सासनी के बस स्टैंड पर हिंदू समाज ने भगवा ध्वज फाड़ने वाले विधायक का किया पुतला दहन
सासनी-जयपुर में आवाम गढ़ किले पर लगे भगवा ध्वज को विधायक रामकेश मीणा के द्वारा फाड़ दिये जाने पर गुस्साए हिन्दुओं ने विधायक का विरोध करते हुए बस स्टैंण्ड पर पुतला दहन किया।
बता दें कि जयपुर में 21 जुलाई को रामकेश मीणा नाम के एक कांग्रेस समर्थित निर्दलीय विधायक की मौजूदगी में जयपुर के आमागढ़ किले पर लगा भगवा झंडा गिरवा दिया था। इस दौरान झंडा फट गया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। घटना के विरोध में हिंदू समाज के लोगों ने विरोध जताते हुए कहा कि भगवा हमारे सनातन संस्कृति का धर्म ध्वजा है। उसका अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अतः रामकृष्ण मीणा को गिरफ्तार करो पहले तो विधायक के पुतले का जलूस निकाला गया और बाद में बस स्टैण्ड पर उसका पुतला दहन किया गया। इस दौरान देव पंडित, देवेश पचैरी, अमित सिंह, राहुल उपाध्याय, भास्कर दुवे, विजय वशिष्ठ, कान्हा रावत, आशीष पचैरी, विकाश रावत, अर्चित गौतम, लव तोमर, सेट्टि दीक्षित, लवकुश ठाकुर, यश पाठक आदि मौजूद थे।
सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट
Post a Comment