February 2021


 हाथरस: पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल के निर्देशन में कार्य कर रही हाथरस गेट व साइबर सेल पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

      आपको बता दें कि है तीनों सदस्य ऑनलाइन ठगी के शिकार लोगों की शिकायत हेतु बनाई गई सरकारी वेबसाइट जो कि अब बंद हो चुकी है ग्राहक सेवा के नाम से एक फर्जी वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन ठगी के शिकार लोगों से अपनी वेबसाइट पर शिकायत दर्ज कराते थे, उसके बाद शिकायत के निस्तारण हेतु कार्यवाही करने के नाम पर उनसे रुपए ठगते थे जब कस्टमर द्वारा उन्हें कॉल किया जाता था कि हमारी शिकायत का क्या हुआ तो यह कानूनी कार्रवाई का हवाला देते हुए फोन कट कर दिया करते थे। 

     ऐसे ही ऑनलाइन ठगी के शिकार हाथरस के रहने वाले विपिन कुमार गौतम पुत्र अनिल कुमार गौतम निवासी डॉ अशोक वाली गली श्री नगर नई बस्ती जो कि पूर्व में फेसबुक के माध्यम से एक स्कॉर्पियो गाड़ी खरीदना चाहते थे जिसके चलते कुछ लोगों ने धोखाधड़ी कर उनसे ₹177000 पेटीएम के माध्यम से ठग लिए, इसकी शिकायत उन्होंने ऑनलाइन वेबसाइट ग्राहक सेवा ऑनलाइन पर दर्ज कराई जिसके बाद विपुल कुमार गौतम से पुनः ₹16200 की ठगी कर ली गई। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की, हाथरस पुलिस साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही से ठगी करने वाले तीनों आरोपी- राहुल अग्रवाल, प्रशांत गर्ग व कुलदीप सक्सेना जिनके पास से 15 मोबाइल फोन 5 लैपटॉप एटीएम कार्ड तो पैन कार्ड चेक बुक ₹2 नगद बरामद की है रफ्तार करने वाली टीम में एसएचओ हाथरस गेट जगदीश चंद्र निरीक्षक रविंद्र यादव उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार सुबोध मान साइबर सेल विपिन चौधरी गौरव चौधरी आदि शामिल है मामले का खुलासा करते हुए सीओ सिटी ने बताया।


 

ओड़पुरा तिराहे स्थित अम्बेडकर पार्क के सौंदर्यीकरण हेतु सभासद प्रतिनिधि आबिद अली ने क्षेत्रीय लोगों के साथ नगर पालिका अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
हाथरस: नगर पालिका परिषद अध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा नगर के तमाम चौराहे सड़क व अन्य स्थलों का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है वहीं इसी क्रम में मथुरा रोड स्थित ओढ़पुरा चौराहे पर स्थित अंबेडकर पार्क के सौन्दर्यीकरण हेतु वार्ड नंबर 11 के सभासद प्रतिनिधि आबिद अली द्वारा मांग उठाई गई है, जिसको लेकर आविद अली ने क्षेत्र के तमाम गणमान्यों को लेकर पालिका अध्यक्ष महोदय सौंपा। अध्यक्ष महोदय ने ज्ञापन को स्वीकार करते हुए जनता को विश्वास दिलाया कि बहुत जल्द अंबेडकर पार्क का सुंदरीकरण कराया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में सभासद प्रतिनिधि आबिद अली, राधाचरण जी ,राम दास जी ,होशियार सिंह ,सत्येंद्र कुमार  , भिकारी सिंह, नरेश कुमार, भगवान सिंह, विजय सिंह, सूरज पाल जी, बृजेश कुमार ,राजा ,कौशल कुमार ,चुन्नीलाल जी  योगेश कुमार जी, राजकुमार गौतम तथा अन्य क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे

 

ऑल इंडिया धनगर महासभा की बैठक जिला अध्यक्ष के प्रतिष्ठान पर हुई

हाथरस: ऑल इंडिया धनगर महासभा जनपद हाथरस की आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष देवीचरण धनगर एड० के प्रतिष्ठान पर हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय धनगर ने भाग लिया तथा संगठन की रणनीति से अवगत कराया और शीघ्र एक बड़े आंदोलन की ओर इशारा किया। वहीं जिला अध्यक्ष देवीचरण धनगर एड० ने जनपद के धनगर बंधुओं को संघर्ष के लिए तैयार रहने की अपील की है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संजय सिंह धनगर देवी चरण धनगर, मुकेश धनगर, पूरन सिंह धनगर एडवोकेट, विपिन पाल धनगर एडवोकेट, महेश चंदेल वरिष्ठ पत्रकार, धीरेंद्र जैन एडवोकेट, महेश एडवोकेट, महेंद्र सिंह एडवोकेट, नेपाल सिंह धनगर, अनिल कुमार धनगर, भगवती प्रसाद एडवोकेट आदि लोग मौजूद रहे।


 नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत सीमेक्स इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी व सेमिनार का हुआ आयोजन

हाथरस: सासनी के सीमेक्स इंटरनेशनल स्कूल में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी  2020 के कार्यान्वयन पर आधारित सेमिनार एवं विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन। जिसमें मुख्य अतिथि डीआईओएस हाथरस श्रीमती रितु गोयल एवं विशिष्ट अतिथि डॉ रॉबर्ट वर्गीज  ने सरस्वती मां के  छवि चित्र पर फूल माला और दीप   प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया और सेमिनार विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

     इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का प्रतीक चिन्ह भेंट देकर सम्मानित किया। इस मौके पर रितु गोयल ने बोलते हुए बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ नैतिक शिक्षा भी जरूरी है जिससे भविष्य में वह अच्छे इंसान बने विशिष्ट अतिथि  ने भी शिक्षा नीति  के तहत बच्चों को शिक्षा व मनोरंजन प्रदान करना चाहिए नीरज के शर्मा ने भी प्रकाश डाला विज्ञान प्रयोगशाला जीव विज्ञान प्रयोगशाला हिंदी विभाग अंग्रेजी विभाग सामाजिक विज्ञान गणित प्रयोगशाला संगीत कक्ष आदि का निरीक्षण किया और बच्चों द्वारा बनाए गए आकर्षण मॉडल एवं चार्ट की सराहना की और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद कहा। स्कूल के निदेशक अरुण सिंह एवं चेयर पर्सन श्रीमती सीमा सिंह ने भी बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल एवं चार्ट की सराहना की और भविष्य में भी इसी तरह आगे भी करते रहने के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की।

    इस मौके पर स्कूल एसोसिएशन हाथरस के अध्यक्ष नितिन वार्ष्णेय, कमल गुप्ता, गौरव कुमार,रामेश्वर सारस्वत और समस्त स्कूल-कॉलेज स्टाफ मौजूद रहा सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट


 सासनी कोतवाली में चौकीदारों के साथ हुई मीटिंग

हाथरस: सासनी कोतवाली मैं आज चुनावों की प्रक्रिया को देखते हुए प्रभारी गौरव सक्सेना कस्बा इंचार्ज सतीश चंद द्वारा गांव के चौकीदारों के साथ कोतवाली परिसर में समन्वय मीटिंग की और सभी का परिचय करते हुए  चौकीदारों की अहम   जिम्मेदारी वालीं भूमिका को देखते हुए  हुए उनके साथ समन्वय  बैठक की जिसका सभी चौकीदारों ने स्वागत किया।



  सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट


श्री हनुमान इंटर कॉलेज में मनाई गई संत रविदास जयंती

हाथरस: हसायन के श्री हनुमान इंटर कॉलेज में रविदास जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई जिसमें छात्राओं ने रविदास जी के पोस्टर बनाए जिनको प्रधानाचार्य अार .पी. शर्मा  ने पुरस्कृत किया गया  । कार्यक्रम में राजकुमार सिंह शीलेंद्र कुमार शर्मा ,विपिन कुमार शर्मा , मौनवेन्द्र यादव, सुरेश चन्द्र कुशवाह ,शीलेंद्र कुमार प्रथम ,आशीष कुमार,  शिव कुमार शर्मा , रामबाबू , सत्यपाल सिंह आदि उपस्थिति थे । कार्यक्रम का संचालन प्रेम कुमार शर्मा ने किया ।

*रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*










 


 जय श्री बाँके बिहारी सेवा धाम मंदिर बनवारी पुर इत्र फैक्टरी पर साधु संतों को भौजन प्रसादी करा कर   आयोजक  ठाकुर अवधेश कुमार सिंह ने विदाई दक्षिणा दी।

*रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 श्री बाँके बिहारी सेवा धाम मन्दिर इत्र फैक्टरी बनवारी पुर में श्री मद भागवत कथा की अम्रत वर्षा परम् श्रेधेय देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज के श्री मुख द्वारा

 ठाकुर जी ने भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया। द्रोपती कथा, सुदामा चरित्र आदि लीलाओं को सुनाया। जिसे कोई स्वीकार नहीं करता है उसे गोविंद भगवान स्वीकार करते हैं। जीवन में सम्बन्ध बनाना है तो अपने गोविंद से बनाओ। समाज में एक दूसरे को छमा करना व सहयोग करना सीखो मीठा बोलो। जो व्यक्ति किसी दूसरे का हक खाता है वह दरिद्र बनता है। सच्चा धर्मात्मा वही है जो गरीवी में गलत काम न करें। हरि चर्चा में जन शैलाव उमड़ा श्रोताओं ने कथा में आनंद लिया। 

आयोजक ठाकुर अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि बाँके बिहारी की कृपा बनी रहे और में ऐसे ही आयोजन कराता रहूं।

*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 हाथरस जक्शन क्षेत्र के गाँव,नूरपुर मे संविलियन विद्यालय में प्रोजेक्टर रूम की हुई शुरुआत डायट प्राचार्य ने किया उद्घाटन इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ रहा मौजूद

 हाथरस जक्शन क्षेत्र के गांव नूरपुर के संविलियन विद्यालय में अध्यापकों द्वारा प्रोजेक्टर रूम की स्थापना की गई है जिसका डायट प्राचार्य रिचा गुप्ता के द्वारा दीप प्रज्वलित कर सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर विधि-विधान पूर्वक उद्घाटन किया गया वही इस मौके पर डायट प्राचार्य ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रेरणा एप्प लक्षय को प्राप्त कर उत्तर प्रदेश को प्रेरक प्रदेश बनाना है, वही अशोक चौधरी जिला समन्वयक ने गुणवत्ता शिक्षा हाथरस में प्रेरणा लक्ष्य में किस तरह प्राप्त करना है सविस्तार से समझाया, देवराज सिंह ने डाइट मैटर महा पूल आधारशिला ध्यानाकर्षण शिक्षण संग्रह के बारे में सविस्तार समझाया, राजकुमार शर्मा एसआरजी हाथरस ने प्रेरणा सूची प्रेरणा तालिका के बारे में विचार रखे, वहीं रविकांत मिश्रा  रमेश चौधरी गिरीश शर्मा हरेंद्र पाल सिंह रश्मि मिश्रा ARP ब्लॉक हाथरस ने किस तरह शिक्षण में दक्षता प्राप्त करनी है बारी-बारी से विस्तार पूर्वक बताया, बैठक का संचालन अरविंद कुमार प्रधानाध्यापक ने किया शंकुल शिक्षक बैठक में नोडल संकुल शिक्षकों के साथ-साथ समस्त एनपीआरसी ऐहन के शिक्षक उपस्थित रहे।


