हाथरस: सासनी के राष्ट्रिय राज मार्ग एनएच 93 पर बनी सब्जी मंडी के निकट एक अज्ञात वहान सवार ने पीछे से टेंपो में टक्कर मारी दी। जिससे टेंपो में सवार एक युवक घायल हो गया। मौके पर राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। एकत्रित भीड़ ने घायल युवक का उपचार निजी चिकित्सालय में कराया।
मिली जानकारी के अनुसार बिजहरी निवासी सुनील पुत्र धर्मवीर अपना कार्य समाप्त कर एक टेंपो में सवार होके हाथरस से अपने घर आ रहा था। जैसे ही टेंपो सवार चालक बड़ी सब्जी मंडी के निकट पहुंचा तो पीछे से किसी अज्ञात वाहन सवार ने टेंपो में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से टैंपू में सवार होकर आ रहा सुनील घायल हो गया। और टेंपू क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। एकत्रित भीड़ ने घायल सुनील को आनन-फानन में उपचार के लिए निजी चिकित्सालय भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने घायल का किया उपचार।
सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट
Post a Comment