बाइक सवार दंपत्ति टेंपो की टक्कर से हुए घायल
सासनी। केलौर मार्ग पर बाइक सवार दंपती को एक टेंपो सवार चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार दंपत्ति घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल दंपत्ति को उपचार के लिए सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने घायल दंपति का उपचार करने के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार हाथरस जंक्शन निवासी इफायत अली पुत्र विलायत अली अपनी पत्नी मुक्तरी बेगम के साथ अलीगढ़ से अपने गांव जा रहे थे। जैसे ही बाइक सवार दंपत्ति अपनी बाइक द्वारा गांव लुटसान के निकट पहुंचे तो एक टेंपो सवार चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार दंपत्ति रोड पर गिरकर घायल हो गए।तभी घटना स्थल पर राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वहीं घायल दंपत्ति पुलिस ने उपचार के लिए सासनी के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने घायल दंपति का प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट
Post a Comment