 *जय श्री बाँके बिहारी जी सेवा धाम मन्दिर बनवारी पुर पराम् पूज्य शान्ति दूत धर्म रत्न श्रेधेय पंडित देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज  ने श्री मद भागवत की ज्ञान अम्रत वर्षा में भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का व गोपियों के प्रेम का वर्णन किया।व  भगवान कृष्ण रुक्मिणी के विवाह को सुन्दर झांकियों व भजनों द्वारा भक्तों जनो को सुनाया।* भक्तजनों व श्रोताओं ने भजनों पर झूमते हुए कथा में भजनों का आनंद लिया। अपने धर्म की रक्षा स्वयं करे, अंत में धर्म ही साथ जाएगा। पतिव्रता स्त्री से भगवान भी घबराते हैं। ठाकुरजी की कथा सुनने से जीवन मंगल होता है।आत्म हत्या ओर भ्रूण हत्या महापाप है। भारत को विश्व गुरु बनाना है। युवा फ़िल्म न देखें रामायण, गीता, हनुमान चालीसा का पाठन करें। कथा में रामवीर उपाध्याय पूर्व ऊर्जा मंत्री विधायक सादाबाद ने व्यास पीठ पर महाराज जी का स्वागत सम्मान किया साथ ही भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने भी व्यास पीठ पर व महाराज जी को  माथा टेका साथ ही तमाम दूर दराज से आये हुए भक्त जनों ने भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का भाव विभोर हो कर श्रवण किया। परिवारीजनों ने व्यास पीठ का पूजन किया। सुरक्षा व्यवस्था में हसायन कोतवाली प्रभारी मर्दुल कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ रहे।

आयोजक- ठाकुर अवधेश कुमार सिंह इत्र व्यवसायी, सीरध्वज, सुधीर कुमार, सुशील कुमार, बसंत, सुनील, सुवर्ण  प्रताप(सेंकू ठाकुर), गोपाल, कन्हैया, शिवम प्रताप, विशाल, हिमांशु व अन्य परिवारीजन। 

*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 रविवार को अलीगढ में होगा वैश्य समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन

हाथरस: अखिल भारतीय वैश्य महा संगठन की एक प्रेस वार्ता श्री कृष्ण गौशाला पर आयोजित की गई। जिसमें 28 फरवरी दिन रविवार को अलीगढ़ के शिवदान सिंह कॉलेज के सामने इगलास प्रान्त 11:00 बजे से होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन के संदर्भ में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री ललतेश गुप्ता ने कहा कि यह अधिवेशन समाज के लिए अभूतपूर्व होगा और वह समाज को जोड़ने का काम करेगा। राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रभारी योगेश सोनू ने कहा कि हमारा संगठन अराजनैतिक है हम किसी पार्टी को समर्थन नहीं करते और वह समाज के कार्य को मजबूत करने के लिए प्रयत्नशील है। जिला संयोजक श्याम अग्रवाल ने बताया कि हमारे संगठन में समाज के गरीव बेरोजगार युवाओं एवं समाज के लिए कार्य कर रहा है। इस मौके पर अतुल गुप्ता, योगेश वार्ष्णेय, अमित एलआईसी वाले, सीमा वार्ष्णेय, शिवम अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।


 जय श्री बाँके बिहारी जी सेवा धाम मन्दिर बनवारी पुर इत्र फैक्टरी में श्री भगवत कथा की अमृत वर्षा परम् पूज्य शान्ति दूत धर्म रत्न परम् श्रधेय श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के श्री मुखार से

मानव जीवन मिलने पर भी जो जीव परोपकार नहीं करता है तो उसको मानव जीवन बेकार है। कथा पंडाल में कथा का रस पान करने आये सुरेश प्रताप गांधी पूर्व विधायक, राजवीर पहलवान जी पूर्व विधायक, प्रवेंद्र ठाकुर (पप्पू) एम एल सी, पम्मी ठाकुर, सुनीता सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य, जन सत्ता दल अलीगढ़ जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह (पीलू भैया), महेंद्र सिंह सोलंकी, डंबर सिंह, परिवारीजन,भक्त जनों व श्रोताओं ने  कथा पंडाल में प्रेम पूर्वक कथा का रस पान किया। 

वहीं कथा आयोजक अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि 26-2-2021 को कथा का समय सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होगी। 

*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 रोटरी क्लब सासनी द्वारा आज रोटरी इंटरनेशनल का 116वाँ जन्मदिन बड़े धूमधाम से क्लब सदस्यों के साथ केक काटकर मनाया गया।

5 नए रोटरी सदस्य जोड़कर रोटरी परिवार को विस्तार भी दिया गया। रोटरी क्लब सासनी अध्यक्ष डॉ साकेत गुप्ता ने बताया कि

१९०५ में पॉल हैरिस, जो पेशे से वकील थे और अन्य तीन लोगों ने मिलकर, अमरीका के शिकागो में रोटरी की स्थापना की। रोटरी दुनिया का सबसे पहला "सेवा संगठन" बना।

 116 साल पहले  मात्र 4 लोगों से शुरू हुए इस  अंतराष्ट्रीय संगठन में आज विश्व के १६३ देशों में स्थापित ३२००० क्लबों में १३ लाख से भी ज्यादा रोटेरियंस कार्यरत हैं।

रोटरी, व्यापार और पेशेवर लोगों का विश्वव्यापी संगठन है, जो मानवीय सेवा, सभी व्यवसायों में उच्च नैतिक स्तर को बढ़ावा देने और दुनिया में शांति और सद्भावना के निर्माण में सहायता देने हेतु विश्वव्यापी रूप से एकजुट होकर कार्यरत हैं।

संसार से पोलियो के उन्मूलन के लिए रोटरी को हमेशा याद किया जाएगा। क्लब अपने सेवा कार्यों से समाज में रोटरी के नाम को नए आयाम देने के लिए प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ साकेत गुप्ता, सचिव विमल वार्ष्णेय , मुकेश वर्मा, दिलीप अग्रवाल, विपुल लुहाडया, प्रजीत वार्ष्णेय, सुरेंद्र वार्ष्णेय, 

पुनीत अग्रवाल, अखिल गुप्ता,आदि सदस्य उपस्थित रहे।


 सासनी के विजयगढ़ रोड स्थित साईं कोल्ड स्टोरेज का हुआ शुभारंभ, हाथरस चेयरमैन ने की शिरकत

हाथरस: सासनी साईं कोल्ड स्टोरेज बिर्रा विजयगढ़ रोड सासनी का आज पंडित कांति प्रसाद कौशिक अलीगढ़ द्वारा हवन यज्ञ पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ  कराया इस मौके पर आलू का भंडारण शुरू हुआ हवन यज्ञ पूजा अर्चना में परिवार के साथ पूजा अर्चना की इस मौके पर   डॉक्टर विकास   सिंह ने किसान भाइयों के लिए जो सुविधाएं उनके बारे में बताया बीबी सीएन   न्यूज़  सासनी  संवाददाता देव प्रकाश से  बातचीत की सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट


 अखिलेश कुमार प्रेमी एड० को जिलाध्यक्ष अधिवक्ता प्रकोष्ठ हाथरस की जिम्मेदारी मिली

हाथरस: जुल्म के खिलाफ आवाज संगठन की एक बैठक राष्ट्रीय कार्यालय मधुगड़ी पर हुई जिसमें संगठन के विस्तार पर विचार विमर्श किया राष्ट्रीय अध्यक्ष चोधरी बिजेन्द्र सिंह ने कहा कि देश में आये दिन बहिन बेटियों के साथ दरिंदगी हो रही है साशन प्रशासन को सिस्टम में सुधार करने की जरूरत है जुल्म के खिलाफ आवाज संगठन   का प्रत्येक सिपाही अपराध को शून्य तक पहुचाने का कार्य करे  वही राष्ट्रीय विधिक सलाहकार एडवोकेट राजेश सिंह गुड्डू ने  एड .अखिलेश कुमार प्रेमी को जिलाध्यक्ष अधिवक्ता प्रकोष्ठ हाथरस की जिम्मेदारी दी वही जिलाध्यक्ष विश्वनाथ गौतम ने विधानसभा अध्यक्ष सिकंदराराऊ के पद पर  रतन कुमार को जिम्मेदारी दी एवं विधानसभा प्रभारी सिकंदराराऊ की जिम्मेदारी मनोज कुमार को दी जिलाउपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ हाथरस की जिम्मेदारी राजेश कुमारी को दी ब्लॉक अध्यक्ष हाथरस की जिम्मेदारी हरपाल सिंह को दी नगर अध्यक्ष जंगशन (महिला प्रकोष्ठ )की जिम्मेदारी  कुमारी शालिनी को दी  वही जिलाध्यक्ष विश्वनाथ गौतम ने कहा कि आप सभी जिम्मेदार साथी  हैं जहां भी अगर  किसी भी  समाज के साथ अत्याचार  शोषण होता है तत्काल प्रभाव से अपनी टीम को लेकर उस व्यक्ति से मिले और मिलने के बाद जिस भी संबंधित अधिकारी से उसकी समस्या का निस्तारण होना है  अपनी पूरी टीम के साथ उस अधिकारी से मिलकर पीड़ित को न्याय दिलाने का कार्य करें जल्द से जल्द हाथरस में प्रत्येक गांव और प्रत्येक घर में जुल्म के खिलाफ आवाज संगठन का सिपाही हो जिससे के समाज में हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाने का कार्य जुल्म के खिलाफ आवाज संगठन का प्रत्येक सिपाही करे वहीं मौजूद रहे राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी चन्द्र शेखर रावण  जिला उपाध्यक्ष रिंकू कुमार जिला महासचिव रवि कुमार जिला महासचिव डॉक्टर गम्भीर सिंह विधानसभा अध्यक्ष हाथरस आलोक कुमार विधानसभा प्रभारी हाथरस अमित साहनी नगर अध्यक्ष हाथरस सुनील कुमार आदि


 रेलवे परामर्ष दात्री समिति के सदस्य बनाए जाने पर तेजवीर सिंह सिसोदिया का हुआ स्वागत

हसायन: वरिष्ठ भाजपा नेता व समाज सेवी तेजवीर सिंह सिसौदिया के पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के द्वारा रेलवे  परामर्श दात्री समिति का सदस्य बनाये जाने पर गांव वनवारीपुर में स्वागत सम्मान किया गया। सबसे पहले ठाकुर अवधेश कुमार सिंह तेजवीर सिंह सिसौदिया का माला पहनाकर व मिष्ठान खिलाकर स्वागत सम्मान किया। इस मौके पर अरुण जादौन, सुधीर जादौन, बसंत जादौन, सुनील जादौन, भानू प्रताप सिंह, ठाकुर राम जादौन सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।


 देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज ने बताया सुबह माता पिता गुरु और भगवान के चरण स्पर्श करने से पाप का नास और मन निर्मल होता है

आप वतादे कि मानव जीवन परमार्थ के लिए ही बना है जितना हो सके उतना करो हे नाथ मे भुलू ना मे हर पल आप का चिंतन करता रहूँ भक्त को भगवान पर विश्वास करना चाहिए जो भगवान के भक्त के साथ अपराध करता है गोविन्द उसे कभी माफ नही करते हैं श्री महाराज जी ने भक्त प्रहलाद की कथा का वर्णन किया भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव लीला सुनाई और रसिया भजनो पर भक्तो ने झूमते और गाते हुए आन्नद लिया । आयोजक ठाकुर अवधेश कुमार सिंह ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर पैसे, बंसी, बैलून, खिलौने आदि भक्त जनों में बांटे।

कथा का रस पान करने के लिए कथा पंडाल आये भक्त --- सांसद - राजवीर दिलेर ,  पूर्व विधायक - सुरेश प्रताप गांधी जी , पूर्व विधायक - यशपाल सिंह चौहान ,तेजवीर सिंह सिसोदिया , रामेश्वर उपाध्याय , बृजेश चौहान , युवराज सिंह यादव भक्त जन ओर श्रोता गण आदि।

*रिपोर्ट--- यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 श्रीमद भागवत कथा में हुआ महारास, झूमे श्रद्धालु

हाथरस: श्री नगर स्थित नई बस्ती में चल रही श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ मे पांचवे दिन सोमवार को महारास में गोकुल धाम जैसा माहौल उत्पन्न हो गया। 

कान्हा बरसाने में आ जाइओ बुलायही राधा प्यारी...

