तहसील सभागार में खाद्य पूर्ति अधिकारियों का मनाया विदाई समारोह, एवं नए जिला पूर्ति अधिकारी का किया स्वागत


 तहसील सभागार में खाद्य पूर्ति अधिकारियों का मनाया विदाई समारोह, एवं नए जिला पूर्ति अधिकारी का किया स्वागत

सासनी तहसील सभागार में जिल पूर्ति अधिकारियों व क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं डिप्टी आरएमओ हाथरस का भव्य रुप से विदाई समारोह का आयोजन धूमधाम से किया।वही विदाई समारोह के दौरान नए जिला पूर्ति अधिकारी का स्वागत भी किया।
बुधवार को तहसील सभागार में उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिसर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता व सासनी के समस्त राशन डीलरों ने जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव व क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी श्री लालजी एवं डिप्टी आरएमओ हाथरस का भव्य रुप से विदाई समारोह का आयोजन धूमधाम से किया। वहीं इसी दौरान जिला में आए नए  जिला पूर्ति अधिकारी सत्य प्रकाश का भी स्वागत धूमधाम से किया गया। वही स्वागत समारोह के दौरान राशन डीलरों ने सासनी उप जिला अधिकारी विजय कुमार शर्मा तहसीलदार ज्योत्सना सिंह नायब तहसीलदार रामगोपाल एवं पूर्ति निरीक्षक सरिता जी का स्वागत पटका व श्री राधा कृष्ण जी का छवि चित्र भेंट कर किया। स्वागत करने वालों में वेदपाल कनाडिया,अमित सिंह छोकर, विजय यादव, नरेंद्र सिंह, विनोद कुमार गुप्ता, कुलदीप गुप्ता, रामवीर सिंह आदि उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिसर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता और सासनी के समस्त राशन डीलर मौजूद रहे।
सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.