भाजपा नेत्री ने किया अग्निशमन परिसर में पौधारोपण
अग्निशमन परिषर में मनाया गया वन महोत्सव मुख्य अतिथि के रूप में श्री मति मीरा माहेश्वरी जिला भाजपा महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष ने किया वृक्षारोपण कहा हरियाली बिना मानव जीवन शून्य है वृक्षों से ऑक्सीजन व प्राकृतिक सुंदरता मिलती है*
नगला जलाल अग्निशमन परिसर में वन महोत्स्व कार्यक्रम का आयोजन बन बिभग के तत्वावधान में आयोजित किया गया।जिसमे मुख्य अथिति श्री मती मीरा महेश्वरी जिला भाजपा महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष द्वारा बरगद के पौधे का रोपड़ किया गया। उनके साथ श्री मती सन्तोष पौरुष महिला जाग्रति मंच की संस्थापिका, नीलम माहेश्वरी जी ब मीना माहेश्वरी ब क्षेत्रीय बन अधिकारी सिकन्दराराउ, ब बीरेन्द्र सिंह सक्सेना प्रभारी सिकन्दरा राउ, व बीट प्रभारी सिकन्दरा राऊ, व अग्निशमन के अग्निशमन अधिकारी नगला जलाल व उनके स्टाफ, द्वारा पीपल,बरगद,नीम, कदम,कंजी आदि पौधों का रोपण किया गया।इसके बाद सभी पौधों में पानी लगाया गया।इस शुभ कार्य के संम्पन्न होने पर मिष्ठान बितरण किया गया।सम्पूर्ण कार्यक्रम बन विभाग के सानिध्य में सम्पन्न कराया गया।
*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*
Post a Comment