 जैसे गीतों पर श्रद्धालु घंटो झूमते रहे। कथा व्यासपीठासीन शिव मूर्ति द्विवेदी के मुख से एक के बाद एक गीतों की धुनें प्रस्फुटित होती गयीं| कथा में वामन श्रीकृष्ण व राधा रानी व अन्य मनमोहक झांकी निकली गई।


 विश्व विख्यात शान्ति दूत धर्म रत्न श्री देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज के श्री मुख से बाँके बिहारी सेवा धाम मन्दिर इत्र फैक्टरी बनबारी पुर भागवत ज्ञान की अम्रत वर्षा

आपको बता दें कि शुरुआत भागवत जी की आरती व विश्व की शान्ति की कामना से की गई। आज ठाकुरजी ने वामन अवतार की कथा सविस्तार भक्तजनों को सुनाई। ठाकुरजी ने भगवत कथा के बारे में बताया कि चित्त को एकाग्रत करके सुनी गई कथा मन वांछित फल देती है। कथा में देवकीनंदन जी ने सस्कृतिक को अपनाने के लिए व बॉलीवुड का बहिष्कार करने के लिए युवाओं को कहा। रामायण व भागवत देखें हिन्दू संस्कृति का सम्मान करें। अपने बच्चों को सिखाये कि माथे पर तिलक हाथ में कलावा सिर पर शिखा रखवाये। देवकीनंदन जी ने  कलयुग कि अच्छाई के बारे  में बताया कि केवल  कलयुग ही एक ऐसा युग है जिसमें भगवान का नाम का नाम सुमिरन करने मात्र से ही नर भव सागर से तर जाते हैं। आयोजक ठाकुर अवधेश कुमार सिंह ने क्षेत्र व नगर वासियों से अपील की कथा श्रवण कर पूण्य के भागी बनें। कथा श्रवण करने के लिए कथा पंडाल में आये पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान सिकन्दरा राऊ, तेजवीर सिंह सिसोदिया, सुमन्त किसोर सिंह ब्लॉक प्रमुख हसायन व भक्त गण व श्रोता गण।।।

*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 सासनी में माँ केलांचल कोल्ड स्टोरेज का हुआ विधिवत शुभारम्भ

हाथरस: सासनी में आज सोमवार को मां केला अंचल कोल्ड स्टोरेज विजयगढ़ रोड निकट नगला विजया का हवन यज्ञ पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ हुआ इस मौके पर आलू का भंडारण शुरू किया गया कोल्ड परिवार की ओर से  किसानों को पुरस्कार भेंट किए गए जिसमें  सिलाई मशीन  तूफानी पंखे  स्टील की टप भेंट किए गए  किसानों  मैं खुशी का माहौल बना रहा।

सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट


 हिंदूवादी नेता की फैक्ट्री से लिए गए मशाले के नमूने का पार्सल नहीं पंहुचा लखनऊ, मुक़दमा दर्ज

हाथरस: ज्ञात हो की खाद सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा पिछले दिनों ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में एक मसाला फैक्ट्री से लिए गए मसालों के नमूनों का पार्सल मुख्य डाकघर से तो लखनऊ नहीं पहुंचा, बल्कि 15 दिन बाद फर्जीवाड़ा करते हुए इसके स्थान पर दूसरा पार्षल हाथरस जंक्शन के उप डाक से भेज दिया गया।

     इसका खुलासा होने पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने फैक्टरी स्वामी सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में कहीं किसी राज नेता की मिलीभगत तो नहीं। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुटी है।


        ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश एफएसडीए की टीम के साथ 13 दिसंबर 2020 की रात को हिंदू युवा वाहिनी के मंडल प्रभारी ने पुत्र रमेश चंद वाली गली की नई का मसाला फैक्ट्री पर छापा मारा था फैक्ट्री को सील कर दिया गया था बताया गया कि वहां रंग और मिला था फैक्ट्री मालिक मौके पर कोई कागजात नहीं दिखा सका वहां से लिए और 2020 की दोपहर करीब 2:00 बजे रजिस्टर्ड पार्सल द्वारा से जांच के लिए भेजे गए या नहीं पहुंचे के लिए पार्सल भेज दिया गया इस फर्जीवाड़े की जानकारी मिलते ही एक अधिकारी औरतों में पड़ गए इस मामले की जांच अधिकारी ने मुख्य अधिकारी से को डाक विभाग के जिम्मेदार लोगों ने स्पष्ट तरीके से कोई जवाब नहीं दिया इसीलिए करब अधिकारी ने के निर्देशन पर मुख्य खाद सुरक्षा अधिकारी हरेंद्र सिंह की तहरीर पर पुलिस ने धारा 420 468 471 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।


 परमपूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज धर्मरत्न शांतिदूत के श्री मुख से भागवत कथा की ज्ञान वर्षा

आपको बता दें कि बांकेबिहारी जी सेवा धाम मन्दिर इत्र फैक्ट्री में कथा सुनने को जन सैलाब उमड़ा। आज कथा का दूसरा दिन  ठाकुर जी ने बताया कि ईश्वर से निश्वार्थ प्रेम करो। निष्काम भक्ति ही जीवन का धर्म है। ईश्वर में प्रेम और विश्वास रखें। ईश्वर से ज्यादा गुरु का सम्मान करें। रामायण हमे जीना सिखाती है और भागवत हमें मरना सिखाती है।ईश्वर सत्य है और संसार असत्य है।नित्य  भगवान का भोग लगाएं।  जीवन में गुरु और गोविन्द का साथ  न छोड़ें ।जिस  घर में साधु साध्वी संतो का अपमान होता है वहाँ कलयुग  ओर घर में क्लेश का वास होता है।  जिस घर मे कृष्ण की पूजा होती है वहां भगवान का बास ओर शांति होती है।। आज कथा पंडाल में राज्य मंत्री रघुराज प्रताप सिंह ,पूर्व विधायक सुरेश प्रताप सिंह गांधी, छर्ररा विधायक रवेंद्र पाल सिंह व भक्त जनों ने भाव विहोर हो कर कथा का रस पान किया।

*रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 सासनी में अर्जुन आइस एंड कोल्ड स्टोरेज का हुआ विधिवत शुभारंभ

हाथरस: सासनी में आज मै० अर्जुन आइस एंड कोल्ड स्टोरेज शमा मई में सासनी का विधि विधान के साथ पूजन हवन यज्ञ के साथ शुभारंभ हुआ इस मौके पर कोल्ड स्टोरेज ऑनर श्री अर्जुन सिंह चौधरी द्वारा किसानों के लाभ के बारे में बताते हुए।


 सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट



 हाथरस : श्री नगर स्थित नई बस्ती में चल रही श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ मे चौथे दिन रविवार को नन्दोत्सव में गोकुल धाम जैसा माहौल उत्पन्न हो गया। नंद के आनन्द भयो जय कन्हैया लाल की..., जैसे बधाई गीतों पर श्रद्धालु घंटो झूमते रहे। कथा व्यासपीठासीन शिव मूर्ति द्विवेदी के मुख से एक के बाद एक बधाई गीतों की धुनें प्रस्फुटित होती गयीं| कथा में वामन अवतार, श्रीराम जन्म व श्रीकृष्ण जन्म का भावपूर्ण संजीव वर्णन किया। 


व्यास शिव मूर्ति द्विवेदी ने बताया कि नंदोत्सव ऐसा महान उत्सव है जो नित्य ही भगवान के प्यारे भक्त देह और गेह की सुध भुलाकर अपने ही मनमंदिर में मनाते हैं। नंदोत्सव में सभी ने जम कर नृत्य किया। रंगबिरंगे गुब्बारों से सजे प्रांगण मे पुष्पवर्षा के साथ ही टॉफ़ी और चॉकलेट की बरसात की गयी। माखन मिश्री का भोग लगा कर भक्तो को वितरित किया गया| कथा के मुख्य यजमान राधारमण गौड़ व ज्योति  राधा गौड़ रहे।  मिडिया समन्वयक विमल कुमार ने बताया कि सोमवार को गोवर्धन पूजा व बाल लीलाओ का वर्णन किया जायेगा । 


 जय श्री बाँके बिहारी जी सेवा धाम मन्दिर बनवारी पुर इत्र फैक्टरी में श्री भागवत कथा की अमृत वर्षा परम् पूज्य शान्ति दूत धर्म रत्न परम् श्रधेय श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के मुखार बिंद से ठाकुर जी का कहना है कि बड़ी से बड़ी संख्या में भागवत में पधारे ओर  अपने बच्चों को साथ लाये जिससे कि बच्चे भागवत धर्म के बारे में जाने और भागवत धर्म को अपने जीवन में उतारे  भागवत कथा का एक शब्द ही जिंदगी को तार सकता है कृष्ण नाम और जो राधा रानी के नाम मे रस है वो किसी के नाम मे नहीं है गुरु का नाम हमारे मन को आनंदमय कर देता है भगवान कृष्ण का नाम जिस परिवार में लिया जाता है उस घर की कलह समाप्त हो जाती है कृष्ण नाम जब रोशन होगा जब आपके कदम अच्छे होंगें पहले हमें खुद सुधारना चाहिए तभी हमारे बच्चे सुधरेंगे कल ठाकुर जी की भागवत का रस पान करने आ रहे है उ० प्र० श्रम रोजगार मंत्री रघुराज प्रताप सिंह  आयोजक श्री अवधेश कुमार सिंह स्वागत के लिए उतसुक 

*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 हर्ष फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल सैकड़ों लोगों की भीड़ के बीच की जा रही दो व्यक्तियों द्वारा 2 पिस्टलों से हर्ष फायरिंग


आपको बता दें जिले में हर्ष फायरिंग के कारण  पूर्व में  कई घटनाएं हो चुकी हैं  और लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है  फिर भी नहीं रोक पा रहा है जिला प्रशासन हर्ष फायरिंग की घटनाओं को,अब फिर आया है हर्ष फायरिंग का वीडियो हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव बनवारीपुर से जहाँ हो रहे सामूहिक विवाह में  2 पिस्टलों दो व्यक्तियों द्वारा की जा गई है हर्ष फायरिंग,सैकड़ो लोगों की भीड़ के बीच पिस्टलों से की गई हर्ष फ़ायरिंग, अंतर्राष्ट्रीय भागवत आचार्य देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के ठीक बराबर खड़े होकर कर रहे हैं दोनों व्यक्ति फायरिंग, हो जाती कोई घटना तो आखिर जिम्मेदार कौन होता,अब देखना ये होगा कि प्रशासन क्या कार्यवाही करता है इन हर्ष फायरिंग करने वाले व्यक्तियों पर।


