पत्नी को उतारा मौत के घाट हत्यारा पति गिरफ़्तार


 सासनी कोतवाली क्षेत्र के न्यू बिजली घर के रहने वाला एक युवक दीपक पुत्र रमेश चंद ने अपनी 22 वर्षीय पत्नी ममता की गले पर ब्लेड मार कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद दीपक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बुधवार की सुबह फरार आरोपी को पुलिस ने गांव अजरोई के मोड़ के निकट से गिरफ़्तार किया। 

बता दें कि देर रात न्यू बिजली घर निवासी ममता पत्नी दीपक वृंदावन घूमने के लिए दीपक से बोल रही थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। और दीपक ने आवेश में आकर ममता के गले पर प्लेट से वर कर दिया। जिससे ममता की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद दीपक मौके से फरार हो गया। जब दीपक के परिजनों को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना मय फोर्स के पहुंच गए। वहीं शव को कब्जे में कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इधर दीपक के पिता रमेश चंद्र ने दीपक को नामजद करते हुए तहरीर दी। जिसके आधार पर एसएचओ गौरव सक्सेना मय एसआई शांति शरण यादव मय फोर्स के फरार दीपक की तलाश कर रहे थे। तलाश करते वक्त जैसे ही वहा गांव अजरोई मोड़ के निकट पहुंचे तो मोड़ के निकट एक युवक खड़ा हुआ था। जो की पुलिस को देख भागने लगा। भाग रहे युवक को पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ा लिया और उसे कोतवाली ले आए। जहां उसने अपना नाम दीपक पुत्र रमेश चंद्र निवासी बिजलीघर बताया। जिसके विरुद्ध थाना सासनी का मुकदमा पंजीकृत कर उसे भेजा जेल।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.