आपको बता दें कि बुधवार की देर शाम सासनी के मजरा सुसायत कलां के गांव नगला घना निवासी गोपाल पुत्र जगदीश प्रसाद का मकान तेज बारिश के कारण भर भराकर गिर गया। जिसमें हजारों की क्षति हो गई। गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई। बता दें की गोपाल मजदूरी का कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। जिसकी की आर्थिक स्थिति भी ज्यादा सही नहीं है। वहीं गोपाल ने प्रशासन से मुआवजा देने की गुहार लगाई है। इधर गोपाल के ही घर के पास उसकी बुआ शीला पत्नी स्व.ब्रह्मचारी का भी मकान बना हुआ है। वह भी तेज बारिश के कारण गिर गया।
सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट
Post a Comment