सरकार से जनता त्रस्त हो चुकी है लोगों का रुझान आम आदमी पार्टी की तरफ बढ़ रहा है दिल्ली में जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के द्वारा सुविधाएं दी गई हैं वहीं सुविधाएं अगर आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में आई तो उत्तर प्रदेश के लोगों को मुहैया कराई जाएगी


वाइट चौधरी सुरेन्द्र कुमार विधायक


 कैलोरा से बरबाना जलेसर रोड के निर्मान को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन


आपको बता दें कि हाथरस जंक्शन से जलेसर रोड पर लगभग 17 किलोमीटर की सड़क बुरी तरीके से जर्जर हालत में है सड़क की दशा इतनी खराब है कि साइकिल सवार भी गुजरने से परेशान होते हैं जिसकी शिकायत क्षेत्र के लोगों ने सांसद और विधायक से कई बार की है लेकिन इस सड़क का निर्माण सालों से नहीं हो पा रहा है इस सड़क से लगभग 50 से 60 गांव जुड़े हैं और हर रोज हजारों वाहन जलेसर से सासनी अलीगढ़ आते जाते हैं इस रोड को लेकर लोगों में भारी आक्रोश पनप रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों ने भाजपा मुर्दाबाद सांसद मुर्दाबाद एवं विधायक मुर्दाबाद की जमकर नारेबाजी करते हुए सड़क पर प्रदर्शन किया हैं इनकी मांग है कि इस सड़क को जल्द से जल्द निर्माण कराया जाय  इस मौके पर राजकुमार प्रधान हिमांशु ठाकुर नौबत सिंह  प्रधान मयंक ठाकुर दीपक सिंह शंकरलाल हेमू सेंगर रवि ठाकुर गौरव ठाकुर नवनीत आदि दर्जनों लोग मौजूद थे


 सासनी: अज्ञात वाहन की टक्कर से एक वृद्ध मौत, परिजनों में मचा कोहराम



सासनी। आगरा अलीगढ राजमार्ग पर स्थित तहसील के निकट किसी काम से हाथरस जा रहे वृद्व को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वृद्व गम्भीर रुप से घायल हो गया। मौके पर राहगीरो की भीड जुट गई । सूचना पर पहुची पुलिस ने वृद्व को उपचार के लिए सीएचसी पर ले आए। जहा चिकित्सको ने वृद्व को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। 

       जानकारी के अनुसार गांव बिजाहरी के माजरा बिजलीघर बनगढ निवासी चन्द्रपाल पुत्र रामस्वरुप उम्र लगभग 62 वर्ष आगरा अलीगढ राजमार्ग पर स्थित तहसील के निकट हाथरस जाने के लिए सडक पार कर रहे थे। तभी अचानक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वृद्ध सडक पर गिर गया और गम्भीर रुप से घायल हो गया। मौके पर राहगीरो की भीड जमा हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस और एम्बूलेस भी घटनास्थल पर पहुच गई। गम्भीर रुप से घायल वृद्ध को सीएचसी पर लाए। वही चिकित्सको ने वृद्व को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर जब परिजनो को हुई तो मातम छा गया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 सासनी पुलिस ने आंशिक कोरोना कर्फ्यू का कराया पालन, करी अपील


सासनी कोतवाली पुलिस ने कस्बे में गस्त कर कराया आंशिक कोरोना कर्फ्यू का पालन,खुल रही दुकानों को कराया बंद। क्षेत्रवासियों से घर में रहने एवं मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रुप से ध्यान रखने की करी अपील।

आपको बता दें उत्तर प्रदेश सरकार द्वार शनिवार और रविवार को आंशिक कोरोना कर्फ्यू का आदेश दिया गया है। जिसमें साप्ताहिक बंदी रहती है,आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकान बंद रहती हैं। इसी के चलते हाथरस पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में सासनी कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना कस्बा इंचार्ज एसआई विपिन यादव ने मय फोर्स के बाजारों में गस्त कर खुल रही दुकानों को बंद कराया। वहीं इसी दौरान एसएचओ गौरव सक्सेना ने क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए कहा की मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रुप से ध्यान रखें एवं अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकले।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 सासनी: समाधान दिवस में दर्ज हुई 67 शिकायत,4 शिकायतों का मौके पर ही किया निस्तारण


सासनी तहसील परिसर के सभागार में जिलाधिकारी रमेश रंजन व पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयेाजन किया गया। जिसमें 67 शिकायतें दर्ज की गई। जिसमें मौके पर ही  चार शिकायतों का निस्तारण करा।