 नगला भुस तिराहे पर लगेगी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की विशाल प्रतिमा,

हाथरस: नगर पालिका परिषद हाथरस द्वारा नगर के समस्त चौराहों व चौराहों के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है इसी क्रम में नगला बस किराया का शुद्धिकरण प्रस्तावित है तथा इस पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की विशाल प्रतिमा लगाए जाने की प्रस्तावित है इस कार्य हेतु 20 फरवरी को पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा व सिकंदरा विधायक वीरेंद्र सिंह राणा एवं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉक्टर विवेकानंद द्वारा पालिका की टीम के साथ स्थल का निरीक्षण किया गया पालिका परिषद के अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि इस चौराहे का भ्रमण कराया जाएगा चेतक घोड़े पर सवार विशाल प्रतिमा स्थापित की जाएगी।


 सिकंन्दराराऊ मे नावली के समीप वोलरो व ब्रीजा गाडी की आमने सामने की भिडंत मे दो लोग घायल


सिकंन्दराराऊ / कासगंज रोड पर स्तिथ गांब नावली के समीप  आमने सामने से बोलेरो व व्रीजा गाडी की भिडन्त मे व्रीजा सवार दो लोग हुये घायल सूचना पर तत्तकाल कोतवाली प्रभारी प्रवेश राणां ने ततपरता दिखाते हुये मौके पर पंहुच कर घायलों को सीएचसी पंहुचाया आपको वता दे कि वोलरो सवार मथुरा से महाररा  जा रहे थे वहीं दूसरी ओर से ब्रीजा सवार कासंगज की ओर से हाथरस की ओर जा रहे थे तभी कासंगज रोड पर स्तिथ गांब नावली के समीप दोनो वहान आमने सामने से भिड गये जिसको देखकर स्थानीय लोगों की मोके पर भीड एकत्रत हो गई सूचना पर कोतवाल प्रवेश राणां व पीआरवी मौके पर पंहुच गई जिसमे दो लोग घायल हो गये वहीं  तुरंत प्रवेश राणां ने घायलों को समय से पहले  सीएचसी पंहुचा कर दोनों की जान वचाई /रिपोर्ट सुशील कुमार




 श्री बांके बिहारी जी सेवा धाम मंदिर पर हुआ सामूहिक विवाह सम्मेलन, 11 गरीव कन्याओं की हुई शादी

हाथरस: जय श्री बाँके बिहारी जी सेवा धाम मन्दिर बनवारी पुर इत्र फैक्टरी पर 11 गरीब कन्याओं 10 जोड़ों का हिन्दू रीत रिवाज के अनुसार शादी से व 1 जोड़े का मुस्लिम धर्म के अनुसार निकाह कराया गया। कन्याओ को सोने चांदी के आभूषण, बेड, टी वी, सोफा,  पंखा, अलमीरा, बक्सा आदि उपहार व मिष्ठान आशीर्वाद दे कर  विदा कराया गया। साथ ही विशाल भोजन प्रसादी का भी आयोजन हुआ।देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज का जगह जगह फूल माला पहनाकर हुआ स्वागत सम्मान। देवकीनंदन ठाकुर जी ने जोड़ों को आशीर्वाद दे कर विदा कराया।

आयोजक- ठाकुर अवधेश कुमार सिंह इत्र व्यवसायी, सीरध्वज, सुधीर कुमार, सुशील कुमार, बसंत, सुनील, सुवर्ण  प्रताप(सेंकू ठाकुर), गोपाल, कन्हैया, शिवम प्रताप, विशाल। 

*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 हसायन में श्री हनुमान जी महाराज प्रकट उत्सव के आखिरी दिन कलाधर जी महाराज का हुआ दिव्य सत्संग


हसायन क्षेत्र के गांव अंड़ौली के श्री संकट मोचन इंटर कॉलेज में चल रहे श्री राम लालजी महाराज व हनुमान  जी महाराज  प्राकट्य उत्सव में आखिरी दिन श्री कलाधर जी महाराज के दिव्य सत्संग का आयोजन हुआ। कार्यक्रम मे भारी संख्या में श्रद्धालू उपस्थित रहे आयोजको व उस्थित श्रद्धालु भक्तो ने कलाधर जी महाराज का पुष्प माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया किया। वही रामू प्रसाद शर्मा ने सभी क्षेत्रवासियो का धन्यवाद व्यक्त किया।

*रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 19वाँ जय बाँके बिहारी जी प्राकट्योत्सव दर्शन  सर्व जति सर्व धर्म सामुहिक कन्यादान विवाह समारोह 19 फरवरी को श्री मद भगवत कथा की अमृत वर्षा परम् पूज्य शान्ति दूत धर्म रत्न श्रध्देय देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज जी के श्री मुख से कथा का समय 20 फरवरी से 26 फरवरी तक समय 12 बजे से साम 4 बजे तक। विशाल पांडाल के साथ होने जा रही भगवत लीला श्री बाँके बिहारी जी सेवा धाम मन्दिर ग्राम बनवारी पुर बांढ इत्र फैक्ट्री हसायन। धर्म प्रेमी भगवत प्रेमी माता व भाई बन्धु सम्मानित बंधु कथा का पान करें हरि चर्चा सुन कर  अपने जीवन को धन्य बनाये। मन्दिर में कथा की तैयारियां जोरों पर।। आयोजक अवधेश कुमार सिंह इत्र व्यवसायी  

*रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 हाथरस जक्शन के गाँव मोहब्बतपुरा के मॉडल प्राथमिक विद्यालय में कंप्यूटर लैब का बीएसए ने किया उद्घाटन 


 हाथरस जंक्शन थाना क्षेत्र के गांव मोहब्बतपुरा  में मॉडल प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों द्वारा चार कंप्यूटर और एक प्रोजेक्टर की व्यवस्था करके कंप्यूटर लैब की स्थापना की गई है जिसका आज उद्घाटन मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी हाथरस मनोज मिश्र के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय में रीडिंग कॉर्नर स्टेशनरी कॉर्नर एक्टिविटी रूम का अवलोकन किया गया,जिला समन्वयक अशोक चौधरी एवं देशराज सिंह डाइट के द्वारा विद्यालय को प्रेरक विद्यालय बनाने के लिए शिक्षकों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की काफी सराहना की गई है रमेश चौधरी एआरपी द्वारा इस कार्यक्रम का संचालन किया गया तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक और समस्त स्टाफ के द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत सम्मान किया गया इस मौके पर मौजूद रहे मीना कुमारी तरुण विजय सिंगर उषा कुमारी हरवीर सिंह सुशील कुमार होमेश प्रभाकर मानवेंद्र सिंह दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।


 हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन पर किसानों के देशव्यापी रेल रोको आंदोलन को लेकर स्टेशन पर फोर्स की व्यवस्था की गई चाक-चौबंद


आपको बता दें कृषि कानूनों को रद्द कराने के लिए दिल्ली में किसानों द्वारा पिछले काफी समय से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है सरकार की कई बार की किसानों से वार्ता हो गई लेकिन हर बार बाहर विफल रही किसान भी लगातार कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं उसी क्रम में आज किसानों के द्वारा रेल रोको आंदोलन प्रस्तावित है जिसको लेकर दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग पर स्थित हाथरस जंक्शन  रेलवे स्टेशन पर पुलिस फोर्स की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है जिससे किसी अपरिहार्य स्थिति में निपटा जा सके




 सासनी में आज गुरुवार को बालाजी कोल्ड स्टोरेज सासनी विजयगढ़ रोड का विधिवत हवन यज्ञ पूजा अर्चना के साथ  आलू भंडारण शुभारंभ हुआ। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय महासचिव व सांसद समाजवादी पार्टी रामजी लाल सुमन व जिला पंचायत अध्यक्ष ओमवती यादव, महेंद्र सिंह सोलंकी, हरवीर सिंह समस्त परिवार व समस्त क्षेत्र के किसान मौजूद थे।

 सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट


 सासनी के मैं०चंद्रगुप्त कर्मभूमि आईस एंड कोल्ड स्टोरेज में आलू भंडारण का हुआ शुभारंभ

हाथरस: सासनी में बुधवार को कर्मभूमि मैं0  चंद्रगुप्त आइस एंड फोल्डर स्टोरेज  विजयगढ़ रोड नगला के हरिया सासनी का डायरेक्टर डीपी सिंह व हरेंद्र सिंह उर्फ कालू ने विधिवत पूजा अर्चना हवन यज्ञ कर आलू भंडारण का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके डायरेक्टर डीपी सिंह व हरेंद्र सिंह उर्फ कालू  ने क्षेत्र के किसानों के साथ वार्ता करने का मौका मिला और सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।


सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट


 श्रीनगर नई बस्ती में हुआ श्रीमद भागवत कथा का आयोजन, निकली कलश यात्रा

हाथरस: हाथरस गेट क्षेत्र के श्री नगर नई बस्ती में गुरुवार से श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा का आयोजन किया गया। जिसके उपलक्ष में एक कलश यात्रा नगर में निकाली गई। कार्यक्रम के मुख्य यजमान पंडित राधारमण रोड (मुन्नालाल) एफसीआई वाले व आयोजक पंडित विजय गॉड , श्रीमती राधा गॉड पंडित विनीत गॉड श्रीमती ज्योति शर्मा ने नगर के विभिन्न महिलाओं के साथ कलश यात्रा में भाग लिया। राष्ट्रीय प्रवक्ता भागवताचार्य धर्म आचार्य शिव मूर्ति जी महाराज द्वारा कथा सुनाई जाएगी। आगामी कार्यक्रम कुछ इस प्रकार है शुक्रवार को सुखदेव जन्म परीक्षित जन्म शनिवार को ध्रुव चरित्र रविवार को श्री कृष्ण जन्म नंदोत्सव सोमवार को बाल लीला गोवर्धन पूजा मंगलवार को रुक्मणी विवाह बुधवार 24 फरवरी को सुदामा चरित्र व्यास पूजन तथा विश्राम व 25 फरवरी गुरुवार को पूर्णाहुति धर्म बौद्ध व भंडारा आदि का आयोजन किया जाएगा समस्त धर्म प्रेमी जनता से अनुरोध करने के लिए समय से पहुंचे।


 भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष राजा वर्मा ने हसायन में पशुपतिनाथ शीतगृह का किया उदघाट्न

