सासनी के गांव नगला रत्ना में स्थित प्राथमिक विद्यालय को राही फाउंडेशन द्वारा गोद लिया गया है। जिसकी कायाकल्प योजना का शिलान्यास 10 जुलाई 2021 दिन शनिवार को जिला अधिकारी करेंगे।
शुक्रवार को जानकारी देते हुए राही फाउंडेशन के विनय कुमार ने बताया की कायाकल्प योजना के तहत राही फाउडेशन द्वारा क्षेत्र के गांव नगला रत्ना स्थित प्राथमिक विद्यालय को गोद लिया था। विद्यालय में सभी संसाधान कराने एवं विद्यालय का जीणोद्धार का संकल्प लिया था। जो सभी काम राही फाउडेशन द्वारा पूर्ण कराया जा चुका है। जिसका जिलाधिकारी रमेश रंजन एवं जिला प्रचारक धर्मेन्द्र जी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा शिलन्यास कर विद्यालय के बच्चे एवं शिक्षकों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।
सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट
Post a Comment