खेत में मिला युवक का कंकाल,परिजनों ने कपड़ों के आधार पर की शिनाख्त
सासनी के गांव उत्तरा के खेत में मिला एक 44 वर्षीय व्यक्ति का कंकाल। सूचना गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पाकर मृतक के परिवारी जन भी घटना स्थल पर आ गए, मृतक के कपड़ों के आधार पर उसकी शिनाख्त 44 वर्षीय दिनेश पुत्र बनवारी लाल के रूप में की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंकाल एवं कपड़ों को कब्जे में कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम एवं डीएनए के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार गांव ऊतरे निवासी 44 वर्षीय दिनेश पुत्र बनवारी लाल 17 जून 2021 को अपनी बेटी की शादी की खरीदारी करने के लिए घर से निकला था। जिसके बाद वह घर वापस नहीं आया तो उसके परिजनों ने उसको काफी तलाशा मगर वह नहीं मिला। जिसकी गुमशुदगी दर्ज कराने को परिजनों ने थाने में तहरीर दी थी। जिसके आधार पर पुलिस भी दिनेश को तलाश कर रही। मंगलवार को गांव के ही एक खेत में दिनेश के कपड़े मिले तो ग्रामीणों ने उसके कपड़ों को पहचान करते हुए उसके परिजनों को सूचना दी। तब ग्रामीणों ने आसपास के खेतों में तलाश किया तो कंकाल मिला। जिसकी सूचना ग्रामीण एवं परिजनों ने पुलिस को दी। सूचना के आधार पर कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना मय एसआई शांति शरण यादव मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंच कर मृतक के कंकाल एवं कपड़ों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम एवं डीएनए के लिए भिजवाया। वहीं कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना ने बताया कि मृतक की गुमशुदगी की शिकायत परिजनों द्वारा 25 जून 2021 को कराई गई थी। जिसके आधार पर दिनेश की तलाश जारी थी। मंगलवार को सूचना मिली की गांव के ही एक खेत में दिनेश के कपड़े एवं कंकाल मिला।जिसकी मृतक के परिजनों ने शिनाख्त करी हे। मृतक के कपड़े एवं कंकाल को जांच हेतु पोस्टमार्टम और डीएनए के लिए भिजवा दिया है। इधर मृतक की खबर मिलने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट
Post a Comment