हाथरस: हसायन क्षेत्र के गांव सलेमपुर के माजरा जैतपुर में पशुपतिनाथ शीत ग्रह में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा राजा वर्मा  द्वारा कोल्ड स्टोर के उद्घाटन समारोह के मौके पर विधि विधान से पूजा अर्चना की गई व किसानों का सम्मान किया गया इस मौके पर शीत ग्रह के एमडी बृजेश सिंह चौहान जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ने मुख्य अतिथि किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजा वर्मा को सम्मान स्वरूप पगड़ी पहनाकर चांदी के मुकुट के साथ गदा भेंट की उन्होंने एक किसान गोष्ठी को भी संबोधित किया। जिसमें उन्होंने किसानों को दी गई भाजपा सरकार द्वारा सहूलियत  के साथ  नीतियों के बारे में विशेष उल्लेख किया गया । साथ ही उन्होंने बीज भंडारण गृह में आलू के पैकेट रखवा कर शीत ग्रह का  इस सत्र का  संचालन शुरू कराया । सभा की अध्यक्षता मास्टर भगवान सिंह गोपालपुर ने की।  इस मौके पर  भारतीय जनता पार्टी के  जिलाध्यक्ष  गौरव आर्य  विधायक,  हरिशंकर माहौर, सुरेश प्रताप गांधी पूर्व विधायक, यशपाल सिंह चौहान  पूर्व विधायक सिकन्दरा राऊ, भूरा पहलवान भाजपा नेता, पप्पू बघेल,  दीपक उपाध्याय,  यादराम सिंह छोकर , विपिन कुमार, विपिन वार्ष्णेय पार्टी के कार्यकर्ता व किसान भाई  उपस्थित रहे।व भारत माता के लगाए नारे।

*रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 सासनी में चौधरी जयराम कोल्ड स्टोरेज का विधिवत पूजा अर्चना के साथ का शुभारंभ

हाथरस: सासनी में बुधवार को चौधरी जयराम कॉल्ड स्टोरेज सठिया सासनी का विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ हुआ। जिसमें कोल्ड स्वामी चौधरी गुड्डू जी ने  मय परिवार के साथ हवन यज्ञ पूजा अर्चना कर कन्या पूजन के साथ आलू का भंडारण  शुरू किया गया सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट


 पूर्व सैनिक संगठन द्वारा किया गया आशीष शर्मा का जोरदार स्वागत

हाथरस: पूर्व सैनिक संगठन हाथरस द्वारा आज इगलास रोड स्थित अनमोल वाटिका गेस्ट हाउस में स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनरल विशंभर सिंह मौजूद रहे साथ ही विशेष अतिथि के रूप में नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा का भी स्वागत किया गया समारोह में पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया।


 बसंत पंचमी पर चेयरमैन आशीष शर्मा ने बड़ी होलिका दहन स्थल का किया पूजन

हाथरस: नगरपालिका चेयरमैन आशीष शर्मा द्वारा बसंत पंचमी के मौके पर किला गेट स्थित बड़ी होली के स्थल की पूजा कर होली रखी गई।


 सासनी में ग्रीन पैराडाईज गार्डन का हुआ विधिवत उद्घाटन

हाथरस: सासनी ग्रीन पैराडाइज गार्डन का विधिवत हवन यज्ञ कर पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख महेंद्र सिंह सोलंकी सासनी व हसायन ब्लाक प्रमुख ठाकुर सुमंत किशोर सिंह  द्वारा फीता एक काटकर शुभारंभ किया इस मौके पर ठाकुर राम  सिंह जादौन भानु प्रताप  जादौन अजीत जादौन मैं परिवार के क्षेत्रीय जनता के साथ मौजूद थे सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट


 हाथरस- सेंट जॉन्स स्कूल में उत्साह के साथ मनाया गया बसन्त पंचमी का पर्व 

हाथरस:- आज सेंट जॉन्स स्कूल  मोहनगंज में   बसंत पंचमी का पर्व  बडे उत्साह  के साथ मनाया गया । इस अवसर पर ज्ञान,कला और संगीत की देवी माँ सरस्वती का पूजन व आराधना की गई कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई ।विद्यालय की प्रधानाचार्या सुचेता जॉन जी ने बताया कि ज्ञान हर प्रकार के अंधकार को दूर करने की क्षमता रखता है व ज्ञान और शिक्षा से ही सफलता मिलती है ।यह पर्व इतना शुभ होता है कि इस दिन किसी भी नये शुरुआत की जा सकती है।माँ सरस्वती का प्रिय पीला रंग उत्साह और उल्लास के साथ ही दिमाग की सक्रियता बढ़ाने वाला भी होता है।इस अवसर पर प्रधानाचार्या सुचेता जॉन , मनोज उपाध्याय,विपिन सिंह, देवांशु जेसवाल,कनक वर्मा, मेघना अग्रवाल,विनीता गोयल, रेखा दत्त , दुर्गेश वार्ष्णेय और चिंकी शर्मा आदि शिक्षक और शिक्षिकायें मौजूद थे।


 *हाथरस हसायन ओ एम बी इंटरनेशनल स्कूल मेें बसंत पंचमी का हुआ आयोजन* 

हम आपको बता दें कि मां सरस्वती की अनुकंपा से हमारे जीवन में विद्या व ज्ञान का प्रकाश हमारे जीवन में आलोकित रहे  ।

एमबी इंटरनेशनल स्कूल में सरस्वती की विधि-विधान द्वारा पूजा व हवन का मंत्र उच्चारण किया गया। स्कूल प्रबंधक सेठ ॐ प्रकाश यादव, सुभाष यादव, मनोज यादव दीपक सेंगर, धर्मेश शर्मा,सलमान खान, मुनेश कुमार, प्रत्युष कुमार, अशोक कुमार, शीतल जादौन, प्रियंका सिंह, सुमिता उपाध्याय, मीना वार्ष्णेय, प्रीती वार्ष्णेय, शालिनी सेंगर, माधुरी सेंगर, एवं समस्त अध्यापक व छात्र-छात्रा बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मौजूद रहे। व मां सरस्वती से उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

*बाईट- सेठ ॐ प्रकाश यादव*

*रिपोर्ट  - यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*




 हसायन क्षेत्र के गांव अंडोली में श्री संकट मोचन इंटर कॉलेज में प्रभु राम लाल का  17 वां प्रकटायोत्सव कार्यक्रम हेतु सोमवार  सुबह हसायन के हनुमान इंटर कॉलेज से श्री राम जी और भगवान शंकर की भव्य झांकियों के साथ कलश यात्रा निकाली गई जिसका शुभारंभ भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वरूप सिंह नायक द्वारा किया गया इस मौके पर युधिष्ठिर सिंह राना, प्रधानाचार्य रामु प्रसाद शर्मा लोकेश दीक्षित विकास शर्मा श्याम दीक्षित सभासद सुरेश कुशवाहा पप्पू शर्मा गिर्राज जादौन डॉ सुरेंद्र सिंह शर्मा आदि लोग कलश यात्रा मैं शामिल रहे कलश यात्रा का समापन श्री संकट मोचन इंटर कॉलेज के प्रांगण में किया गया जहां पर वैदिक मंत्रों चारों से हवन यज्ञ कराया गया।

     सोलह से अठारह फरवरी  तक प्रातःआठ बजे प्रतिदिन यज्ञ आचार्य आचार्य भरत जी द्वारा रूद्र महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा इसी के साथ प्रभु कलाधर जी महाराज के श्री मुख से 18 फरवरी को  बारह बजे से चार बजे तक दिव्य सत्संग किया जाएगा ।

*रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 हसायन में वीर हनुमान बाबा का मंदिर हुआ स्थापित

हाथरस: हसायन कस्बा में वीर हनुमान बाबा का मंदिर स्थापना दिवस बनाया गया। आपको बता दें कि हर साल की भांति पाठक इत्र   फैक्ट्री द्वारा रामचरितमानस सुंदरकांड पूर्ण पूजा अर्चना के साथ बनाया तथा प्रसादी वितरण। आयोजक ग्रीस चन्द्र शर्मा ,सतीश चंद पाठक, देवेंद्र पाठक उर्फ डिब्बोपाठक पाठक विष्णु पाठक, शिवकुमार पाठक, सोनू पाठक श्यामू पाठक ,रामू पाठक, अंकुर पाठक, अंशू पाठक ,वरुण पाठक ,विकास पाठक, बिट्टू पाठक ,शैंकी पाठक समस्त पाठक व   भक्तगण श्रोता गढ़ भक्ति झूमे  में संगीतमय सुंदरकांड मे।


 हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के भोपतपुर में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष केशव देव शर्मा ने आज से 5 वर्ष पूर्व जमीन खरीदी थी जिसका आरोपियों द्वारा फर्जी रूप से अपने नाम बैनामा करा लिया गया जब इस बात की जानकारी पीड़ित केशव देव शर्मा को हुई तो उन्होंने आरोपियों से इस बात के लिए कहा पर आरोपी नहीं माने तो मजबूर पीड़ित के द्वारा पांच आरोपियों के खिलाफ जंक्शन कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है



 हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के गांव नारायणपुर में गांव के प्रमुख रास्ते पर जलभराव की समस्या बनी हुई थी जिसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा से की गई उसी क्रम में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रकाश मीणा ने अधिशासी अधिकारी मैडू अनामिका सिंह के साथ मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया तो जल भराव की समस्या को मौके पर पाया तो उन्होंने तत्काल अधिशासी अधिकारी अनामिका सिंह को नाला निर्माण कराने के निर्देश दिए हैं जिससे ग्रामीणों को जलभराव की समस्या से निजात मिल सके


 थल सेना की भर्ती के लिए लगी युवा अभ्यार्थियों की सीएचसी पर भीड़

कोरोना संक्रमण को देखते हुए सेना ने दिए थे निर्देश 

हसायन। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अवकाश के दिन रविवार को विकासखंड क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के युवा वर्ग की आगरा में सोमवार से होने वाली थल सेना की होने वाले प्रशिक्षण के लिए प्रमाण पत्र पाने के लिए भीड उमडती रही।बता दें कि 2019 में आयोजित होने वाली भर्ती वैश्विक महामारी के दौरान रद्द कर दी गई थी।15 फरवरी सोमवार को आनंद इंजीनियरिंग कालेज कीठम रूनकता आगरा में थल सेना की भर्ती प्रकिया की घोषणा होने के कारण युवा वर्ग के द्वारा कोविड 19 के तहत आरटीपीसीआर सैंम्पलिंग कराई गई।रविवार को सीएचसी पर कोविड प्रमाण पत्र पाने के लिए भीड़ लगी रही।


 वसंत पंचमी मेले में हुआ पत्रकार सम्मलेन, वरिष्ठ पत्रकारों का हुआ सम्मान

इगलास: इगलास पत्रकार संघ द्वारा इगलास में आयोजित बसंत पंचमी मेले में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें इगलास, हाथरस व अलीगढ के पत्रकारों का सम्मान हुआ, मंच पर वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र पारासर, मान्यता प्राप्त पत्रकार महेश चंदेल व अन्य पत्रकार गण मौजूद रहे। इगलास के पत्रकार पवन चौधरी ने पत्रकारों की किया सम्मानित।


 स्क्रैप गलाने वाली फर्म पर एसआईवी का छापा

सिकन्दराराऊ क्षेत्र के रति के नगला के निकट महाकाल कॉनकास्ट प्राइवेट लिमटेड पर कार्रवाई अलीगढ़ के डीसी एसआईबी ने कई अधिकारियों को साथ लेकर  दोपहर शुरू की जांच

           जीएसटी एसआईबी ने  दोपहर बाद सिकन्दराराऊ क्षेत्र में आने वाली एक प्राइवेट लिमटेड फर्म पर सर्वे की कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में कर चोरी का पता लगाया जा रहा है। करोड़ों के लोहा स्कै्रप के स्टाक की गणना की जा रही है। गणना  होने के बाद कर चोरी की रकम सामने आ सकेगी। 

