October 2019


       सासनीः सासनी कोतवाली में कार्यरत पुलिस कर्मी सव इंस्पेक्टर अशोक कुमार के सेवा निर्वत होने पर कोतवाली प्रांगण में जोरदार विदाई समारोह आयोजित किया गया। जहां कोतवाली प्रभारी एसएचओ पहलवान सिंह, सीओ रामशब्द यादव व समस्त स्टाफ ने अशोक कुमार को भावविहीनी विदाई दी। अशोक कुमार ने सभी पुलिस कर्मियों का आभार प्रकट किया। 


        
सासनी कस्वा के किशनपुरी मोहल्ला के पीछे के खेतों में 40 वर्षिय अजयबीर सिंह पुत्र बदन सिंह निवासी विजाहरी सासनी का शव मिलने से आस पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर सीओ राम शब्द यादव, sho पहलवान सिंह मय फोर्स के पहुँच गए, शिनाख्त होने पर भाई ने सुरेश चंद्र ने तीन लोगों को नामजद कर तहरीर दी है।
- सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट


        

हसायन: हसायन कस्बा मे पंचम वर्ष श्री गोवर्धन महाराज का भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हर वर्ष की भाती दोपहर मे कड़ी भात व शाम को कुंटल पूरी सब्जी का प्रशाद वितरण मोहल्ला किशन मे किया गया। इस मौके पर विकास गौड़ , बॉबी शर्मा , अंकुर शर्मा (काका जी ),सागर पाठक , शिवम पाठक , दीपक उपाध्याय ,देबू पाठक  गौपेश दीक्षित , सोनू पाठक , राहुल दीक्षित , मोनी शर्मा , लालू सविता , गुरु पाठक , शेलेन्द्र यादव , कामेश शर्मा , अनुज शर्मा आदि मौजुद थे।


       
सासनी: सासनी में आगरा अलीगढ़ रोड पर वरसे के निकट साईकिल सवार और बुलेट बाइक में हुई जोरदार टक्कर। बुलेट सवार कांस्टेबल शिवम गौतम पुत्र सुनील गौतम निवासी फरीदाबाद जोकि थाना जनगेर में पुलिसकर्मी के रूप में कार्यरत थे। जब वह अलीगढ़ रोड से जा रहे थे तभी बरसे के निकट एक साइकिल सवार से टक्कर हो गई।
       घायल साइकिल सवार अज्ञात को बागला हॉस्पिटल भेजा गया। बुलट सवार कांस्टेबल शिवम गौतम को एबीजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। चश्मदीद  मुहम्मद सामी घायल को लेकर आया हॉस्पिटल। 


       
हाथरस हसायन में श्री लक्ष्मी जी, गणेश जी, सरस्वती जी एवं माँ काली की भव्य सोभा यात्रा।  कुशवाहा समिति द्वारा आयोजित । धूम धाम से हर वर्ष की भांति कस्वे में  निकली गयी शोभायात्रा।जगह जगह पुष्प वर्षा कर आरती उतारी गई। बांढ रोड टुकीया मन्दिर से निकली गयी। शोभायात्रा सभी प्रमुख मार्गों से निकाली गयी। शोभायात्रा यात्रा से लोगो के दिल मे प्रेम जाग्रत होता है। आयोजक सुरेश चंद्र कुशवाह,पवन कुमार,मोर मुकुट, संजू,भूपाली,सचिव,विकास, कैलाश,किशन लाल, कुशवाहा समाज आदि। पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रही।
रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)


       

सासनी: सासनी में कोतवाली प्रभारी एसएचओ पहलवान सिंह व कैलाश बावू, सिटी इंचार्ज शान्ति शरणं यादव ने मय स्टाफ के साथ मिलकर दीपावली के महा पर्व पर गरीब परिवार झुग्गी झोपड़ीयो में रहने वाले लोगों को मिठाई खील खिलौने बतासे मोमबतियां व फुलझड़ी देकर दीवाली मनाई। रामनगर व सासनी में सड़क किनारे बसे लोगों को मिठाई  देकर कहा आप त्योहार मनाइए हम आपके साथ है। इस पुण्य काम को लोगों ने की सराहना।       

-सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट


        हाथरस: भारत विकास परिषद शाखा सासनी द्वारा शनिवार को देव दीवाली कार्यक्रम  हनुमान जी मंदिर, बस स्टैंड, सासनी पर 551 दीप जलाकर सभी सदस्यों ने यह पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम संयोजक धर्मेंद्र वार्ष्णेय ( राजू टी.वी. वालों ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया ।


       

हाथरस:प्राइवेट मेडिकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन के तत्वावधान में शुक्रवार को भगवान धनवंतरी जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन डॉली माहौर ने की। शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ, दीप प्रज्वलन वासुदेव माहौर, वैद्य मोहन बृजेश, डॉक्टर रमेश चंद माहौर, डोली माहौर ने सामूहिक रूप से किया। वैद्य मोहन बृजेश रावत ने बताया हमारे विश्व में औषधि एवं स्वास्थ्य के जनक श्री धन्वंतरि भगवान जी थे।
  डॉ चाचा हाथरसी ने काव्य पाठ कर भगवान धन्वंतरी को श्रद्धा सुमन के फूल चढ़ाएं।
  डॉ. डीके जैन ने कहा कि हमें प्रात उठकर भगवान धन्वंतरी का स्मरण करना चाहिए जिससे हम सदैव स्वस्थ रहेंगे।
इस मौके पर डॉक्टर लालाराम कुशवाहा, डॉक्टर भगवान सिंह माहौर, मोहन बृजेश रावत, ओम प्रकाश शर्मा, अनिल कुशवाहा, महावीर सिंह बिर्रा अनेकों वैद्य गण मौजूद रहे।


