शारदीय नवरात्रि के महापर्व पर मंदिरों में उमड़ रही भक्तों की भीड़

शारदीय नवरात्रि के महापर्व पर मंदिरों में उमड़ रही  भक्तों की भीड़
- भक्तों ने पूजा-अर्चना कर लिया  मां का आशीर्वाद
सिकंदराराऊ । महाशक्ति आराधना का महापर्व शक्ति की अधिष्ठात्री मां दुर्गा की पूजा का महापर्व शारदीय नवरात्र आश्विन शुक्ल प्रतिपदा से शुरू होकर नवमी तक चलता है। नवरात्र लगते  ही कस्वा से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के  मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही  है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त पूजा अर्चना करने के लिए  महाशक्ति की भक्तों ने पूजा-अर्चना की।
    ज्योतिष आचार्यों की मानें तो इस बार मां भवानी का आगमन छाती पर हो रहा है। जिसका फल अत्यंत लाभदायक होगा शारदीय नवरात्र का महात्मे वैदिक काल से है। मार्कंडेय पुराण में देवी का महात्म्य दुर्गा सप्तशती द्वारा प्रकट किया गया है। वहां पर वर्णित है कि शुभ निशुंभ बम एहसास हो राधे तामसी प्रवृत्ति वाले असुरों का जन्म होने से देवता दुखी हो गए थे। सभी देवताओं ने मिलकर चित्र शक्ति से महामाया की स्तुति की थी। महामाया ने आकाशवाणी के द्वारा देवताओं को वरदान दिया था। क्या रो मत मैं अचर काल में प्रकट होकर इन पराक्रमी राक्षसों का संघार करूंगी तुम देवों का दुख दूर करूंगी इसके बाद से ही महाशक्ति आराधना का महापर्व शुरू हुआ शारदीय नवरात्र शुरू होते ही मां भवानी के मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है। मंगलवार  को माता के  मंदिर पर सेकडो  की संख्या में श्रद्धालु भक्त पूजा अर्चना के लिए पहुंचे नगर के दर्जनों मंदिरों में मां भवानी की भक्तों ने पूजा-अर्चना की है।


Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.