अभाविप ने धूमधाम से मनाया 73 वां स्थापना दिवस


 सासनी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 73 वर्ष पूर्ण होने पर उपलक्ष में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सासनी के कार्यकर्ताओं ने स्थापना दिवस के मौके पर एक भव्य आयोजन सासनी-विजयगढ रोड स्थित कोतवाली चैराहे के निकट श्री राधेश्याम स्वर्णकार सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर में किया।

शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रमों में सर्वप्रथम नगर अध्यक्ष अनिल शर्मा ने स्वामी विवेकानंद तथा माता सरस्वती के छवि चित्रों के सामने दीप जलाकर माल्यार्पण किया। इसके बाद सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने विभिन्न प्रकार के 10 प्रकार के पौधे लगाकर एक वर्ष तक पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी ली। कार्रक्रम में विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसमें सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्रक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदैव छात्र तथा राष्ट्रहित में कार्यरत है तथा आगे भी रहेगी। कार्यक्रम के अंत में एक यज्ञ का आयोजन भी किया गया। जिसे यज्ञाचार्य श्री अभिषेक द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ आहूतियां देकर पूर्ण किया गया। इस दौरान अभिषेक शर्मा, रोहित कुमार माहौर, मनीष कुमार, दीपेश उपाध्याय ,अभि त्रिवेदी, दिव्यांश वाष्र्णेय, अनमोल निगम, आदि का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्य ने किया, तथा कार्यक्रम संयोजक अंशुल कुशवाह रहे।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिर्पोट

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.