       
सासनी विकाश खण्ड के गांव भोजगड़ी आँगन बाड़ी केन्द्र प्रथम पर शुक्रवार को गर्भवती व धात्री महिलाओं को आँगन बाड़ी कार्यकत्री सुमन शर्मा सहायका उर्मिला देवी द्वारा पोशाहार वितरण किया गया। लाभार्थी महिला प्रिया देवी, मिथिलेश, प्रीति देवी, सवाना शबनम, नर्गिस आदि मौजूद थी।  सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट


       
हसायन कोतवाली में दिवाली के मौके पर शांति व्यवस्था की  बैठक बुलाई गई । कस्बा के व्यापारी लोग, क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति व प्रधान आदि मौजूद रहे। कोतवाल एके सिंह ने बताया कि तोहार को शांति से मनाएं और लाइसेंस धारक ही पटाखे बेच पाएंगे। बाजार में पटाखों की कोई दुकान नहीं लगेगी। दुकान बाजार से  बाहर चिन्हित जगह पर ही लगाएं। आदेश का पालन न करने पर शख्त कार्रवाई की जाएगी।
( रिपोर्ट यतेंद्र प्रताप   शिवम जादौन)


       

कस्बा हसायन की मोनिका पाठक द्वारा pcs परीक्षा उत्तीर्ण कर cto के पद पर चयन होने पर श्री हनुमान इंटर कॉलेज हसायन पर प्रधानाचार्य आर पी शर्मा व समस्त स्टाफ के द्वारा माला पहनाकर व  स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया। इस मौके पर आ पी शर्मा, शिव कुमार पाठक,आरडी शर्मा, दीपक उपाध्याय,मुकुट बिहारी शर्मा, कैलाश पचौरी, शशि पाल, युधिष्ठिर राणा, सोनू काका आदि लोग मौजूद रहे।




शहीद पुलिसकर्मी हर्ष चौधरी को लाखन सिंह ख़्याली देव इंटर कॉलेज में दी श्रद्धांजलि
मुरसान: पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर जहां पुलिस ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई वहीं उनके निवास स्थान व शैक्षणिक स्थान पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित हुए। मुरसान निवासी पुलिसकर्मी हर्ष चौधरी जिनकी मृत्यु अमरोहा जिले में ड्यूटी के दौरान हो गई उनकी श्रद्धांजलि में मुरसान के  लाखन सिंह ख्याली देव इंटर कॉलेज में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ हर्ष चौधरी ने अपनी इंटरमीडिएट की परीक्षा इसी विद्यालय से की थी विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं पुलिसकर्मी व अध्यापकों ने हर्ष चौधरी की वीर गाथा को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित।


       

हाथरस: मंगलवार को नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता का प्रथम बार हाथरस जनपद में आगमन होने पर सर्वप्रथम सादाबाद में उनका जोरदार स्वागत किया गया जहां से हाथरस के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर विचार-विमर्श होगा तत्पश्चात चेयरमैन आशीष शर्मा कि अलीगढ़ रोड स्थित ट्रैक्टर एजेंसी पर जलपान ग्रहण करने के बाद लेबर कॉलोनी के निकट मॉडल टॉयलेट का उद्घाटन किया गया साथ ही पौधारोपण भी किया गया।


        

हाथरस: कस्बा मेडू में सोमवार को खाद्य एवं रसद विभाग की टीम ने मिठाई की दुकान,पनीर व खोवा की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की वहीं कई दुकानों के नमूने लिए। खाद्य विभाग की छापेमारी देख नकली खोवा पनीर बनाने वाले दुकानदार शटर गिराकर चलते बने। वहीं खाद्य विभाग की टीम ने उक्त कार्यवाही को सुचारू रूप से पद दिन क्षेत्र में जगह-जगह चलाने की बात कही।


        हाथरस हसायन कोतवाली इन्सपेक्टर अनिल कुमार सिंह ने दुपहिया वाहनों की ओन लायन बिना हेलमेट, बिना कागजात व तीन सवारी होने पर किए चालान पंडित दीन दयाल तिराहे पर इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह हसायन कोतवाली तेजेन्द्र प्रताप सिंह एस. आई., अरुण कुमार दुवे एस. आई., कान्टेवल आदि।।
रिपोर्ट-यतेंद्र प्रताप( शिवम जादौन)


           
दहेज के लालची ससुरालीजनों से परेशान विवाहिता पहुंची कोतवाली, बताई आपबीती
हाथरसः हसायन कोतवाली में एक विवाहिता ने अपने पिता के साथ आकर अपने ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज मांगने व आए दिन मारपीट करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायती पत्र दिया है। विवाहिता के पिता ने श्रीपाल सिंह निवासी बदांयू ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरी बेटी लक्ष्मीदेवी की शादी अवधेश पुत्र खियालीराम निवासी गांव सिचावली के साथ की गई थी शादी के कुछ दिन बाद से ही मेरी बेटी को अतिरिक्त दहेज व मोटरसाइकिल की मांग करते रहते हैं। बेटी के ससुरालीजन खियालीराम पुत्र कल्लूराम, सुसमा देवी पत्नी खियाली राम व जयश्री पुत्री खियाली राम आदि लोग दहेज के लिए आए दिन मेरी बेटी के साथ मारपीट करते रहते हैं। कोतवाली प्रभारी ने तहरीर लेकर मामले की छापबीन सुरू कर दी है।


           

