सासनी सीएचसी पर बरती जा रही लापरवाही, मरीजों को नहीं मिल रहा सही उपचार
सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों के साथ बरती जा रही हे लापरवाही। मरीजों को नहीं मिल रहा सही उपचार। बता दें कि एक व्यक्ति अपनी दादी को उपचार के लिए लाया था। जिनके हाथ एवं माथे पर चोट थी। घायल के परिजनों ने ही खुद किया उपचार। घायल के परिजन जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद फार्मासिस्ट चंद्रशेखर ने कहा कि अभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्टॉक में सिरिंज उपस्थित नही है। आपको खुद ही बाहर से खरीद कर सिरिंज लानी होगी। इस बात पर घायल के परिजनों की फार्मासिस्ट चंद्रशेखर आजाद से कहासुनी हो गई, उन्होंने कहा कि अगर यहां पर सिरिंज स्टॉक में नहीं है। तो आप हमको लिखकर दें। तो फार्मासिस्ट चंद्रशेखर ने घायल वृद्ध के परिजनों को झड़क दिखाते हुए ₹1 वाले सरकारी पर्चे पर लिख दिया कि सिरोंज अवेलेबल नहीं है। फिर उसके बाद उन्होंने एक ट्रेनिंग कर रहा छात्र जिसकी हालत मानसिक और शारीरिक रूप से सही नहीं है। उसको घायल वृद्ध की पट्टी करने के लिए भेज दिया परंतु उस पर पट्टी नहीं हुई तो खुद घायल वृद्ध के परिजनों ने ही पट्टी करी। वहीं घायल वृद्ध के परिजन ने मुख्य चिकित्सक अधिकारी से की शिकायत।
Post a Comment