शनिवार को अयोजित समाधान दिवस में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने समाधान दिवस में संबधित विभागों के अफसरों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि समयवद्धता के भीतर समस्याओं को निबटा दें। समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी विजय शर्मा,सीओ सिटी रुचि गुप्ता, तहसीलदार ज्योत्सना सिंह, कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना,तथा विभागों से संबधित अफसर मौजूद थे।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 भिन्तर गांव से बकरा चोरी कर भाग रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले


आपको बता दें गांव भिन्तर में एक ग्रामीण योगेंद्र के घर के बाहर बकरा बंधा हुआ था। तभी दो युवक आए हो घर के बाहर बंधा हुआ बकरा खोलकर मोटरसाइकिल पर लेकर भागने लगी उनकी इस करतूत को ग्रामीणों ने देख लिया और दोनों युवकों का पीछा करने लगे जिन्हें कुछ ही दूर आगे महेवा गांव में आकर अन्य ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया। और मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले ग्रामीणों ने दोनों युवकों और बकरे को कर दिया है। वहीं पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

*बाईट-योगेंद्र पाल सिंह*

*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 आपको बता दें कि सासनी के शिक्षक कॉलोनी निवासी  उर्मिला पत्नी चंद्रपाल सिंह जोकि गांव तिलोठी के उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्यापिका हैं। जो विद्यालय का शिक्षण कार्य समाप्त कर अपने घर आ रही थी। जैसे ही वहा अपनी स्कूटी द्वारा कोतवाली चौराहा पर पहुंची तो एक ट्रक चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वहा रोड पर गिरकर घायल हो गई। घटना पर राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल अध्यापिका को उपचार के लिए आनन-फानन में सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां घायल अध्यापिका का चिकित्सकों ने किया उपचार।वहीं पुलिस ने ट्रक व ट्रक चालक को लिया हिरासत में।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट

 

सासनी तहसील के निकट दो बाईकों की टक्कर में एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल


आपको बता दें की सासनी तहसील के निकट एक अज्ञात बाइक सवार से एक वृद्ध केहेरि सिंह पुत्र हर्जन सिंह निवासी भीम नगरिया सासनी जोकी तहसील के निकट बाइक द्वारा रोड पार कर रहा था। तभी अचानक अज्ञात बाइक सवार की बाइक से वृद्ध की बाइक टक्कर गई।जिससे रोड पर गिरकर वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस घायल वृद्ध को उपचार के लिया सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई।जहां घायल वृद्ध का चिकित्सकों ने उपचार करने के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल किया रेफर।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को बांटा गया मुफ्त राशन


मैन्डू कस्बा के सरकारी राशन विक्रेताओं द्वारा शासन के आदेशानुसार अन्न महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रमोद मदनावत सदस्य जिलाकार्यकारणी समिति भाजपा ने फीता काटकर कर किया

     

आपको बता दें कि  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत मैन्डू कस्बा में  राशन डीलरों द्वारा  कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य रूप से प्रमोद मदनावत सदस्य जिलाकार्यकारणी समिति भाजपा महेश चन्द्र वर्मा मण्डल महामंत्री भाजपा द्वारा

       अंतोदय के सभी लाभार्थियों को शासन के निर्देशानुसार मोदी योगी  के चित्र से सुशोभित थेलाओ में राशन सामग्री वितरित की गई।तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव प्रशारण को भी लाभार्थियों को सुनवाय गया इस मौके पर धर्मेंद्र कुमार अग्रवाल शयोराज सिह घनश्याम सिह राजेंद्र प्रसाद लालाराम रमेश चंद्र

आदि लोग मौजूद रहे



 कच्चे रास्ते का ग्रामीणों ने किया विरोध, जलभराव से निकलना मुश्किल


सासनी के गांव रूहल के ग्रामीणों ने कच्चे रास्ते को लेकर किया विरोध प्रदर्शन। काफी सालों से बने हुए कच्चे रास्ते पर ना तो इंटरलॉकिंग हुई और ना ही डाबर हुई।काफी जनप्रतिनिधि आकर यूं ही चले जाते हैं। जब चुनाव का समय नजदीक आता है।तो उस वक्त प्रत्याशी गांव में वोट मांगने के लिए तो आते हैं, लेकिन विजई होने के बाद कोई भी प्रत्याशी नहीं आता है।