सासनी में महिलाएं चला रही हैं स्वयं की प्रेरणा कैंटीन, नोडल अधिकारी ने की तारीफ

सासनीः महिला सशक्तिकरण का उदाहरण सासनी मे ंदेखने को मिला जहां महिलाओं ने अपना रोजगार खोला है। आपको बतादें कि सासनी में राष्टीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत मां दुर्गे स्वयं सहायता समूह द्वारा सरस केंद्र पर प्रेणना केंटीन को प्रारंभ किया है। जहां महिलाएं अपना खुद का रोजगार करती हैं और कैंटीन चलाती हैं। इसके लिए नोडल अधिकारी ने महिलाओं द्वारा चलाई जा रही कैंटीन की सराहना की है। इस बारे में ग्राम विकास अधिकारी यतेंद्र कुमार सिंह व संचालिका कोषाध्यक्ष हेमलता ने जानकारी दी है।



 सिकंदराराऊ / तहसील कार्यालय पर  लेखपालों के नामजद हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे लेखपाल संघ को आज उपजिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा ने मारपीट के  आरोपियों की शीघ्र   गिरफ्तारी करने का आश्वासन देते हुये धरना कराया खत्म उपजिलाधिकारी ने आगे कहा कि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है थाना अध्यक्ष से मेरी बात हो गयी है शेष आरोपीयों को भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा उपजिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा द्वारा दिए गए आश्वासन से सहमत होकर लेखपाल संघ ने धरना समाप्त किया
इस मौके पर अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा, नेम सिंह, विनय कुमार सेंगर, शीलेन्द्र कुमार यादव, मनोज कुमार शर्मा, श्यामबिहारी लाल, रामवीर सिंह, मुकेश चन्द्र, होडिल सिंह, हेमन्त वर्मा, निजामुददीन, यशपाल सिंह, नवनीत भारद्वाज, स्वदेश प्रताप, दीपक कुमार, रवीकान्त,मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे ।



सिकंदराराऊ / वीते कल शाम के समय खेत पर काम कर रहे एक युवक को गाँव के दंवगो ने गोली मारकर घायल कर दिया था जिसकी उपचार के दौरान अलीगढ मे  मौत हो गई युवक की मौत से परिवार मे कोहराम मच गया वताया जाता है कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई है मृतक दिनेश कुमार पुत्र हरनाम  ने आज कोतवाली मे चार लोगो को नामजद करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है जिसमे उल्लेख किया है कि हम और हमारी वेटी और वेटा खेत पर काम कर रहे थे तभी गांव के ही सुरेंद्र सिंह पुत्र नत्थू सिंह / सतीश सिंह पुत्र ओमप्रकाश / राजेंद्र सिंह पुत्र जवाहर लाल / सोमवीर पुत्र रत्न लाल निवासी आलम पुर अपने हाथ मे तमंचा लेहराते हुए आये और गाली-गलौज कर गोली मार दी गोली मेरे वेटा के सीने पर लग गई जिसकी उपचार के दौरान अलीगढ मे मौत हो गई पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपीयों की तलाश शुरू कर दी है


       
हाथरस: हसायन के नगला रति के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के बारे में चलाई जा रही योजनाओं के बारे 3 वरिष्ठ महिला अधिकारियों ने दी जानकारी। जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला हेल्प लाइन, वर्द्धा पेंशन, विधवा पेंशन, सुकन्या योजना, सुमङ्गला, कृष शिक्षा, मनरेगा आदि योजनाओं की जानकारी दी। जिले नोडल अधिकारी एडी एम निधि श्रीवास्तव, सी डी ओ मेरठ ईशा दुहन, एस डी एम गभाना अंजुम वी, परियोजना निर्देशक ऐ के मिश्र,   वी डी ओ गरिमा खरे, दिनेश सिंघल, अखिलेश यादव, सी डी पी ओ धरवेन्द्र कुलश्रेष्ठ, वार्डन निर्मल, ग्राम प्रधान मिथलेश आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)

हाथरस: त्योहार से पूर्व शिक्षकों को वेतन को लेकर शुक्रवार को प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने संगठन के सरंक्षक नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा को ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से शिक्षकों ने बताया कि शासनादेश के बावजूद अवशेष वेतन, वेतन तथा महंगाई भत्ता में अंतर के बिल बीआरसी स्तर से बनाकर वित्त व लेखाधिकारी कार्यालय भेजी जाती हैं। शासनादेश है कि बिल का कार्य लेखा कार्यालय में होगा। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई। साथ ही सप्तम वेतन आयोग की एरियर की द्वितीय किस्त व माह सितंबर का वेतन दीपावली से पहले निर्गत कराने के लिए कहा गया। चेयरमैन ने कलक्ट्रेट पर वित्त व लेखा अधिकारी को नियमानुसार कार्य करने कहा। साथ ही शिक्षकों के ज्ञापन की प्रति बीएसए, अपर जिलाधिकारी को चेयरमैन के माध्यम से भेजी गई। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा, जिला मंत्री तरुण शर्मा, जिला संयोजक प्रदीप उपाध्याय, चंद्र प्रकाश राणा, कृष्ण हरि शर्मा, जितेंद्र कौशल, हितेश शर्मा, अजय आदि मौजूद रहे।


           
सभासद की दबंगाई से परेशान नगर पंचायत कर्मियों ने किया कार्य वहिष्कार, चेयरमैन ने मांगी मांफी
हाथरसः नगर पंचायत मैंडू में सभासद की दबंगई से परेशान नगर पंचायत कर्मियों ने कार्य करने से इनकार कर दिया। मामला इनता तूल पकडगया कि ने पानी की सप्लाई और स्टीट लाइट की सप्लाइ्र को भी किया बंद। अंत में चैयरमैन द्वारा माफी मागने पर मामला शांत हुआ।
    नगर पंचायत के वार्ड संख्या 6 के सभासद जाकिर हुसैन ने नगर पंचायत कर्मियों के साथ अभद्रता करदी जिसपर कर्मचारी भडक गए और कार्य करने से इनकार कर दिया। साथ ही कार्यालयों पर ताले भी लगा दिए। क्षेत्र में होने वाली पानी की सप्लाई व लाइटों की सप्लाई भी रोक दी। कर्मियों ने उक्त मामले की शिकायत चेयरमैन व इलाका पुलिस से की। जिसपर चेयरमैन मनोहर सिंह आर्य ने सभी कर्मियों से मांफी मांगी तब जाकर मामला शांत हुआ।


