आपको बता दें सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव समामई के पास आगरा की तरफ से आ रही रोडवेज ने ईको कार में पीछे से मारी टक्कर टक्कर लगने से इको कार सवार चार लोग विशाल पुत्र कुमारपाल बबीता पत्नी योगेश आर्यन पुत्र राजू अंजलि पुत्री राजू निवासी फरीदाबाद हुए घायल चारों घायलों को एंबुलेंस 108 की मदद से लाया गया सासनी के समुदाय स्वास्थ्य केंद्र जहां पर डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद आर्यन की गंभीर हालत देखते हुए किया अलीगढ़ मेडिकल के लिए रेफर इको कार सवार हाथरस के हसायन थाना क्षेत्र के मथुरापुर से फरीदाबाद जाते समय हुई घटना
सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट
Post a Comment