ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय का किया स्वागत
सासनी 20 जुलाई। नवनिर्वाचित मुरसान ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय का राजेश दिवाकर के साथ राहुल महाजन एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। नवनिर्वाचित सासनी से वार्ड संख्या 9 के जिला पंचायत सदस्य राजेश दिवाकर की जीत के जश्न में गांव देदामई में स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला पंचायत सदस्य ने बताया जनता ने जो गांव का विकास कराने का मौका दिया है, उस पर मैं पूरी निष्ठा से काम तथा जनता की समस्याओं का निस्तारण करूंगा। गांवों में शहर जैसा विकास कराने का वादा भी किया है। साथ ही महिलाओं को सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने की भी बात कही। इस मौके पर भगवती प्रसाद गोस्वामी , जितेन्द्र कुमार शर्मा, अजीत सिंह तौमर, प्रतीत महाजन , अंकित पंडित, सतीश शर्मा, लकी, मोध्वज गुप्ता, नीरज आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट
Post a Comment