            

सादाबाद पुलिस ने बांछित आरोपी केके गौतम व इतवारी को किया गिरफ्तार

हाथरसः आगामी त्यौहार दीपावली पर शांती व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने निर्देषित किया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्र में पैदल गस्त व चैकिंग अभियान चलाएं साथ ही संदिग्ध व हिस्टीसीटर व्यक्तियों की चैकिंग करें। इसी क्रम में सादाबाद क्षेत्राधिकारी योगेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद्र ने दो संदिग्ध अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से अवैध हथियार व कारतूस बरामद हुए हैं। कमलकांत उर्फ केके पुत्र शिव कुमार गौतम निवासी महावतपुर थाना सादाबाद जिला हाथरस व जावेद पुत्र इकबाल उर्फ इतवारी निवासी गंभीर पट्टी बिसाना, थाना चंदपा, जिला हाथरस को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पकडे गए दोनों आरोपियों पर पूर्व में भी मुकदमें दर्ज है।

रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने बेसहाराओं को खाने के पैकिट बांट कर मनाया विश्व खाद्य दिवस

सासनीः रोटरी क्लब सासनी के पदाधिकारियों ने विश्व खाद्य दिवस के मौके पर कुछ बेसहारा असहाय लोगों को कठपुला, अलीगढ़ में जाकर खाने के लगभग 250 पैकेट बाँटे। रोटरी इंटरनेशनल की सेवा भाव की परम्परा को बनाये रखने के लिये समाज में एसे कार्य दिन प्रति दिन रोटरी क्लब सासनी द्वारा कराये जाते रहते हैं एसा अध्यक्ष विपुल लुहाड़या और सचिव विकास सिंह द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया। स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत खाने के पैकेट में पोलिथिन का पूर्ण तरह निषेध किया गया जिससे रोटरी की पर्यावरण के प्रति बहुदर्शिता झलकती हुई नजर आयी और वहाँ मौजूद लोगों ने इस पहल के लिए सभी रोटेरीयंस को सराहा। इसके बाद रोटरी की मैत्री भाव की परम्परा को निभाते हुए सभी रोटेरीयंस ने एक साथ भोजन का लुफ्त भी उठाया। विपुल लुहाड़या, विकास सिंह, प्रभात वार्ष्णेय, सुशील गुप्ता, आकाश वार्ष्णेय, आदि इस कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे।



सिकंदराराऊः महात्मा गांधी की जयंती से चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत आज अगसौली से भाजपा विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा के साथ अन्य भाजपाईयों ने पद यात्रा के अंतर्गत जगह जगह सफाई अभियान चलाया जगह जगह पर झाडू से सफाई की वही जल संरक्षण की गोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसके बाद पद यात्रा जिसके बाद पद यात्रा बरई शाहपुर से होते हुए आगे निकल गई इस मोके पर प्रमुख रूप से विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा, जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, सुनील गौतम संयोजक पद यात्रा, मुकेश चोहान पूर्व महामंत्री, योगेश पाराशर, राजकुमार गुप्ता, सुवोध गुप्ता, निवेश परमार, संतोष पुंढीर, निर्मल गुप्ता, सुवोध गुप्ता, धरबेनदर पुंढीर, राकेस गुप्ता, सुधीर गुप्ता, विजय प्रताप बघेल,  प्रमोद सेंगर, माधव गुप्ता आदि मौजूद थे।



       

सादाबाद: सादाबाद क्षेत्र के गांव मीरपुर पर उस समय बड़ा हादसा हो गया जब एक विद्युत कर्मी पिंटू पुत्र धनवीर निवासी एदलपुर विद्युत लाइन ठीक करने के लिए पोल पर चल गया। शटडाउन लेने के बावजूद भी विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते पिंटू 11000 वोल्टेज की लाइन से चिपक गया और मौके पर ही पिंटू की मृत्यु हो गई। घंटों पिंटू का शव तारों पर लटका रहा, लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों के आगे जू तक नहीं रेंगी। ग्रामीणों ने रोड जाम करने का प्रयास किया तब जाकर पिंटू के शव को उतारा गया।


       

हाथरस: सासनी खण्डेलवाल पुलिस चौकी के अंर्तगत बिजयगड़ रोड पर गांव वाधनु पर उस समय भगदड़ मच गई  जब एक चलती कार में अचानक आग लग गई देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगी कार में बैठे यात्रियों ने  कूद कर अपनी जान बचाई ।
        सत्येंद्र कुमार पुत्र सत्यदेव शर्मा  निवासी  विजयगढ़ अलीगढ़  जोकि  अलीगढ़ की ओर जा रहे थे तभी रास्ते में उनकी गाड़ी  यूपी 14 एचडी  6640  में अज्ञात कारणों से आग लग गई, चालक व सत्येंद्र शर्मा ने कूदकर अपनी जान बचाई जब तक  दमकल विभाग की टीम  वहां आती तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी।


        

