सासनी कोतवाली पुलिस ने लापता एक किशोर को 11 घंटे में सकुशल बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द
आपको बता दें की सासनी कोतवाली पुलिस ने घर से लापता एक किशोर को 11 घंटे में सकुशल बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द। बता दें कि एसएचओ गौरव सक्सेना मय एस आई विपिन यादव मय पुलिस फोर्स के साथ पतगस्ती में कड़ी मेहनत के साथ प्रशांत उर्फ राम पुत्र नेत्रपाल सिंह गांव नगला लुड्डी थाना सासनी को राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 93 स्थित गांव महामुदपुर के रोड के निकट वने कंकाली मंदिर से महज 11 घंटे में बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द। वहीं प्रशांत के परिजनों ने सासनी पुलिस को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया।
सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट
Post a Comment