सासनी पुलिस ने अलग-अलग जगह पर हुए झगड़े को लेकर 6 अभियुक्तों को शांति भंग में पाबंद कर उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय पेश किया
हाथरस पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में सासनी कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना मय फोर्स के शांति व्यवस्था हेतु गश्त कर रहे थे। तभी सासनी क्षेत्र में अलग अलग जगहा झगड़ा होने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर एसएचओ ने पुलिस भेज कर गांव नगला सिंह से देवेंद्र पुत्र गोकुलचन्द, गांव नगला हरिया से दलवीर सिंह पुत्र नंदराम, मोहल्ला आशा नगर से गुलफाम व इरफान पुत्रगण नुरहशन, मोहल्ला विजलीघर से नंदकीशोर पुत्र कृष्णगोपला, और मोहल्ला चावड़ वाला से डब्बू पुत्र छत्रपाल को पकड़वा कर कोतवाली बुला लिया। जहां इन 6 अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सासनी पर शांति भंग का अभियोग पंजीकृत कर उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय पेश किया।
सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट
Post a Comment