हाथरस जंक्शन: हाथरस जंक्शन ओउम वाटिका में श्रीमती शरद शर्मा पत्नी प्रोफेसर डॉ एससी शर्मा द्वारा नि: शुल्क चिकित्सा शिविर व दवाई वितरण की गयी। जिसमें जेएन मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ के नाक कान गला   व इनसें संबंधित केंसर की जांच की गई। चिकित्सक व सर्जन द्वारा फ्री परामर्श दिया गया।  जिसमें जिसमें प्रो डाँ एससी शर्मा नाक, कान, गला  विशेषज्ञ। शिविर में निम्न विशेषज्ञों द्वारा परामर्श एवं दवा वितरण की गई। शिविर में 504 मरीजों को देखा गया। शिविर में हरिशंकर शर्मा,प्रोफेसर डॉक्टर एस सी शर्मा अजीतपुर वाले, व्यवस्थापक राकेश कुमार शर्मा, डॉ सुरीश शर्मा, आशीष शर्मा, संतोष शर्मा, बृजेश पाठक, राजकुमार शर्मा, रिशव शर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख डंबर सिंह, गोपाल ठाकुर, सोमेंद्र सिंह प्रधान, प्रधान अमित कुमार सैंगर,पवन कुमार सैंगर, कैलाश कुमार, अशोक कुमार आदि लोग मौजूद रहे।


क्रॉसर:-इफको द्वारा निर्मित रासायनिक कीटनाशक दवाये की बिक्री चुनिदा सहकारी समितियो पर निर्धारित रेटों उपलब्ध ए आर कॉपरेटिव हाथरस।
सहपऊ:- प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को धान की फसल का वाजिब मूल्य व सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर शासन-प्रशासन अपनी कार्य प्रणाली में जुट गया है। प्रदेश में 1अक्टूबर से धान क्रय केंद्र स्थापित कर दिए गये है।सभी क्रय केन्द्रो पर धान की खरीद प्रारम्भ हो चुकी हैं।   किसानों को शासन के निर्देशो के तहत सुविधा मुहैया हो रही है या नही। इसके तहत सोमवार को सहपऊ विकास खण्ड अन्तर्गत धान क्रय केन्द्रो का औचक निरीक्षण सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता हाथरस अरविन्द कुमार दुबे ने आत्म निर्भर सहकारी समिति लि. सहपऊ पूर्वी व धाधऊ समिति धान क्रय केन्द्रो का औचक निरीक्षण कर वहाँ के हालातों के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कर मौजूद किसानों से वार्ता कर  शासन द्वारा किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया जैसे बोरे ,नपी मापक यन्त्र, इलैक्ट्रोनिक काँटे,सभी उपलब्ध है। साथ ही किसान अपने धान की बिक्री का वाजिब मूल्य शासन के निर्देशानुसार निम्न क़्वालिटी 1815 ₹ व ग्रेड ए 1835 ₹ प्रति कुन्तल में बिक्री कर सकता हैं। साथ ही जो सफाई व छनाई के साथ बिक्री करेगा उसे 20 ₹ प्रति कुन्तल का अतिरिक्त मूल्य मुहैया कराया जायेगा। किसान भाई अपनी आगामी रबी फसल  गेंहू ,सरसो व आलू आदि में इस्तेमाल की जाने वाली कृषि रक्षा हेतु रासायनिक  व कीटनाशक उच्चगुणवक्तता युक्त दवाएं इफ्को व मिक्सी- मिक्सी जापान की कम्पनी द्वारा निर्मित जिले के कुछ चयनित सहकारी समितियों पर निर्धारित रेटो पर उपलब्ध हैं। सहपऊ विकास खण्ड के अन्तर्गत दो सहकारी समितियों का चयन किया है। सहपऊ पूर्वी व धाधऊ पर उपलब्ध रहेगी। दोनो समितियो के सचिवो को निर्देशित करते हुऐ। किसानों को प्रचार-प्रसार हेतु समितियों पर फ्लैक्स व बैनर लगाकर उन पर दवाओं के नाम फसल में कृषि रक्षा से सम्बंधित प्रति एकड़ दवाओं की मात्रा, किस रोग में प्रयोग करना है, उसके निर्धारित रेट आदि जानकारी अंकित होनी चाहिये। यह बोर्ड समिति की दीवार आदि पर लगाकर किसान को इसके बारे में प्रमुखता से जानकारी समिति सचिव मुहैया कराये। हमारा किसान भाई बहुत ही भोला भाला व सच्चा सीधा होता है। बाजार में किसान भाइयों को रासायनिक व कीटनाशक दवाओं के नाम नकली व उचित रेटों पर दवाए उपलब्ध करायी जाती हैं। जिसके चलते किसानों के हितबद्ध केन्द्र व प्रदेश सरकार ने यह पहल कुछ केन्द्रो से प्रारम्भ की है। आगामी वर्षो में अन्य समितियों पर भी बढाया जा सकता हैं। सहकारी समिति सहपऊ पूर्वी सचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने उक्त अधिकारी को बताया कि पी सी एफ द्वारा धान क्रय केन्द्रो के बैक खातों में अभी धान बिक्री खरीद हेतु धनराशि मुहैया नही करायी गई हैं। इसे लेकर सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता हाथरस अरविन्द कुमार ने महाप्रबन्धक पी सी एफ हाथरस से फोन पर वार्ता के क्रय केन्द्रो के खातों में शीघ्र धन उपलब्ध कराने की बात की जिससे समय से धान खरीद की जा सकें। उक्त जानकारी ए आर कॉपरेटिव हाथरस अरविन्द कुमार दुबे द्वारा दी गई हैं। इस दौरान निरीक्षण के समय सहायक विकास अधिकारी सहकारिता सहपऊ देवेन्द्र कुमार चौधरी के अलावा दर्जनों किसान मौजूद रहे।

रजत उपाध्याय सहपऊ।


       

