आगामी त्योहारों के चलते कोतवाली सासनी परिसर में हुई पीस कमेटी की बैठक


 सासनी कोतवाली परिसर में हुई पीस कमेटी की बैठक



सासनी कोतवाली परिसर में एसडीएम के नेतृत्व में पीस कमेटी की एक बैठक आहूत हुई।जिसमे क्षेत्र के सभी सम्मानित व्यक्ति एवं धर्मगुरु व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

आपको बता दें कि आगामी त्यौहार ईद एवं कावड़ यात्रा को लेकर सासनी कोतवाली परिसर में उप जिला अधिकारी विजय शर्मा के नेतृत्व में एक पीस कमेटी की बैठक आहूत हुई।बैठक में उप जिलाधिकारी ने कहा कि ईद की नवाज को घर पर ही रह कर अदा करें एवं शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाए। वही कहा कि कावड़ यात्रा के दौरान किसी प्रकार का कोई विश्राम स्थल ना बनाएं। जिससे कोविड-19 का अनुपालन ना हो। वहीं उप जिला अधिकारी ने बैठक के दौरान कहा की वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव अभी बेहद जरूरी है। तो अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकले मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से ध्यान रखें।बैठक के दौरान क्षेत्र के सभी सम्मानित व्यक्ति एवं धर्मगुरु व ग्राम प्रधान,एस एस आई कर्तपाल सिंह, एसआई विपिन यादव, एसआई ओपी यादव, एसआई अवध नारायण दुवेदी, एवं कोतवाली  समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट


Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.