आपको बता दें कि हसायन ब्लॉक क्षेत्र में 3 दावेदारों ने ब्लॉक प्रमुख पद हेतु 3 नामांकन पत्र जमा किये।
धर्मेंद्र पाल सिंह पुत्र राम सिंह वार्ड नम्बर 48 बरसौली से,
स्वेता सिंह पत्नी सुमन्त किशोर सिंह वार्ड नम्बर 46 क़ानऊ, बबली पत्नी विक्रांत किशोर वार्ड नं 80 इटर्नी ने अपने अपने नामांकन पत्र जमा किये। ब्लॉक परिसर में आर के शर्मा ए आर ओ, राकेश चन्द्रा तहसील दार, नीरज गर्ग वी डी ओ, अरविंद कुमार सिंह इंपेक्टर, व सुरक्षा व्यवस्था की कमान हसायन थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ सम्भाली। साथ ही अग्निशमन विभाग भी मौजूद रहा। दो प्रत्याशियों में आपस में हुई नौक -झौंक आला अधिकारियों ने मामले को शान्त कराया।
Post a Comment