ग्रामीणों में प्रदर्शन करते हुए बताया कि एनएच 93 राधिका ढावा के पीछे बना कच्चा रोड जो कि गांव रुहल से जुड़ा हुआ है। जो काफी सालों से खराब है। जिस पे अभी तक ना तो इंटरलॉकिंग हुई,ना ही डावर हुई।जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।और बारिश के समय कच्चे रास्ते पर हो रहे गड्ढों में पानी भर जाता है। जिससे कि बरसात के मौसम में ग्रामिणों को आने व जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।ग्रामीणों का कहना हे कि अब तक काफी जनप्रतिनिधि तो बन गए लेकिन इस कच्चे रास्ते की ओर किसी का भी ध्यान नहीं गया है।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव होने पर प्रत्याशी वोट मांगने तो आते हैं, लेकिन जीतने के बाद इस ओर कोई ध्यान ही नहीं देते हैं। इस बात को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।प्रदर्शन करने वालों में पुष्पेंद्र सिंह,धर्मेंद्र सिंह,साजिद,उदयवीर सिंह,भूपेंद्र चौधरी में साथ आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट


 सासनी।प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत सस्ता गल्ला की दुकान व सासनी के प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं सासनी नगर पंचायत पर मनाया अन्न महोत्सव।जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भेजे गए थैले में गेहूं चावल रखकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों ने जनता को दिए।

बता दें की गुरुवार को दोपहर 1:00 बजे उत्तर प्रदेश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का शुभारंभ किया।इस योजना के तहत सासनी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी के सहयोग से प्रधानमंत्री द्वारा भेजे गए थैले में रखकर अगस्त माह का पांच किलोग्राम खाद्यान्न अंत्योदय और पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को बांटा गया।पीएम मोदी ने ट्वीट करके बताया है कि इस योजना से करीब 15 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचा है। बता दें कि इतिहास 5 अगस्त की तारीख वर्षों तक याद रखेगा।5 अगस्त को ही जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाई गई थी।पिछले साल राम मंदिर के निर्माण की शुरुआत भी इसी दिन हुई और इस साल हॉकी में भारतीय टीम को 4 दशक के बाद मेडल मिला है। राशन वितरण करने में जिला एवं तहसील के प्रशासनिक अधिकारी अथवा भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता, पदाधिकारी रहे मौजूद।

सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट


  चाचा भतीजे को बाइक सवार ने मारी टक्कर


सासनी के नानऊ मार्ग पर बाइक सवार चाचा भतीजे को एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार चाचा भतीजे दोनों घायल हो गए। जिनका उपचार परिजनों ने सीएससी में कराया। वहीं  बाइक में टक्कर मारने के बाद बाइक सवार बाइक लेकर मौके से फरार हो गया।

बता दें कि मंगलवार की देर शाम को बाइक सवार गांव नया नगला निवासी राममोहन पुत्र श्री जगदीश प्रसाद अपने चाचा हाकिम सिंह पुत्र शंकरलाल के साथ सासनी से अपने गांव जा रहे थे। जैसे ही वहा अपनी बाइक द्वारा गांव सेवा नगला के निकट बने भट्टे के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे अज्ञात बाइक सवार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसके बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। वहीं टक्कर लगने से बाइक सवार दोनों चाचा भतीजे रोड पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं घायल चाचा भतीजे को ग्रामीणों ने पहचानते हुए उनके परिजनों को सूचना दे दी। सूचना पर पहुंचे घायल चाचा भतीजे के परिजन दोनों घायल चाचा भतीजे को आनन-फानन में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए। जहां पर चिकित्सकों ने दोनों घायल चाचा भतीजे का उपचार किया।

सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट


 उत्तर प्रदेश के डीजीपी मुकुल गोयल ने साइबर क्राइम से बचाव हेतु यूट्यूब व जूम एप के माध्यम से मंगलवार की शाम 4:00 बजे से लाइव प्रसारण कर साइबर अपराध से बचाव एवं सोशल मीडिया के प्रयोग हेतु चलाए जा रहे साइबर जागरूकता अभियान के बारे में जानकारी दी। जिसमें सासनी कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना के नेतृत्व में एसआई साहब सिंह ने कन्या गुरुकुल विद्यालय में प्रोजेक्टर लगाकर छात्राओं को डीजीपी द्वारा यूट्यूब पर हो रहे लाइव प्रसारण को दिखाया। जिसमें डीजीपी मुकुल गोयल द्वारा बताए गए साइबर क्राइम से बचाव के उपाय के बारे में विद्यालय के छात्राओं ने ध्यान पूर्वक सुने कर जानकारी हासिल की। वहीं डीजीपी द्वारा हो रहे लाइव प्रसारण को सासनी कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना के नेतृत्व में सासनी पुलिस ने सासनी के विभिन्न स्थानों एवं गांव में जाकर लोगों को मोबाइल व लेपटॉप के माध्यम से चल रहे लाइव प्रसारण को दिखाकर किया जागरूक।

सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट


 सेवामिव ऑफ NGO हेल्थ केयर आगरा के आदेशानुसार हसायन मैं निशुल्क दवा वितरण हुई



 आपको बता दें की हसायन के मोहल्ला किशन में सेवामिव ऑफ एनजीओ के आदेशानुसार आगरा से आई डॉक्टरों की टीम निशुल्क दवा वितरण  गर्भवती महिलाओं में खून की कमी ताकत की  दवा सर्दी खांसी की दवा दी जा रही थी  सूचना पर पहुंचे हसायन चिकित्सा प्रभारी ने कहा  हाथरस के मुख्य चिकित्सा अधिकारी आदेशानुसार ही दवा वितरण होगी पहले आदेश दिखाएं


- डॉ. आरके वर्मा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसायन चिकित्सा प्रभारी


रिपोर्ट   - यतेंद्र प्रताप शिवम जादौन


 सासनी के सीमेक्स इंटरनेशनल स्कूल में 12वीं कॉमर्स के फेल हुए छात्र छात्राओं का चल रहा धरना प्रदर्शन 7 घंटे बाद समाप्त हो गया। जिसमें की सासनी उप जिला अधिकारी विजय शर्मा व स्कूल स्टाफ ने छात्र छात्राओं को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का निस्तारण 6 अगस्त 2021 दिन शुक्रवार तक कर दिया जाएगा। वहीं जो स्कूल का कॉपी बदलने का वीडियो वायरल हो रहा हे उसके बारे में जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी विजय शर्मा ने बताया कि वीडियो की जांच चल रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सक्त कार्रवाई की जाएगी। धरना प्रदर्शन के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिसर एवं छात्र छात्राओं के अभिभावक समर्थन में रहे। वही शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सुरक्षा की कमान सासनी कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना ने मय फोर्स के संभाली।

सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट


 सासनी के जलेसर रोड पर सुचारू रूप से संचालित एक कोचिंग सेंटर चल रहा था। जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को मिली तो शिकायत का संज्ञान लेते हुए सासनी उप जिलाअधिकारी ने छापामार कार्रवाई कर कोचिंग सेंटर को कराया बंद।

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते गाइडलाइन जारी कर स्कूल एवं कोचिंग सेंटरों को बंद करने का आदेश दिया है। वहीं सरकार के नियमों को ताक पर रखकर जलेसर रोड स्थित किशनगढ़ी विजाहरी पर मनोहर जोशी नामक युवक सासनी कंपटीशन क्लास के नाम से संचालित कोचिंग सेंटर को चल रहा है। जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को मिली तो मौके पर सासनी उप जिलाधिकारी विजय शर्मा ने पहुंचकर जांच की तो कोचिंग सेंटर सुचारू रूप से संचालित था। जिसमें करीब 30 बच्चे पढ़ रहे थे। वहीं इसी के साथ साथ कोचिंग सेंटर चला रहे युवक एवं छात्र कॉविड 19 का भी उल्लंघन कर रहे थे। मौके पर पहुंचकर उप जिला अधिकारी विजय शर्मा ने कोचिंग सेंटर पर छापे मार कार्रवाई करते हुए कोचिंग सेंटर को कराया बंद। और कोचिंग सेंटर चला रहे युवक से कहा कि जब तक शासनादेश नहीं आ जाता तब तक कोचिंग सेंटर बंद रहेगा। वहीं सरकार के नियमों को ताक पर रखकर सासनी में और भी जगह कोचिंग सेंटर संचालक सुचारू रूप से कोचिंग सेंटर चल रहे हैं। 

सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट


 आपको बता दें सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट घोषित होने के बाद सासनी के सीमेक्स इंटरनेशनल स्कूल के बारहवीं कॉमर्स के छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाया है कि जो बच्चे स्कूल के अध्यापकों से ट्यूशन पढ़ रहे थे उनको पास कर दिया बाकी बच्चों को फेल कर दिया। इसी बात को लेकर 31 जुलाई 2021 दिन शनिवार को छात्र छात्राओं के अभिभावकों ने जमकर स्कूल आकर हंगामा काटा। वही स्कूल द्वारा उनको आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का जल्द ही समाधान किया जाएगा। वहीं छात्र छात्राएं की समस्या का समाधान ना होने पर आज सोमवार को छात्र-छात्राएं ने स्कूल के प्रांगण में जमकर नारेबाजी की। वहीं समस्या का समाधान ना होने पर छात्र-छात्राएं स्कूल के प्रांगण में धरने पर बैठे। वहीं धरने पर बैठे छात्र छात्राओं को उपजिलाधिकारी विजय शर्मा एवं स्कूल स्टाफ समझाने बुझाने में लगे।

सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.