सासनी रोटरी क्लब द्वारा पराग डेयरी में बनी अस्थायी गोशाला में गोवंशों को एक दिन का चारा सब्जी खिलाई गई तथा साई कोल्ड स्टोरेज पर दो हजार पौधे लगाए गए। रविवार को जानकारी देते हुए रोटरी क्लब अध्यक्ष निर्देश चंद्र वार्ष्णेय ने कहा कि क्लब के पदाधिकारियों द्वारा आगरा अलीगढ़ मार्ग पर स्थित पराग डेयरी में बनी गोशाला में एक दिन का चारा सब्जी गोवंशों को खिलाई गई। उसके बाद विजयगढ़ राजमार्ग पर स्थित साईं कोल्ड स्टोरेज पर दो हजार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष निर्देश चन्द्र वार्ष्णेय, सचिव यश लुहाडिया, राजीव सिंघल उर्फ लवली, चेयरमैन लालता प्रसाद माहौर, डॉ साकेत गुप्ता, विमल वार्ष्णेय, अंजय जैन, राजू वार्ष्णेय, सुरेंद्र वार्ष्णेय, दिलीप अग्रवाल राजकुमार अग्रवाल, विपुल लुहाड़िया, राजीव गुप्ता, अम्बुज जैन, उत्तम वार्ष्णेय, आदि मौजूद थे।
सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट
Post a Comment