मेहरा फूड फैक्ट्री में उप जिलाधिकारी ने शिकायत के आधार पर करी जांच
सासनी उप जिला अधिकारी विजय शर्मा ने एक फूड प्रोडक्ट निर्माता फैक्ट्री में शिकायत के आधार पर जांच की। शिकायत के आधार पर जांच करने पहुंचे एसडीएम एवं खाद्य विभाग की टीम से फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर एवं मालिक में मचा हड़कंप।
बुधवार को शिकायत के आधार पर गांव अजरोई में वानी मेहेरा फूड फैक्टरी में उप जिला अधिकारी विजय कुमार शर्मा ने खाद्य विभाग की टीम के साथ शिकायत के आधार पर फैक्ट्री में जाकर जांच करी।शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से शिकायत कर बताया था, कि फैक्ट्री में से निकलने वाला पानी जोकि फैक्ट्री संचालक द्वारा पानी के टैंकरों में भरवाकर बन रहे नाले में डलवाया जाता है। जिससे नाले का पानी दूषित हो जाता है। वही नाले के आसपास खेत होने के कारण खेत की सिंचाई के लिए किशना नाले से पानी ले लेते हैं। जिससे फसल नष्ट होने का खतरा बना रहता है। इसी शिकायत के आधार पर उप जिला अधिकारी सासनी विजय कुमार शर्मा खाद्य विभाग की टीम के साथ जब फैक्ट्री में जांच करने पहुंचे तो फैक्ट्री में काम कर रहे मालिक एवं मजदूरों में हड़कंप मच गया।
सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट
Post a Comment