सासनी के गंदे नाले व गांव रूदायन के रजवाहा में ज्यादा पानी आ जाने से नाले व रजवाहा ने ली उफान सड़कों व किसान के खेता में भरा पानी।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले हुई बारिश के चलते सासनी के गंदे नाले में ज्यादा पानी आ जाने के कारण गंदे नाले ने ली उफान। जिससे सड़कों पर भी नाले का पानी भर गया। वहीं गांव रूदायन में भी रजवाहा में अचानक पानी छोड़ने से रजवाहा के आसपास के खेत जलमग्न हो गए। जिससे किसानों की सैकड़ों बीघा फसल भी नष्ट हो गई है। पीड़ित किसानों ने उच्च अधिकारियों से नष्ट हुई फसल का मुआवजा देने की लगाई गुहार। वहीं स्थानीय ने कहा कि अगर नाले की सफाई समय-समय पर हो जाए तो नाले में भी जलभराव की स्थिति नहीं बनेगी।
सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट
Post a Comment