राही फाउंडेशन ने प्राथमिक विद्यालय का जीर्णोद्धार कर किया शिक्षकों के सुपुर्द


 राही फाउंडेशन ने प्राथमिक विद्यालय का जीर्णोद्धार कर किया शिक्षकों के सुपुर्द


सासनी के गांव रत्ना नगला में राही फाउंडेशन द्वारा प्राथमिक विद्यालय का कायाकल्प कराया गया। जिसका अनावरण रमेश रंजन जिलाधिकारी हाथरस, आरएसएस के विभाग प्रचारक जितेंद्र , जिला प्रचारक धर्मेंद्र, कार्यवाहक बीएसए अखिलेश यादव द्वारा किया गया, कार्यक्रम का प्रारंभ जिलाधिकारी और संघ के प्रचारकों ने पीपल, बरगद का वृक्षा रोपण कर मां सरस्वती स्वामी विवेकानंद के आगे दीप प्रज्वलित कर किया।

राही फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष यतेंद्र शर्मा ने मंच पर उपस्थित सभी गणमान्य का तुलसी का पौधा दे कर सम्मानित किया, अध्यक्ष ने बताया कि राही फाउंडेशन की स्थापना 2008 में कई गई थी संस्था का उद्देश्य है कि शिक्षा, रोजगार, जल सरक्षण, महिला शशक्तिकरण करना है। संस्था के सासनी नगर अध्यक्ष पी.एन शर्मा ने बताया कि 2008 से अब तक एक हजार से अधिक 6,7,8 के बच्चों को निशुल्क कोचिंग, व एक हाजर से अधिक महिलाओं व युवतियों को  सिलाई कढ़ाई, ब्यूटीशन परिशिक्षण दे कर रोजगार दे चुके है। 303 महिलाओं को बिना ब्याज बिना किसी गारेंटी के 42 लाख रुपये का कर्ज दे चुके है। सासनी ही नही आगरा में दो नए बड़े तालाब की खुदाई व कई तालाबों का जीर्णोद्धार किया है, इस विद्यालय से पहले राही फाउंडेशन सासनी प्राथमिक विद्यालय नम्बर दो का काया कल्प कर चुका है।इस कार्यक्रम में रमेश रंजन जिलाधिकारी हाथरस, कार्यवाहक बीएसए अखिलेश यादव, एबीएसए प्रमोद कुमारी, राही फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष यतेन्द्र शर्मा, विनय सिंह, लोकेश कांकरान, हरिओम गौड़, सौरभ चक्रवर्ती, राकेश शर्मा, पंकज गौड़, यतेन्द्र श्रोती, प्रकाश शर्मा, रमा वार्ष्णेय, पूजा वार्ष्णेय, सुनीता गुप्ता, विजया भट्ट, विकास शर्मा, अनुज भार्गव, विपिन गौड़, अरविंद तोमर, नितिन शर्मा, प्रदीप उपाध्याय, मौजूद थे।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.