सासनी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी लोहर्रा बंबा पुलिया के पास से 6 कुंटल 15 किलो गांजे के साथ तीन गंजा तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गांजा की कीमत करीब एक करोड़ रूपए है। वहीं मौके से पुलिस ने गांजा तस्करों के पास से एक बोलेरो पिकअप गाड़ी भी बरामद की है। जिसमें वह गांजा लेकर जा रहे।
सासनी हाथरस पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे नसा माफियां के विरुद्ध धड़पकड़ अभियान के क्रम में मुखबिर की सूचना पर सासनी कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना एस एस आई क्रतापाल सिंह कस्बा इंचार्ज एसआई विपिन यादव एसआई अवध नारायण द्विवेदी मय हेड कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार, कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार, विजय कुमार, विवेक कुमार के साथ सासनी के लोहर्रा बंबा पुलिया के पास से तीन अभियुक्त गीतम सिंह पुत्र इंद्रजीत,राजेश कुमार उर्फ पिंटू पुत्र कुंवरपाल निवासीगण गांव विधेपुर थाना सासनी जनपद हाथरस व जितेंद्र पुत्र शिवराम सिंह निवासी पढ़ील थाना इगलास जनपद अलीगढ़। जिनके पास से 6 कुंटल 15 किलो गांजा व एक बोलेरो पिकप बरामद के साथ तीनों अभियुक्तों की घेराबंदी कर पकड़ लिया और कोतवाली ले आए। जहां थाना सासनी पर पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल और क्षेत्र अधिकारी रुचि गुप्ता ने संयुक्त रूप से खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को जेल भेजे है। वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वह अवैध गांजे को केरल से मंगाते हैं। और किराए के कमरे पर माल को छुपा कर रखते हैं। तथा जनपद हाथरस व आसपास के जनपदों में फुटकर में लोगों को बेचकर लाभ कमाते थे। वही हाथरस पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल द्वारा पुलिस टीम को इस सराहनीय कार्य के लिए उत्साहवर्धन करते हुए 25,000 के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
रिपोर्ट- हिमांशु कुशवाह
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.