सासनी उपजिलाधिकारी विजय कुमार ने प्रदूषण अधिकारी एवं फूड इंस्पेक्टर राकेश कुमार के साथ गांव बिलखोरा के निकट गंदे नाले के पास बिना प्रदूषण व पर्यावरण की एनओसी के चल रही कलमी सोडा फैक्ट्री पर शिकायत के आधार पर छापा मारकर कार्रवाई की गई।
इस दौरान फैक्ट्री में केमिकल के 640 ड्रम, सौ खाली ड्रम, सोडियम कार्बोनेट, लकड़ी, ओवर टेंक तेज़ाब आदि सामान मिला है। एसडीएम विजय कुमार शर्मा द्वारा छापामार कार्रवाई करते ही सोडा बनाने की अवैध फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की तो मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। एसडीएम ने फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारी व चौकीदार से जमीन के कागजात के साथ साथ सोडा फैक्ट्री के संचालन की अनुमति दिखाए जाने की बात कही। मगर जब चौकीदार एनओसी नहीं दिखा सके। तो एसडीएम ने फैक्ट्री को मौके पर कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया।
सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट
Post a Comment