हाथरस: सासनी के गाँव ततारपुर में राम ने रावण का वध कर हर साल की भांति रावण को पराजय किया। जिसके बाद धूं धूं कर जल उठा रावण का पुतला। मेला में सभी प्रकार के खेल खिलोने, जलेबी, इमरती बिकती नजर आई। हनुमानजी पुलिस चौकी इंचार्ज सन्तोष यादव मय पुलिस के मौजूद रहे। 


       

सासनी:: भारत विकास परिषद की शाखा सासनी में मंगलवार को भारत को जानो मौखिक प्रतियोगिता के एल जे एन इंटर कॉलेज पर आयोजित हुई जिसमें तमाम छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम अध्यक्ष नरेश कुमार बासनी व महिला संयोजिका नीतू गुप्ता ने सभी आगंतुकों को सम्मानित किया।


       

हाथरस: शहर को साफ और स्वच्छ रखने के लिए नगर पालिका चेयरमैन द्वारा तमाम प्रयत्न किए जा रहे हैं। नगर में सुबह शाम झाड़ू व कूड़ा उठाया जा रहा है।
          इसी क्रम में नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा ने मंगलवार को रोडवेज बस स्टैंड के निकट स्मार्ट पिंक टॉयलेट का फीता काटकर उद्घाटन किया। संचालिका शालिनी पाठक ने महिलाओं को पिंक टॉयलेट के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में मेरी बेटी मेरा अभिमान कार्यक्रम के तहत नवजात बेटियों के अभिवावकों उनके जन्म प्रमाण पत्र वितरित किए गए।


       

हाथरस: नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा द्वारा शहर के प्रमुख चौराहे व मार्गों के नाम बदलकर क्रांतिकारी महापुरुष व स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर परिवर्तित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को श्रीनगर व सराय मार्ग का नाम डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखा गया। वही रास्ते में से अतिक्रमण को हटवाया गया साथ ही साथ सड़क का बीज उद्धार किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सदर विधायक हरिशंकर माहौर ने शिला पट्टिका हटाकर किया।


        

हाथरस: पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा के निर्देशन में कार्य कर रही हाथरस गेट पुलिस ने पांच अभियुक्तों को ट्रक लूटने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
        जनपद में लूट, हत्या, डकैती, चोरी की लगातार हो रही घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिए संदिग्ध व्यक्तियों, अपराधियों आदि की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा निगरानी व चैकिंग के निर्देश दिए गए हैं। जिसके नेतृत्व में अलीगढ़ रोड स्थित रुहेरी के निकट कुछ लोग सड़क के किनारे झाड़ियों में छुपे हुए थे। वह किसी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर एसओजी की टीम व हाथरस गेट के एसआई मुन्नालाल व हरिश्चंद्र ने 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। सोनवीर, सोनू, सुनील, मनीष, अंकित उक्त पांचों से सघन पूछताछ के बाद पता चला कि यह लोग चलते अनाज के ट्रक में पीछे से चढ़ जाते थे, वही रस्सा काटकर अनाज के बोरे सड़क पर गिरने देते थे, आगे चलकर ट्रक चालक को सूचना देते थे कि तुम्हारे अनाज के बोरे नीचे गिर रहे हैं। जैसे ही ट्रक चालक ट्रक को रोकता था तो यह लोग चालक परिचालक को बंदी बनाकर अनाज से भरा ट्रक लूट लिया करते थे । वही इन पांचों अभियुक्तों ने बताया है कि नरेंद्र सिंह, रिंकू,  राहुल व कालू उक्त चार आरोपी जोकि फरार हैं यह भी लूट कांड गिरोह में शामिल हैं। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से चार अदद तमंचा देसी बरामद हुए हैं।


      

हाथरस: नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा ने सोमवार को हाथरस डिपो बस स्टैंड के निकट बने स्मार्ट टॉयलेट का निरीक्षण किया आशीष शर्मा ने बताया कि यह हाथ जनपद का पहला पिंक टॉयलेट है जिसमें महिलाओं के लिए हर सुविधा का ध्यान रखा गया है।


       

मुरसान: मुरसान में सरस्वती विद्या मंदिर पर भारतीय जनता पार्टी का मंडल अध्यक्ष पद हेतु नामांकन पत्र भरे गए जिसमें 12 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। जिसमें 5 दिन बाद मंडल अध्यक्ष को घोषित कर दिया जाएमुरसान में मंडल अध्यक्ष पद हेतु भरे गए 12 नामांकन पत्र
मुरसान: मुरसान में सरस्वती विद्या मंदिर पर भारतीय जनता पार्टी का मंडल अध्यक्ष पद हेतु नामांकन पत्र भरे गए जिसमें 12 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। जिसमें 5 दिन बाद मंडल अध्यक्ष को घोषित कर दिया जाएगा।
गा।


       

हाथरस: मुरसान में एक महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
        आपको बता दें गीता पत्नी रिंकू सिंह निवासी दयालपुर जो कि काफी समय से ग्रह कलेश के चलते मानसिक तनाव में थी सोमवार की सुबह 7:00 बजे वाली कासगंज मथुरा ट्रेन के आगे कूदकर गीता ने आत्महत्या कर ली गीता के दो बच्चे भी हैं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल।
-----------


       

हाथरस: मुरसान में चोरों का आतंक बरकरार है बीती रात्रि चोरों ने मुरसान पोस्ट ऑफिस में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। सुबह पोस्ट ऑफिस इंचार्ज ने ताला खोलकर देखा तो अंदर किवाड़ टूटी हुई थी व ताला जमीन पर पड़ा हुआ था। पोस्ट ऑफिस से दो एलईडी, कंप्यूटर व जरूरी कागजात चुरा ले गए। सूचना मिलते ही मौके पर एसएसआई जितेंद्र प्रताप चौहान मौके पर पहुंच गए और मामले की छानबीन में जुट गए।


       
               

