कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन कर SDM को सौंपा ज्ञापन
सासनी के तहसील प्रांगण में कांग्रेसियों ने पेट्रोल एवं रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर धरना प्रदर्शन कर। महामहिम राष्ट्रपति के नाम उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
बुधवार को धरना देते हुए जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा की आज देश की स्थिति ऐसी हो गई है कि गरीब और गरीब होता जा रहा है और अमीर और अमीर बनता जा रहा है। सरकार की नीतियों से गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों के काफी असर पढ़ रहा है। जिसका सीधा उदाहरण पेट्रोल , डीजल एवं रसोई गैस की बढ़ती कीमत है। इसी के साथ खाद्य सामग्री पर भी महंगाई आए दिन आसमान छू रही है। वहीं ब्लॉक अध्यक्ष धीरज दीक्षित ने कहा कि अगर सब कुछ ऐसा ही चलता रहा तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतर पाए प्रदर्शन करेगी। धरना प्रदर्शन के बाद कांग्रेसियों ने पेट्रोल एवं रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर उप जिलाधिकारी विजय शर्मा को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन। इस दौरान चंद्रगुप्त विक्रमादित्य, धीरज दीक्षित, विनय गुप्ता, विकास चौधरी, विष्णु कुमार, पिंटू, नरेंद्र, सुरेश मुन्ना लाल शर्मा, डॉ कासिम, इरफान, वीरेंद्र जैन, टेकचंद राव, रामप्रसाद,आदि कांग्रेसि रहे मोजूद।
सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट
Post a Comment