सट्टे की खाई बाडी करने वाले 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार


 सट्टे की खाई बाडी करने वाले 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार


आपको बतादें की पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल के आदेशानुसार जुए/सट्टे के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  थाना हसायन पुलिस द्वारा मोहल्ला जाटवान से सट्टे की खाई बाडी करने वाले 04 अभियुक्तों

अखिलेश उर्फ नीटू पुत्र ओमकार सिंह  निवासी महेवा , अनिल पुत्र लालाराम निवासी वनवारीपुर , राशिद उर्फ कल्लू पुत्र जलालुद्दीन निवासी  मौहल्ला शीशग्रान हसायन,कुँवरपाल पुत्र श्यौदान सिंह निवासी मौहल्ला जाटवान हसायन  को गिरफ्तार करने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । जिनके कब्जे से 5730 रुपये,  पर्चा सट्टा, दफ्ती आदि  बरामद किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हसायन पुलिस द्वारा सभी  अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है ।

गिरफ्तार करने वाली टीन में एसआई तेजेन्द्र प्रताप सिंह, एसआई अजय कुमार , कॉन्स्टेबल दीपक कुमार , कॉन्स्टेबल राहुल, कॉन्स्टेबल अनिल, कॉन्स्टेबल दीपक आदि शामिल रहे।


*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.