सासनी:अज्ञात बाइक सवार की टक्कर से वृद्ध घायल
सासनी के बच्चा पार्क के निकट एक अज्ञात बाइक सवार ने रोड पार कर रहे एक वृद्ध को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वृद्ध चरणसिंह पुत्र खचेरमल निवासी मोहल्ला अजीत नगर गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसका उपचार सासनी सीएचसी में कराया है।
परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि चरण सिंह रविवार की देर शाम घर से बाहर किस कार्य से आया था। तभी राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 93 पर बने बच्चा पार्क के निकट रोड पार करते वक्त एक अज्ञात बाइक सवार ने चरणसिंह को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से चरण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं बाइक सवार बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल वृद्ध चरण सिंह को उपचार के लिए आनन-फानन में सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए। जहां पर डॉक्टरों ने घायल वृद्ध चरण सिंह का किया उपचार।
सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट
Post a Comment