सासनी: शांति भंग में तीन पाबंद
सासनी कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग जगह पर हुए झगड़े को लेकर तीन अभियुक्तों को शांति भंग में पाबंद कर उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय पेश किया है।
सासनी कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर झगडा होने की सूचना सासनी कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना को मिली। सूचन के आधार पर सासनी कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना ने गांव बंबू जाट में पुलिस भेज कर सिलेंद्र पुत्र रामेश्वर दयाल, रवि पर वीरपाल,वहीं दूसरे गांव लौहर्रा से भूरा पुत्र फौरन सिंह इन तीनों अभियुक्तों को पकड़कर कोतवाली बुला लिया। जहां थाना सासनी पर इन तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध शांति भंग का अभियोग पंजीकृत कर उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय पेश किया है।
सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट
Post a Comment