कोतवाली हसायन पुलिस ने गस्त के दौरान वनखंडेश्वर मंदिर के पास से सूरजपाल पुत्र बाबूलाल निवासी पानी की टंकी मौहल्ला जाटवान को चार सौ तीस ग्राम गांजा सहित उपनिरीक्षक तेजेन्द्र प्रताप व कास्टेबिल अनुराग कष्णकुमार ने गांजा सहित किया गिरफ्तार और भेजा जेल


       

हसायन: हसायन के किलाखेड स्थिति बरात घर पर भारतीय जनता पार्टी हसायन मण्डल अध्यक्ष का चुनाव हुआ। जीसमे चुनाव प्रभारी उदयवीर लोधी व सह चुनाव प्रभारी सुभाष चौधरी, चेयरमैन पति चन्द्र प्रकाश महौर रहे। मण्डल अध्यक्ष पद के लिए नौ नामांकन पत्र भरे गये। जिसमें चार नामाकनो पर कार्यकर्ता ने अपने अपने सुझाव दिए। वही सह चुनाव प्रभारी सुभाष चौधरी ने बताया कि चुनाव स कुशल संम्पन्न हुआ। जिसमे कार्यकर्ताओं से मण्डल अध्यक्ष के लिए सुझाव दिया है, जिनको हम जिले पर पार्टी उच्चाधिकारियों को बतायेंगे।


       

सासनी: सासनी के विधुत खण्ड तृतीय के फीडर विलखोरा के गाँव सुसायत खुर्द का मामला है कि ग्रामीणों से सरकार की सौभाग्ययोजना के तहत बिजली कनेक्शन व मीटर फ्री लगाए जा रहे हैं वहीं ग्रामीणों की शिकायत है फीडर के कर्मचारियों द्वारा मीटर व केबिल लगाने के नाम पर अवैध रूप से रूपए लिए जा रहे हैं जबकि पहले से मीटर सही सलामत लगे हुए हैं। उसके बाद भी बदलने के नाम पर अवैद्य वसूली की जा रही है। कई मकानों पर मीटर होने के बावजूद दूसरा मीटर लगा दिया गया है।


       
सासनी के माँ वैष्णो गीता फार्म हाउस में चल रही भागवत में भागवताचार्य विकाश गौतम द्वारा कृष्ण जन्म लीला बडे ही ढंग से वर्णन कर लोगों का मन मोह लिया लीला को सुनने के लिए सेकडो लोग पहुँच रहे हैं सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट


        
हाथरस: चामड़ गेट चौराहे पर शनिवार शाम को दबंगों ने हींग कारोबारी के बेटे व उसके दोस्त को पीट दिया। भीड़ एकत्रित होने पर आरोपित फायरिंग कर भाग गए। दोनों घायल युवकों को जिला अस्पताल लाया गया। युवक के पिता ने कोतवाली सदर में शिकायत की है।
        अभिषेक गौतम पुत्र संजय गौतम शनिवार की शाम को अपनी फैक्ट्री से ट्रांसपोर्ट पर जा रहा था। तरफरा रोड पर ही संजय गौतम की हींग की फैक्ट्री है। चामड़ गेट चौराहे पर अभिषेक को उसका दोस्त तनुज अग्रवाल पुत्र हरीशंकर अग्रवाल निवासी तरफरा रोड मिल गया। दोनों यहां खड़े होकर बात कर रहे थे। तभी जलेसर रोड पर तीन बाइक पर कुछ युवक वहां से गुजर रहे थे। तनुज की स्कूटी को लेकर युवकों ने दोनों दोस्तों से गाली-गलौज की। गाली-गलौज का तनुज व अभिषेक ने विरोध किया। इस पर आधा दर्जन युवकों ने दोनों को घेर लिया तथा पीटना शुरू कर दिया। डंडे से पीटा गया, जिससे अभिषेक का सिर फट गया। गले व कंधे पर भी चोट आई। तनुज के भी कंधे पर चोट आई। मारपीट से चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई। काफी संख्या में लोग जमा हो गए। अभिषेक के अनुसार मारपीट के बाद जाते हुए युवकों ने तीन फायर किए। किसी ने उन्हें बचाने का प्रयास नहीं किया। मारपीट व फायरिंग की जानकारी पर पुलिस आनन-फानन मौके पर पहुंची। सीओ सिटी रामशब्द जिला अस्पताल पहुंचे तथा घायलों से घटना की जानकारी की। उन्होंने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। युवक गंगचैली के बताए जा रहे हैं। रात तक कोतवाली सदर पर अभिषेक पक्ष के लोगों की भीड़ लगी थी।


       
 /सिकंदराऊ - वदायूं उझियानी से चार पहिया  गाडी से अपनी मां को दवा दिलवाने मथुरा  जा रहे कार सवार जंगली सूअर के अचानक आ जाने से गाडी हुई क्षतिग्रस्त कार सवार मां वेटा और चालक वाल वाल बचे हालांकि इस घटना मे कोई हताहत होने की खबर नहीं है वडा हादसा होने टला /
रिपोर्ट सुशील कुमार


       

हाथरस: नगर पालिका द्वारा संचालित गौशाला में आज पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा दो गायों को स्थानीय नागरिक सौरभ शर्मा को सौंपा गया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि गाय हमारी माता है हमें गाय की सदैव पूजा करनी चाहिए, हिंदू धर्म में गाय को सर्वोपरि माना गया है। शासन द्वारा भी गोवंशों के हितों को ध्यान में रखते हुए यह योजना लागू की गई है कि गोपालक को सरकार की ओर से ₹900 प्रति माह चारे के लिए प्रति गाय के हिसाब से दिया जाएगा, जो नागरिक गोवंश ले जाते थे उनसे यह भी कहा गया कि जैसे वे अपनी मां की सेवा करते हैं वैसे ही इन्हीं गौ वंशों की सेवा करें। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष शर्मा के साथ मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल शर्मा, अधिशासी अधिकारी डॉ विवेकानंद, विशाल दीक्षित  संजय सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे।



