सासन के गांव सिताहरी में दो पक्षों में हुई मारपीट में चार लोग हुए घायल


 सासन के गांव सिताहरी में दो पक्षों में हुई मारपीट में चार लोग हुए घायल


सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव सिताहरी में किसी बात को लेकर दो पक्षों में गाली गलौज होने के बाद मारपीट हो गई। मारपीट में चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों घायलों को उपचार के लिया परिजनों की मदद से सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। वहीं पुलिस ने मौके से मारपीट करने वाले चार लोगों को हिरासत में ले लिया है।

बता दें कि गांव सिताहरी में रविवार की देर रात्रि 11 बजे दो पक्षों में गाली गलौज और उसके बाद मारपीट हो गई। मारपीट में चार लोग गजेंद्र पुत्र रामकिशन,मूलचंद पुत्र भीकम सिंह,चंदन पुत्र रामपाल सिंह, कृष्ण कुमार पुत्र अशोक कुमार घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों घायलों को परिजनों की मदद से सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां पर चारों घायलों का चिकित्सकों ने किया उपचार। वहीं पुलिस ने मौके से मारपीट करने वाले चार लोगों को हिरासत में ले लिया है।मिली जानकारी के अनुसार 10/07/2021 दिन शनिवार को हाथरस मंडी समिति में बाजरा बेचते समय दोनों पक्षों में गाली गिलौच हो गई। उसी बात को लेकर रविवार की देर रात 11 बजे दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इधर तहरीर प्राप्त कर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर पर्याप्त पुलिस फोर्स मौजूद है।और कानून-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.