सासनी पुलिस ने एक सटोरिया को किया गिरफ्तार
सासनी के गांव बरसे प्राइमरी स्कूल के पास से पुलिस ने सट्टा कर रहे एक युवक को 1250 रुपए नगद व सट्टा पर्ची के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल
आपको बता दें हाथरस पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे जुआ सट्टे करने वालों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान के क्रम में सासनी कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना व एसआई तसुब्बअली ने मय हमरा फोर्स के साथ सासनी के गांव बरसे के प्राइमरी स्कूल के पास से सट्टा कर रहे एक युवक सुनील पुत्र ओमप्रकाश निवासी मीतई थाना चंदपा को 1250 रुपए नगद व सट्टा पर्ची पेन के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल l
सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिर्पोट
Post a Comment