सिकन्दराराऊ क्षेत्र में रति का नगला के निकट संचालित श्री महाकाल कॉनकास्ट प्राइवेट लिमटेड में शुक्रवार की दोपहर डीसी एसआईबी अलीगढ़ आरपीएस कांते ने सर्वे की कार्रवाई की है। मौके पर टीम को कई करोड़ रुपये का लोहा स्क्रैप मिला है। इस स्कै्रप की गणना किए जाने का काम टीम द्वारा किया जा रहा है। मौके पर मौजूद सीटीओ पीयूष गौतम ने बताया कि कार्रवाई गोपनीय तरीके से की जा रही है। कार्रवाई किए जाने के बाद जो भी सामने आएगा। इसके बारे में उपायुक्त एसआईबी द्वारा पूरी जानकारी दी जाएगी।


 हाथरस जंक्शन,लोगो को फोन करके फर्जी बीमा कर ऋण दिलाने/बीमा पूरा होने के नाम पर धोखाधडी कर रुपये ऐंठने वाले वांछित चल रहे 01 अभियुक्त को थाना हाथरस जंक्शन पुलिस ने किया गिरफ्तार ।*


आपको बतादें कि हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा फोन कर फर्जी बामा कर ऋण दिलाने या बीमा पूरा होने  के नाम पर धोखाधडी कर फाइल चार्ज, कमीशन, एग्रीमेन्ट आदि के नाम पर अलग अलग बैंक खातो में रुपये डलवाकर रुपये ऐठने वाले वांछित चल रहे 01 अभियुक्त को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना हाथरस जंक्शन  पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । 


ज्ञात हो कि दिनांक 28.08.2020 को वादी श्री वीरेन्द्र कुमार पुत्र रामस्वरुप निवासी नगला केशों थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस से बीमा कराने तथा बीमा पूरा होने का आश्वासन देकर धोखाधडी कर प्रार्थी से करीब 5 लाख रुपये ऐंठ लिये गये थे । जिसके सम्बन्ध में वादी श्री वीरेन्द्र कुमार उपरोक्त की तहरीर पर थाना हाथरस जंक्शन पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा तत्काल अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक हाथरस जंक्शन व साइबर सैल को निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम में दिनांक 07.01.2021 को थाना हाथरस जंक्शन पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही में गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था । इसी मुकदमें में अभियुक्त राहुल कुमार अरविन्द भाई पटेल उम्र करीव 47 बर्ष निवासी मकान नं0 20 पंचवटी सोसायटी समरखा अपोजिट न्यू वाटर टैंक ग्राम व पोस्ट समरखा थाना रुरल एरिया आनंद जनपद आनंद (गुजरात) वांछित चल रहा था ।गिरफ्तार अभियुक्त से जब पूछताछ की गयी तो बताया कि मैं व मेरे दोस्त मिलकर हम लोग पहले प्रतिष्ठित बीमा कम्पनियो में काम करते थे तथा उन्ही कम्पनियो के डाटा से हम लोग, लोगो को फर्जी मोबाइल नम्बर से फोन मिलाकर बीमा कराने का आश्वासन देकर या उनके बीमा पूरा होने का आश्वासन देकर धोखाधडी कर फाइल चार्ज, कमीशन, एग्रीमेन्ट आदि के नाम पर अलग अलग बैंक खातो में रुपये डलवाकर रुपये ऐंठते थें ।


 सासनी क्षेत्र के गांव ततारपुर निवासी 17 वर्षीय टिंकू पुत्र शंकरलाल आज सुबह बुग्गी द्वारा सब्जी मंडी सासनी सब्जी बेचने जा रहे बाबा ढाबा के निकट मैक्स गाड़ी से टक्कर होने पर गंभीर अवस्था में घायल को मेडिकल अलीगढ़ भेजा गया जहां उपचार के दौरान मौत।

 सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट


 हाथरस: अलीगढ़ रोड स्थित राजेंद्र लोहिया विद्या मंदिर में ऑनलाइन (वर्चुअल) बेबी शो कराया गया। जिसमें 3 से लेकर 6 वर्ष तक के बच्चों को विभिन्न क्रियाकलापों में अपना हुनर प्रदर्शित करने का अवसर मिला। जैसे डांस, सिंगिंग, स्टोरी लेटर आदि क्रियाकलापों में बच्चों ने अपना टैलेंट दिखाया। विद्यालय की चयनित टीमों द्वारा विजेताओं का चयन किया गया तथा विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती अंजलि मित्तल ने विजेता बच्चों को प्रमाण पत्र एवं गिफ्ट देकर उनको गौरवान्वित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम द्वारा किया गया। इस मौके पर विद्यालय की कोषाध्यक्ष श्रीमती मधु लोहिया, प्रधानाचार्य श्रीमती अंजलि मित्तल आदि अध्यापक अध्यापक मौजूद रहे।


 थाना हाथरस जंक्शन  क्षेत्र के गांव नगला आलिया का युवक टिंकू पुत्र रघुराज अपने बाबा की त्रयोदशी का सामान लेने के लिए मैन्डू कस्वा जा रहा था जब वह इसी थाना क्षेत्र से होकर गुजर रहे बरेली मथुरा राजमार्ग के मैन्डू नहर पुल के पास आया तो सिकंदर राऊ की तरफ से आ रही अनियंत्रित टाटा 407 के द्वारा टिंकू की बाइक को सामने से ठोक दिया गया जिसमें टिंकू की हालत गंभीर हो गई वहीं मौके पर जुटी लोगों की भीड़ के द्वारा तत्काल 112 पीआरवी को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पीआरबी ने घायल युवक टिंकू तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया वही बताया जाता है कि जिला अस्पताल में उपचार के दौरान घायल टिंकू की मौत हो गई पुलिस के द्वारा युवक के शव का पंचनामा भर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


 प्रेस विज्ञप्ति


आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हाथरस द्वारा एम.जी. पॉलीटेक्निक कॉलेज (आगरा रोड) व सेक्सरिया इंटर कॉलेज (मेंडु रोड) व एस.एन.एस.बी.डी. इंटर कॉलेज (मैन्डू) में कॉलेजों की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया।

एम.जी. पॉलीटेक्निक कॉलेज में जिला संगठन मंत्री दिव्यांशु पचौरी का प्रवास रहा। दिव्यांशु पचौरी ने बताया कि विद्यार्थी परिषद में प्रत्येक वर्ष कार्यकर्ताओं के कार्यों को देखते हुए दायित्व दिए जाते हैं। वर्तमान समय में नए छात्रों को परिषद से जोड़कर संगठन की कार्यशैली से अवगत कराया गया है। साथ ही बताया गया कि व्यक्ति निर्माण से ही सभ्य समाज एवं राष्ट्र निर्माण संभवu है। विद्यार्थी परिषद समाज कल्याण के लिए सदैव आगे रहा है। 

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शुभम कुशवाहा ने जानकारी दी कि पॉलीटेक्निक कॉलेज में कॉलेज अध्यक्ष सौम्य वार्ष्णेय, उपाध्यक्ष लवकेश गहलोत, अरुण कुमार,वीरेंद्र सिंह व गोपेश को बनाया गया। कॉलेज मंत्री के रूप में सोनल गोला व सह मंत्री बेबी शर्मा, हर्ष, अंकुश को बनाया गया।


सेक्सरिया इंटर कॉलेज में विभाग प्रमुख वरुण अग्रवाल व जिला संयोजक अविनाश शर्मा का प्रवास रहा। कॉलेज अध्यक्ष के रूप में प्रियम व कॉलेज मंत्री अनुज गौतम को बनाया गया।

एस.एन.एस.बी.डी. इंटर कॉलेज में अध्यक्ष - जगदीश,उपाध्यक्ष - आरती कुशवाहा, आयुष शर्मा, कुनाल वर्मा, सरगम, अंजली दिवाकर को बनाया गया।

कॉलेज मंत्री के रूप में डॉली तथा

सहमंत्री - खुसबू, अजय कुमार शर्मा,मनू,दीपक शर्मा, दीपक कुमार

को बनाया गया।

कॉलेज इकाई गठन कार्यक्रम में दिव्यांशु पचौरी,वरुण अग्रवाल,अविनाश शर्मा,शुभम कुशवाहा,गौरव रावत,आकाश वार्ष्णेय,विशाल कर्णावत, सौरभ सारस्वत,नीरज आदि परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


 श्री बाँके बिहारी जी प्राकट्योत्सव दर्शन एवं सर्व जाति धर्म सामुहिक कन्या विवाह समारोह होगा 19 फरवरी को


आपको बतादें की हसायन क्षेत्र के गाँव बनवारीपुर के समाजसेवी ठा.अवधेश सिंह द्वारा वर्षों से प्रत्येक वर्ष श्री बाँके  बिहारी जी प्राकट्योत्सव दर्शन यानि स्थापना दिवश मनाया जाता है इस मौके पर सभी जाति धर्म की दर्जनों गरीब कन्याओं का सामुहिक विवाह समारोह का कार्यक्रम एवं भण्डारा समाजसेवी अवधेश सिंह द्वारा किया जाता है, इस बारे में समाजसेवी द्वारा बताया गया  कि दिनांक 19/02/2021 को 11 गरीब बेसहारा कन्याओ के सामूहिक विवाह का आयोजन 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगा एवम  दिनांक 20/02/2021 से श्रीमद्भागवत कथा की अमृतवर्षा परम पूज्य शांतिदूत 'धर्म रत्न' पंडित श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के श्रीमुखारविंद से दिनांक  26/02/2021 शुक्रवार तक कार्यक्रम स्थल जय बाँके बिहारी सेवा धाम मन्दिर इत्र फैक्टरी ग्राम बनवारी पुर में होगी तैयारिया जोरो पर।

रिपोर्ट

*यतेन्द्र प्रताप शिवमजादौन*

*बाईट ठाकुर अवधेश कुमार सिंह*


 हाथरस के अंगुमल धर्मशाला में बुधवार को रक्तदान फाउंडेशन के तहत एक रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें एसएन मेडिकल कॉलेज की टीम मौजूद रहे आयोजक कमेटी ने बताया कि जरूरतमंद लोगों को रक्त की उपयोगिता को देखते हुए यह रक्तदान शिविर लगाया गया है इस शिविर में जो भी रक्त दान किया जाएगा वह एसएन मेडीकल कॉलेज में जमा होगा।


 हनुमान मंदिर पर हुआ सुन्दर कांड का पाठ

हसायन: कस्बा हसायन में हनुमान बगीची स्थित हनुमान जी के मंदिर पर संगीतमय सुंदर कांड के पाठ का आयोजन किया गया। सुंदरकांड का पाठ बहुत ही सुरीली व मधुर संगीत के साथ किया गया । जिससे वहां उपस्थित भक्तजन भाव विभोर होकर झूमने लगे।सुंदरकांड का पाठ  शिव कुमार पाठक के द्वारा उनकी पुत्री के पीसीएस में चयनित होने की खुशी में कराया गया। इस मौके पर भवेश कुमार , ऋषी कुमार , हरिओम पत्रकार, संजय,सोनू पाठक , शिव कुमार पाठक , सतीश चंद्र पाठक,दिनेश शर्मा, मुकेश शर्मा, रवि पाठक, नवल किशोर आदि सहित अन्य भक्तजन उपस्थित रहे।

यतेंद् प्रताप शिवम जादौन

बाइट सोनू पाठक( लल्ला)


 हाथरस जंक्सन पर जॉइंट मजिस्ट्रेट ने अतिक्रमणकारियों को दीया 7 दिन का समय, दुकानदारों में हड़कंप


