प्रमुख क्षेत्र पंचायत निर्वाचन के नतीजे सामने धर्मेंद्र पाल सिंह उर्फ पीलू भैया विजयी
हसायन क्षेत्र ब्लॉक के प्रतियाशी धर्मेंद्र पाल सिंह उर्फ पीलू भैया पुत्र राम सिंह भाजपा समर्थित को मिले 51 वोट व प्रतिविंबी स्वेता सिंह पत्नी सुमन्त किशोर सिंह को मिले 34 वोट। एक मत हुआ कैन्सल। धर्मेंद्र पाल सिंह उर्फ पीलू भैया की जीत के बाद भाजपाइयों में खुशी की लहर एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी का इज़हार किया।
*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*
Post a Comment