सासनी: अदा दर्जन से अधिक शांति भंग में पाबंद
सासनी कोतवाली पुलिस ने झगड़ा कर रहे आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में पेश किया।
हाथरस पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान के क्रम में सासनी कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना मय फोर्स के शांति व्यवस्था हेतु गस्त कर रहे थे। तभी एसएचओ को अलग-अलग जगह झगड़े होने की सूचना मिली। जिसके आधार पर एसएचओ ने मोहसिन पुत्र चंदू निवासी घोसियान, मोहम्मद शान पुत्र अफसर खां निवासी आशानगर, कामिल पुत्र अल्हमेहर निवासी आशानगर,सुलेमान पुत्र नूरमोहम्मद निवासी मोहल्ला कस्सवान,यासीन पुत्र अल्हमेहर निवासी मोहल्ला जटावान, साबिर पुत्र रुजुदीन निवासी मोहल्ला छीपेटी, हरिओम, कृष्णकुमार पुत्रगण अकलीराम निवासी मोहल्ला छीपेटी थाना सासनी जनपद हाथरस।पुलिस ने इन आठों आरोपियों के विरुद्ध शांति भंग का अभियोग पंजीकृत कर उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में पेश किया।
सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट
Post a Comment