*  हाथरस जंक्शन ओवर ब्रिज के नीचे अतिक्रमण कारियों ने खोका रखे है व नाले के बाहर दुकान लगाई हुई है जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने जॉइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीना से की थी, उसी के क्रम में आज जॉइंट मजिस्ट्रेट ने हाथरस जंक्शन पुल और कस्बे के बाजार में भृमण कर स्थलीय निरीक्षण किया और अतिक्रमण करियो को 7 दिन में अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी है नही हटाने पर कार्यवाही की बात कही है, वही अतिक्रमण करने वालों में चेतावनी से हड़कंप मचा हुआ है,कुछ दुकानदार तो दुकान बंद करके ही भाग गए, वही रेलवे रोड का भी जॉइंट मजिस्ट्रेट द्वारा निरीक्षण किया गया जहां रोड किनारे रेलवे स्टेशन की हद में पट्टे की जमीन पर बनी दुकानों के कारण लगने वाले जाम का संज्ञान लेते हुए उनको भी उन्होंने अवैध करार देते हुए तोड़ने की बात कही है।*

 

*वाइट जँइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा *


 गांव अमरपुर घना में हुई श्रीराम कथा

हाथरस: हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव अमरपुर घना में श्री राम कथा अमृत वर्षा का आयोजन किया गया। जिसमें सरस राम कथा वाचक प्रतिभा पाली ब्रजवासी द्वारा भगवान श्री राम की महिमा का गुणगान किया गया कथा को सुनकर ग्रामीण भक्ति विभोर हो गए और कथा वाचक द्वारा भक्ति गीत गाया गया जिसमें सभी श्रद्धालु झूमे।


 लाड़पुर गाँव मे अतिक्रमण हटाओ अभियान की टीम को देखते ही मचा हड़कंप

आपको बतादें की हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लाड़पुर के बाजार में दुकानदारों के द्वारा अपनी-अपनी दुकानों के आगे 3 से 4 फुट तक अतिक्रमण कर रखा था जिसके कारण बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती थी वही वाहन चालकों को भी निकलने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था क्षेत्रीय लोगों के द्वारा जॉइंट  मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा से  इस बात की शिकायत की गई थी  आज  ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा के आदेश पर पुलिस प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने बाजार में पहुंची तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया और टीम को देखते ही अपनी-अपनी दुकानों के आगे का अतिक्रमण स्वयं ही तोड़ने लग गए तथा जेसीबी द्वारा अतिक्रमण हटवाया गया यहदेख लोगों की भीड़ लग गई तथा कुछ लोगों ने सडक पर समर भी लगारखी है



वाइट राजस्व विभाग लेखपाल रामनिवास

मानसिक मंदबुद्धि दिव्यांग सशक्तिकरण सेवा संस्थान ने दिव्यांगों को कम्बल भेंट किए

सासनी:  हाथरस जंक्शन मानसिक मंदबुद्धि दिव्यांग सशक्तिकरण सेवा संस्थान सी एल विशेष आश्रय ग्रह सह प्रशिक्षण केंद्र नई बस्ती रामपुर के बैनर तले कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि परियोजना निदेशक एके मिश्र डॉक्टर पवित्रा   विद्यालंकार कन्या गुरुकुल महाविद्यालय सासनी ने आज गरीब असहाय दिव्यांग को कंबल वितरण किए गए  जिस का संचालन  रामगोपाल दीक्षित ने किया और परियोजना निदेशक  ने संस्था के अध्यक्ष योगेश कुमार यादव को इस सराहनीय कार्य  को करने के  लिए सराहना की और  समाज सेवा से जुड़ी  डॉ पवित्रा विद्यालंकार की भी  सराहना की इस मौके पर संस्था से जुड़े सभी सदस्य व पदाधिकारियों को बधाई  दी बताया कि हर संभव दिव्यांगों को सरकार की योजनाओं के तहत लाभ दिलाया जाएगा   सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट






 


 सासनी के गांव सुसायत में आधा दर्जन से अधिक बकरियों की अज्ञात कारण बस मौत

हाथरस: सासनी क्षेत्र के गांव सुसायत में आधा दर्जन से अधिक बकरियों की अज्ञात कारणवश मौत हो गई। लगातार बकरियों की मौत के बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। हर कोई यह चर्चा कर रहा है कि आखिर बकरियों को किसी ने क्या खिलाया है या कौन सी बीमारी है।

कहीं यह कोई नई बीमारी तो नहीं जो जानवरों में फैल गई है।


सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट




 सासनी के गांव सिंघर्र में विद्यालय का हुआ अनावरण

हाथरस: सासनी विकास खंड के गांव  सिंगर की प्राथमिक विद्यालय में आज सदर विधायक हरिशंकर माहौर उप जिलाधिकारी राजकुमार यादव व एबीएसए पवन कुमारी प्रधानाचार्य सरोज सिंह द्वारा  प्राथमिक विद्यालय का पुनः निर्माण कराए जाने हेतु नामित पत्रिका का अनावरण किया गया इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय में हर वर्ष की भांति सदर विधायक  हरिशंकर महोली उप जिला अधिकारी सासनी द्वारा 57 कंबल दिव्यांग वह गरीबों को वितरण किए गए सहयोग करने वालों में भुवनेंद्र  सिंह   ठाकुर जगजीत सिंह ओमपाल सिंह रणवीर सिंह नेताजी पूर्व प्रधान गजेंद्र सिंह  जग भान सिंह फौजी महेश चंद पुष्पेंद्र प्रेशर प्रहलाद सिंह मनोज कुमार विपिन कुमार वीरेंद्र हैप्पी ऋषि पाल सत्येंद्र सिंह शुभम अशोक कुमार राजाराम दिवाकर   आदि ग्रामीण मौजूद थे।


 हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव पूरा खुर्द में पुलिस प्रशासन ने प्रधान की मिली भगत से तोड़ा शिव मंदिर ग्रामीणों में भारी आक्रोश दी आंदोलन की चेतावनी 


हाथरस जंक्शन थाना क्षेत्र के गांव पूराखुद में दसियों वर्ष पुराना शिव मंदिर था जिसमें हनुमान जी और शनिदेव की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा हो रखी थी जो पोखर की जमीन पर बना हुआ था ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान की मिलीभगत से लेखपाल  और पुलिस के द्वारा इस वर्षो पुराने मंदिर को धराशाई कर दिया गया वहीं मूर्तियों को भी तहस-नहस कर दिया गया जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश छा गया और उनके द्वारा मौके पर नारेबाजी और प्रदर्शन किया गया साथ ही हल्का दरोगा से भी आक्रोश व्यक्त किया गया वही आक्रोशित ग्रामीणों का कहना हैं कि अगर मंदिर ग्राम समाज की जमीन पर था और उसे तोड़ा जाना जरूरी था तो उन्हें सूचना दी जाती तो मंदिर  की मूर्तियों को वह लोग अन्यत्र स्थापित कर देते लेकिन बिना पूर्व सूचना के मंदिर का तोड़ा जाना हिंदुओं की आस्था पर कटोर अगात है अगर जल्दी से मंदिर को पुनर्स्थापित नहीं कराया गया तो वह धरना प्रदर्शन और आंदोलन करने को मजबूर होंगे।लेकिन इस ओर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है।


 सासनी विकास खंड के मीटिंग हॉल में स्वयं सहायता महिला समूह समूहों को स्टार्टअप के तहत  परियोजना निदेशक एके मिश्र के निर्देशन में सहायक विकास अधिकारी वेद प्रकाश ब्लॉक मिशन मैनेजर अनिल कुमार के द्वारा समूह को ट्रेनिंग दी गई जिसमें स्टार्टअप के तहत रजिस्टर स्टेशनरी दी गई


 थाना हाथरस गेट पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में ज्योतिष के नाम पर कॉल सेन्टर चलाकर लोगो से ठगी करने वाले कॉल सेन्टर का भण्डाफोड, 05 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 11 मोबाइल फोन व 10 नोट बुक व पार्सल रैपर बरामद



दिनांक 05.02.2021 को पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल के आदेशानुसार चलाए जा रहे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना हाथरस गेट पुलिस व एसओज टीम की संयुक्त कार्यवाही में सूचना पर कार्यवाही करते हुए छापेमारी कर ज्योतिष के नाम पर फर्जी कॉल सेंटर चलाकर लोगो से ठगी करने वाले कॉल सेन्टर का भण्डाफोड करते हुये 05 अभियुक्तो को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । जिनके कब्जे से 11 मोबाइल फोन व10 नोट बुक व पार्सल रैपर बरामद हुआ है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाथरस गेट पर सुसगंत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । 


*अपराध करने का तरीका*–गिरफ्तार अभियुक्तगणो ने पूछताछ पर बताया कि साहब हम लोगो ने मिलकर कॉल सेन्टर खोला है । हम लोग नंबरो का डेटा रुपये देकर खरीदते थे । इसके बाद लोगो को कॉल करके सम्पर्क करते थे । हम लोग अलग अलग जनपदो व राज्यो के विभिन्न लोगो को फोन पर सर्व संकल्प राशि रत्न् संस्थान 55 छोता बाजार, सदर बाजार मथुरा का पता बताकर मंहगे मंहगे स्मार्टफोन कम कीमतों पर भेजने को कहकर गुमराह करके लोगो को झांसे में लेकर पार्सल में  रैपर के अन्दर मोबाइल फोन की जगह छोटी छोटी चीजे जैसे-लोकेट,यंत्र आदि रखकर पार्सल भेज कर रुपये ठग लेते है । लोगो द्वारा पार्सल लेने के बाद हमारे खाते में पैसे आ जाते है ।जो हम आपस में बांट लेते थे । इसके बाद उन नंबरो पर संपर्क नही करते थे ।


*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त*-

1.दुष्यन्त पुत्र धीरेंद्र निवासी विष्णुपुरी थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस ।

2. कृष्ण कन्हैया पुत्र स्व राम कुमार रावत निवासी दयानतपुर थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस

3.तुषार मलिक पुत्र गुलशन मलिक निवासी नेहरु कालोनी थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस

4.रजत पारासर पुत्र जितेंद्र पारासर निवासी काशीराम कालोनी थाना कोतवाली जनपद हाथरस

5. शिवम पुत्र राकेश कुमार निवासी विष्णुपुरी थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस


*बरामदगी का विवरण*- 

1. 11 मोबाइल फोन

2. 10 नोट बुक 

3.  पार्सल रैपर


*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*

1.प्रभारी निरीक्षक श्री जगदीश चन्द्र थाना हाथरस गेट जनपद हाथऱस

2.प्रभारी निरीक्षक श्री मुनीश चन्द्र एसओजी टीम हाथरस

3.निरीक्षक श्री रविन्द्र सिंह थाना हाथरस गेट जनपद हाथऱस

4.उ0नि0 श्री डिप्टी सिंह थाना हाथरस गेट जनपद हाथऱस

5.उ0नि0 श्री ओमप्रकाश यादव थाना हाथरस गेट जनपद हाथऱस

6.उ0नि0 श्री ततवीर सिंह थाना हाथरस गेट जनपद हाथऱस

7.है0का0 जवाहर सिंह एसओजी टीम हाथरस

8.है0का0 शीलेश यादव एसओजी टीम हाथरस

9.का0 536 सौरभ सिंह थाना हाथरस गेट जनपद हाथऱस

10.का0 419 विनोद कुमार थाना हाथरस गेट जनपद हाथऱस

11.का0 09 विवेक कुमार थाना हाथरस गेट जनपद हाथऱस

12.का0 सचिन कुमार एसओजी टीम हाथरस

13.का0 जोगेन्द्र सिंह एसओजी टीम हाथरस

14.का0 सोनवीर सिंह एसओजी टीम हाथरस

15. का0 चेतन राजौरा एसओजी टीम हाथरस


*PRO CELL HATHRAS*


 *प्रेस नोट*


*थाना कोतवाली हाथरस पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में लोगो को फोन करके  झांसे में लेकर ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भण्डाफोड, 14 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 20 मोबाइल फोन व 01  लैपटाप व 01 रजिस्टर आदि बरामद-*



