ग्रह कलेश के चलते युवक ने लगाई फांसी, चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
सासनी कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में ग्रह कलेश के चलते 27 वर्षीय युवक ने फांसी लगा ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को फांसी के फंदे से उतारकर गंभीर हालत में परिजन एवं पड़ोसियों की मदद से सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने युवक को किया मृत घोषित। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
गुरुवार की देर शाम मिली जानकारी के अनुसार कस्बा के मोहल्ला मन्दिर वाला निवासी आकाश पुत्र स्वर्गीय बच्चू सिंह 27 वर्षीय ने ग्रह कलेश के चलते घर में हीं कपड़े का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। तब आकाश के परिजनों को इस बात की जानकारी हुई तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एसएचओ गौरव सक्सेना मय एसआई विपिन कुमार यादव मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए। और युवक को फांसी के फंदे से उतारकर गंभीर हालत में परिजनों एवं पड़ोसियों की मदद से सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। जहां पर डॉक्टरों ने आकाश को मृतक घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिर्पोट
Post a Comment