सासनी पुलिस ने नशीले पदार्थ सहित दो अभियुक्तों को किया गिरफ़्तार,भेजा जेल
सासनी कोतवाली पुलिस ने दो अभियुक्तों को नानऊ रोड से 1500 ग्राम नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल।
हाथरस पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे नशे माफियाओं के विरुद्ध धरपकड़ अभियान के क्रम में सासनी कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना मय एस आई विपिन यादव मय पुलिस फोर्स के साथ मुखबिर की सूचना पर नानऊ रोड किला तिराहा मोड़ के निकट से दो अभियुक्त तरुन उर्फ गोरे पुत्र राजेंद्र गुप्ता निवासी मोहल्ला बारहसैनी,सोनू पुत्र मुन्ने खां निवासी मोहल्ला विष्णुपुर थाना सासनी जनपद हाथरस को गिरफ़्तार किया।पुलिस को इन दोनों अभियुक्तों की जामा तलाशी में 750–750 ग्राम नशीली पाउडर डायजापाम बरामद हुआ। जिनके विरुद्ध थाना सासनी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर दोनों अभियुक्तों को भेज जेल।
सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट
Post a Comment