सासनी के गांव लोहर्रा में राशन डीलर से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन


 



सासनी के गांव लोहर्रा में राशन डीलर से परेशान ग्रामीणों ने  प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों ने बताया की सरकार द्वारा वितरण करने को आ रहे फ्री राशन को राशन डीलर सावित्री देवी द्वारा पैसे लेकर वितरण किया जाता है। इसी बात को लेकर ग्रामीणों ने राशन डीलर से परेशान होकर विरोध करते हुए गांव में ही प्रदर्शन किया। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि वितरण करने को आया राशन सरकारी सस्ता गल्ला वितरण गोदाम पर ना उतरवाकर गांव के ही एक घर में उतरवा रहीं है। जिसका वीडियो ग्रामीणों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि राशन डीलर कभी आता तो नहीं है। लेकिन एक–दो लोगों को भेजकर अपनी मनमानी पूर्ण तरीके से राशन को वितरण करवाया जाता है। राशन डीलर सावित्री देवी की इन्हीं हरकतों की वजह से ग्रामीण काफी परेशान हैं। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने शिकायत पत्र के माध्यम से उच्चअधिकारियों से की शिकायत। सासनी एसडीएम विजय शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा शिकायत प्राप्त हुई हे जिसके आधार पर जांच करवाई जाएगी। वही जो ग्रामीणों द्वारा वीडियो वायरल किया गया हे उसकी भी जांच करवाई जाएगी। 

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.