सासनी पुलिस ने एक सटोरिया को किया गिरफ्तार
सासनी कोतवाली पुलिस ने एक सटोरिया को मय सट्टा पर्ची तथा नगदी सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
एसएचओ गौरव सक्सैना के अनुसार वह पुलिस कप्तान विनीत जैसवाल के निर्देशानुार चलाए जा रहे अपराधी धडपकड और अपराध नियंत्रण अभियान के तहत कस्बा में शांति व्यवस्था हेतु एसआई विपिन यादव और कांस्टेबिल सुमित कुमार के साथ गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि श्रीरामलीला मैदान के निकट एक सट्टेबाज सट्टे की खाईबाडी कर रहा है। पुलिस ने दबिश देते हुए छापेमारी कर सट्टा खाईबाडी कर रहे युवक का दबोच लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसकी जामा तलाशी में उसके कब्जे से 3500 रुपये नगद, पर्चा सट्टा, दफ्ती, डाटपैन आदि बरामद हुआ। पुलिस ने सट्टा अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृतकर युवक को जेल भेजा है। पूछताछ में युवक ने पुलिस को अपना नाम राजू पुत्र ओमप्रकाश निवासी मौहल्ला कस्साबान बताया है।
सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट
Post a Comment