आपको बता दें कि बुधवार की देर शाम सासनी की पुरानी सब्जी मंडी पर दो पक्षों में उधारी के पैसे मांगने को लेकर जमकर मारपीट हो गई। थाने में तहरीर देते हुए सासनी के मोहल्ला घोसियान निवासी चंदू खां पुत्र बाबू खां ने बताया कि वह न्यू सब्जी मंडी में सब्जी की अड़ता का कारोबार करता है। तो पुरानी सब्जी मंडी स्थित एक सब्जी विक्रेता पर सब्जी के उधारी के पैसे थे। जिसको मांगने के लिए उसका पुत्र गया तो सब्जी विक्रेता ने गाली गलौज देना शुरू कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर लात घूंसे एवं लाठी-डंडों चल गए। घटना को देख मौके पर भगदड़ मच गई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर कस्बा इंचार्ज एसआई विपिन कुमार यादव मय फोर्स के पहुंच गए। पुलिस को देख मारपीट कर रहे लोग मौके से फरार हो गए।तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी। वहीं शांति व्यवस्था कायम है।
सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट
Post a Comment