दिनांक 05.02.2021 को पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल के आदेशानुसार चलाए जा रहे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली हाथरस पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्यवाही करते हुए छापेमारी कर लोगो को फोन करके झांसे में लेकर ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेन्टर का भण्डाफोड करते हुये 14 अभियुक्तो को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । जिनके कब्जे से 20 मोबाइल व 01 लैपटाप  व 01 रजिस्टर आदि बरामद हुआ है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली हाथरस पर सुसगंत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । 


*अपराध करने का तरीका* –गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछने पर बताया कि हम लोग नंबरो का डेटा रुपये देकर खरीदते थे । इसके बाद विभिन्न नम्बरों पर फोन करके लोगों को कम कीमत में ब्राण्डेड चीजों जैसे-मोबाइल फोन, घडी व जूते आदि आफर के तहत कम कीमत में मिलने का झांसा देकर उनसे आफर लेकर उनके द्वारा बताये पते पर डाक पार्सल द्वारा ब्राण्डेड वस्तुओं की जगह पार्सल में कम कीमत की वस्तुओं को पार्सल में भेजकर ब्राण्डेड वस्तुओं की कीमत वसूलकर धोखाधडी  करते है । पार्सल रिसीव हो जाने के बाद रुपये खाते में आ जाते थे, जिसके बाद हम लोग उन नंबरो से संपर्क करना बन्द कर देते थे।


*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त-*

1.दुर्गेश कुमार पुत्र दामोदर सिंह निवासी हतीसा थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस ।

2. सन्तोष शर्मा पुत्र रामखिलाडी शर्मा निवासी वाला पट्टी गली नं0 03 थाना कोतवाली हाथरस जनपद हाथरस

3.राहुल शर्मा पुत्र मानिक चन्द्र शर्मा निवासी माधव बिहार कालौनी थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस

4.लोकेश कुमार पुत्र स्व0 मुन्शी लाल निवासी हतीसा थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस

5.अनवर पुत्र अयूव कुरैशी निवासी लाला का नगला थाना कोतवाली हाथरस जनपद हाथरस

6. अफरान पुत्र महरवान निवासी लाला का नगला थाना कोतवाली हाथरस जनपद हाथरस

7. सौरव शर्मा पुत्र अशोक कुमार शर्मा निवासी इगलास अड्डा थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस

8. इमरान पुत्र असलम महरवान निवासी लाला का नगला थाना कोतवाली हाथरस जनपद हाथरस

9. सुन्दरम पुत्र हीरालाल निवासी घन्टाघर थाना कोतवाली हाथरस जनपद हाथरस 

10. अभिषेक पुत्र सुशील कुमार निवासी राममन्दिर के पास पीपल चोक, श्रीनगर थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस 

11.माही पुत्री वनवारी लाल निवासी तमन्ना गढी अलीगढ रोड थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस 

12.प्रीती उर्फ पूजा पुत्री प्रभूदयाल निवासी बिजली घर ओढपुरा थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस 

13.मोनिका पुत्री भूरी सिंह निवासी हरिया सासनी थाना सासनी जनपद हाथरस 

14.सुमन पुत्री रामवीर निवासी छोटा नवीपुर नयी बस्ती थाना कोतवाली हाथरस जनपद हाथऱस


*बरामदगी का विवरण-* 

1. 20 मोबाइल 

2. 01 लैपटाप 

3. 01 रजिस्टर



*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*

1.प्रभारी निरीक्षक श्री मुनीश चन्द्र एसओजी टीम हाथरस

2.उ0नि0 श्री सर्वेश कुमार थाना कोतवाली हाथरस जनपद हाथऱस

3.उ0नि0 श्री जयप्रकाश यादव थाना कोतवाली हाथरस जनपद हाथऱस

4.है0का0 जवाहर सिंह एसओजी टीम हाथरस

5.है0का0 शीलेश यादव एसओजी टीम हाथरस

6.है0का0 250 कमरुद्दीन थाना कोतवाली हाथरस जनपद हाथऱस

7.है0का0 511 शाकिब थाना कोतवाली हाथरस जनपद हाथऱस

8.का0 सचिन कुमार एसओजी टीम हाथरस

9.का0 जोगेन्द्र सिंह एसओजी टीम हाथरस

10.का0 सोनवीर सिंह एसओजी टीम हाथरस

11.का0 चेतन राजौरा एसओजी टीम हाथरस

12.म0का0 163 अन्जू यादव थाना कोतवाली हाथरस जनपद हाथऱस



*PRO CELL HATHRAS*


 किसान नेता राकेश टिकैत का बड़ा बयान


यूपी और उत्तराखंड में नहीं होगा चक्काजाम-टिकैत


कल चक्काजाम नहीं किया जाएगा-टिकैत


प्रशासन को मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे किसान-टिकैत


गन्ना किसानों को लेकर लिया गया फैसला-टिकैत।


 फरार चल रहे शिक्षा विभाग के अध्यापक के खिलाफ पुलिस ने घर पर कीया कुर्की आदेश चस्पा कराई मुन्नादी 


आपको बता दें सिकन्दरा कोतवाली क्षेत्र के कस्बा पुरदिलनगर के मोहल्ला जलेसरी गेट के रहने वाले बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापक विनय कुमार  जोकि बपण्डई गाँव मे बेशिक के स्कूल में प्रधानाध्यापक है काफी समय से इसी मोहल्ले के एक घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट और छेड़खानी करने के मामले में फरार चल रहे हैं जिनकी सिकन्दरा राऊ पुलिस को तलाश है,उक्त मामले में पुलिस पूर्व में दो आरोपियों को पकड़ कर जेल भेज चुकी है अब पुलिस के द्वारा न्यायालय के आदेश पर प्रधानाध्यापक विनय कुमार के घर पर कुर्की आदेश चस्पा कर दिए गए हैं वहीं पूरे क्षेत्र में मुनादी कराई गई है की अध्यापक विनय कुमार के बारे में किसी को कोई जानकारी मिलती है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें वही अगर अध्यापक विनय कुमार जल्दी न्यायालय के समक्ष पेश नहीं होते हैं तो उनकी संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी।  रिपोर्ट--- सुशील कुमार


 सोबरा के निकट हुआ सड़क हादसा, अनियंत्रित स्कोर्पियो गाड़ी पलटी, 2 की मौत 3 घायल

हाथरस: कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव चंदपा के निकट उस समय अफरा-तफरी मच गई जब 5 व्यक्तियों से भरी स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई फल स्वरुप सभी लोग बुरी तरह से घायल हो गए आसपास के लोगों की चीख-पुकार निकल गई ऐसे में भाजपा नेता चंद्रवीर सिंह ने घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने दो व्यक्तियों को मृत घोषित किया वहीं तीन की हालत गंभीर है जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है आपको बता दें कि चंपा के निकट एक गांव में गीतम नाम के व्यक्ति के यहां देवी जागरण था देवी जागरण करने वाले अन्य चार कलाकार को अपने घर तक छोड़ने के लिए गीतम स्कॉर्पियो गाड़ी के माध्यम से जा रहे थे तभी चंदपा के निकट स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पलट गई।

इस घटना में गीतम व एक अन्य की मौत हो गई और नरेंद्र, सोनू व महावीर घायल हैं।



 चंदनपुर  गांव में  खेत से चारा काट कर ला रहे दंपति को हाई टेंशन लाइन से लगा करंट, हालत गंभीर परिजन लाए अस्पताल 


 हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के गांव बरौली निवासी बनी सिंह और उनकी पत्नी सुमन चंदनपुर गांव के खेतों से पशुओं के लिए चारा काट कर ला रहे थे तो रास्ते में काफी नीचे झूल रही हाईटेंशन लाइन पर उनका ध्यान नहीं गया जिससे उनकी चारे की गठरी हाई टेंशन लाइन से टच हो गई और वह करंट लगने से गंभीर हालत में झुलस गए जिन्हें परिजन और ग्रामीण पहले प्राइवेट चिकित्सक पर लेकर गए जहां से चिकित्सक ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया जहां दंपति का उपचार जारी है


  हाथरस गेट पुलिस ने मिलावटी देसी शराब बेचने वाले एक तस्कर को किया गिरफ्तार



थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा मिलावटी देशी शराब बेचने वाला 01 तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 20 क्वार्टर देशी शराब मय यूरिया बरामद

दिनांक 03.02.2021 को पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल के आदेशानुसार चलाए जा रहे अवैध शराब की तस्करी में लिप्त अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा सूचना पर कार्यवाही करते हुये मिलावटी देशी शराब बेचने वाले 01 तस्कर को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । जिसके कब्जे से 20 क्वार्टर देशी शराब व 700 ग्राम यूरिया बरामद हुआ है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाथरस गेट पर सुसगंत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । 


*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त*-

भंवरपाल पुत्र वनी सिंह निवासी तमन्ना गढी थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस ।


*बरामदगी का विवरण*- 

20 क्वार्टर देशी शराब व 700 ग्राम यूरिया


*आपराधिक इतिहास*- 

1. मु0अ0स0 365/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस ।


*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम*-

1. उ0नि0 डिप्टी सिंह थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस 

2.का0 484 अमित कुमार थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस


*PRO CELL HATHRAS*


 1922 में हुए चौरा चौरी कांड व राष्ट्रगान गायन को गिनीज बुक में दर्ज होने पर सासनी में हुआ कार्यक्रम


सासनी प्राथमिक विद्यालय बिजाहारी में  चौरी चौरा महोत्सव 4 फरवरी 2021 को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड मैं दर्ज वंदे मातरम गायन को महोत्सव  के रूप में मनाया गया।


सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट


 1922 में हुए चौरा चौरी कांड को लेकर राज्य सरकार के आदेशानुसार हसायन में निकली रैली

हाथरस: हसायन कस्बा4फरवरी 1922  में चोरा चोरी कांड के उपलक्ष में राज्य सरकार के आदेश अनुसार श्री सीताराम सिंह कॉलेज गड़ोला ,श्री हनुमान इंटर कॉलेज हसायन, श्री संकट  मोचन कॉलेज अंडोलीआदि  कॉलेज के छात्र छात्राओं ने नारों के साथ रैली निकाली। यह रैली हसायन कोतवाली से मेन मार्केट होते हुए अंडोली चौराहे तक जोशीले नारों के साथ तथा जयघोष के नारो से। हसायन कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार सिंह हरी झंडी दिखाकर रवाना की ।श्री  सीताराम सिंह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य योग प्रकाश वाष्णैय व समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहा l

रिपोर्ट यतेंद्र प्रताप शिवम जादौन

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.