सपाइयों ने धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन


  सपाइयों ने धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन


सासनी के तहसील परिसर पर समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवाहन पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारि मोहर सिंह के नेतृत्व में समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता ने धरना प्रदर्शन कर तहसीलदार ज्योत्सना सिंह को महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन।

गुरुवार को समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर पर धरना प्रदर्शन कर माननीय राष्ट्रपति के नाम सासनी तहसीलदार ज्योत्सना सिंह को सौंपा ज्ञापन।ज्ञापन देते हुए मोहर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुख के चुनाव में गलत तरीके से मत डलवाए गए। और इसी के साथ उन्होंने ज्ञापन में कहा कि किसानों को उनकी फसल का लाभकारी मूल्य दिया जाए एवं नियुक्ति समर्थन मूल एमएसपी की गारंटी दी। किसानों के ऊपर जो काला कृष्णकांत होता जा रहा है उसे वापस लिया जाए। बढ़ती महंगाई डीजल पेट्रोल रसोई गैस खाद्य बीज कीटनाशक दवाएं कैसी है यंत्र आदमियों पर रोक लगाई जाए। पत्रकारों के ऊपर लगातार हो रहे हमले और हत्याओं पर भी रोक लगाई जाए। दलित वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग पर हो रहे अत्याचार बंद। पिछड़े वर्ग को अनुमान में 27% आरक्षण में कटौती बंद हो। ज्ञापन देने वालों में विजेंद्र उपाध्याय, असलम वेग, प्रीति देवी, कपूरचंद, बृजेश कुमार शर्मा, मूवीना खान, आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.