कलेक्ट्रेट सभागार में किया वृक्षारोपण
हाथरस। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 73 वें स्थापना दिवस पर कलेक्ट्रेट सभागार में स्थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस मनाते हुए वृक्षारोपण किया गया। जिसमें एडीएम ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर 11 पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया।
शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 73 वें स्थापना दिवस को कलेक्ट्रेट सभागार में मनाया गया। स्थापना दिवस के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम जेपी सिंह के साथ केवलघड़ी के प्रधान मनोज शर्मा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व विभाग संयोजक सौरव शर्मा, अभिषेक शर्मा ने कलेक्टर सभागार में 11 पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया। वही एडीएम जेपी सिंह ने कहा कि पौधे हमारे जीवन दाता है। हमें प्रत्येक वर्ष एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। और पौधों का अपने बच्चों के समान पालना चाहिए। पौधे हमारे जीवनदाता है, साथ ही प्रकृति की सौंदर्यता को चार चांद लगाने तथा पर्यावरण को शुद्ध करने का काम करते है। यदि जन-जीवन को प्राणवायु न मिले तो धरती पर जीवन शून्य हो जाएगा। क्यूंकि पौधे कार्बनडाई ऑक्साइड शोषित कर ऑक्सीजन का प्रवाह करते है। जो हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए हमें अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।
Post a Comment