हाथरस जंक्शन कस्बे के जंगलेश्वर बगीची के शिव मंदिर पर चोरों ने देर रात बोला धावा, हजारों रुपए के पीतल के घंटे किये पार, श्रद्धालुओं में आक्रोश
आपको बतादें की हाथरस जंक्शन कस्बे में स्थित जंगलेश्वर बगीची पर शिव जी महाराज का मंदिर है जहां पर श्रद्धालुओं के द्वारा हजारों रुपए के पीतल के घंटे लटका रखे हैं, देर रात चोरों ने भगवान के घर पर धावा बोल दिया और वहां से हजारों रुपए के पीतल के घंटे लेकर फरार हो गए, दिन निकलने पर भगवान के घर में चोरी की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो लोगो की भीड़ लग गई सूचना पाकर कोतवाली हाथरस जक्शन पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा जाँच मे जुट गयी वहीं मंदिर से घंटे चोरी होने से भक्तो मे आक्रोश व्याप्त है
बाइट लेखपाल एडवोकेट ग्रामीण
Post a Comment