विश्व जनसंख्या दिवस एव जनसंख्या स्थिरता के लिए लगाया गया कैम्प
हसायन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में विश्व जनसंख्या नीति के लिए कैम्प लगाकर आशाओं द्वारा महिलाओं को बुलाकर जनसंख्या नियंत्रण के बारे में दी जानकारी। साथ ही गर्भवती महिलाओं को फल बिस्किट आदि वितरित किए। डॉ आर के वर्मा चिकित्सा प्रभारी, डॉ नवीन, डॉ हितेश, वीरेन्द्र पाल सिंह, डॉ कोपेन्द्र, सुनील बघेल, निरोत्तम, रेखा चाहर, दीपा, सौरभ सैनी आदि लोग कैम्प में मौजूद रहे।
*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*
Post a Comment