सिकंदराराऊ / कर्ज से परेशान होकर एक युवक ने पंखे पर लटक कर आत्महत्या कर ली मृतक के भाई ने कोतवाली मे दी तहरीर दी गई तहरीर मे मृतक सतीश चंद्र पुत्र वावू लाल निवासी रोसनगंज  के भाई प्रदीप कुमार ने उल्लेख किया है कि मेरा भाई दो दिन मानसिक रूप परेशान चल रहा था और उसने अपने घर का दरवाजा बंद कर लिया था जिसके बाद मोहल्ला के स्थानीय लोगों ने दरवाजा खुलवाने के लिए काफी प्रयास किया लेकिन सतीश ने दरवाजा नहीं खोला जब आज दोपहर के समय दरवाजा तोड़कर देखा तो सतीश का शव पंखे पर लटका हुआ मिला मेरे भाई पर कर्ज देने वालों ने काफी परेशान किया था और जान से मारने की धमकी दी थी इसलिए परेशान होकर मेरे भाई ने आत्मघाती कदम उठाया है पुलिस ने पीडित के द्वारा दी गई तहरीर पर जांच कर आगे की कार्रवाई करने मे जुट गई है


       
हसायन    कस्बा में रामलीला महोत्सव की कार्यक्रमों के मेला आयोजनों मे आखरी कार्यक्रम भगवान श्री राम के राज्याभिषेक के बाद विजय शोभा यात्रा निकालकर कार्यक्रमों का समापन किया गया इसके बाद पर्दे के मंचन में दो दिन का कार्यक्रम बाकी है उस समय समापन समारोह 12 तारीख को आयोजित किया जाएगा।
        श्री राम युवा क्लब के सौजन्य कस्बा के मुख्य मार्गों पर श्री भगवान राम की विजय शोभा यात्रा का कार्यक्रम हसायन की मुख्य मार्गों पर निकाला गया जो दाऊजी मंदिर से शुरू होकर कस्बा के मुख्य बाजार में होते हुए पंतनगर चौराहे पर गया जहां से मोहल्ला जाटवान दखल कछियान कला किशन अहिरान होते हुए पथवारी मंदिर पर समापन हुआ जिसमें बैंड बाजों के साथ भगवान श्री राम जानकी लक्ष्मण हनुमान जी की भव्य शोभायात्रा शामिल हुई जो बैंड बाजों के साथ कस्बा में भ्रमण किया यहां भगवान की जगह-जगह आरती उतारकर लोगों ने पुण्य कमाया रामलीला कमेटी के लोगों द्वारा सभी अपने दानदाताओं को पटका पहनाकर और पुष्प वर्षा कर के विजय जुलूस का आनंद उठाया इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष पति चंद्रप्रकाश माहोर रामलीला अध्यक्ष सुरेश चंद सविता विष्णु दत्त के वार्ष्णेय मनोज कुमार गुप्ता मुकुल भारद्वाज बंटी भारद्वाज कैलाश पचौरी संजय वर्मा दीपक उपाध्याय यादराम सिंह छोकर भगवान सिंह बघेल गौरव गुप्ता रिंकू गुप्ता सोनू शर्मा नेहाल सिंह नायक कमेटी के सदस्यों के साथ भक्ति गीतों की मधुर धुनों पर नाचते गाते जय श्रीराम के नारे बोलते हुए आनंदित हो रहे थे।


        

हाथरस: कस्वा सासनी के अयोध्या चौक पुरानी सब्जी मंडी में भगवान प्रभु श्रीराम लक्ष्मण सीता भरत शत्रुधन हनुमान जी का भव्य राज्यभिषेक बड़े धूमधाम से किया गया। मुख्य अतिथि कमिश्नर अजय दीप व कमांडेंट संजय सिंह अलीगढ़ मंचासीन रहे। भगवान राम व सभी का तिलक व माला पहनाकर स्वागत किया और आरती उतारी।अजयदीप सिंह ने कहा कि सासनी की रामलीला कमेटी के आयोजक व खास कर सुधीर कुमार अग्रवाल का आयोजन कराने के लिए  व सभी सासनी क्षेत्र के लोग धन्यवाद के पात्र है। कार्यक्रम में सभी को प्रतीक चिन्ह भेंट स्वरूप दिए।




सिकंदराराऊ /  न्यायालय के आदेश पर आज सुषमा देवी पत्नी अभय सिंह निवासी पुरदिल नगर मोहल्ला कटरा ने कोतवाली मे  रिपोर्ट दर्ज कराते हुये आरोप लगाया है कि वह तीन बहन और  एक भाई थे। जिसमे कुछ समय बाद मेरी  एक बहन और एक  भाई की मौंत हो गयी  थी मेरे भाई की  पत्नी पर कोई संतान न  होनें के वजह से  घर छोडकर चली गयी थी और  मौहल्ला शिवपुरी कस्बा छर्रा निवासी एक युवक  के साथ रहने लगी थी। जब हमने अपनी मां की सेवा की तो हमारी मां ने  हम दोनों बहनों की सेवा को देखकर हमारी मां ने मेरे और  मेरी बहन भावना माहेश्वरी के नाम एक मकान और  छह दुकानों की पक्की वसियत कर दी थी।पर  हमारी भाई की पत्नी शकुंतला देवी ने  कस्बा के दो युवक प्रवीन कुमार और  सनी के साथ मिलकर फर्जी कागज  तैयार कराने के बाद नगर पंचायत की संग्रह पंजिका की रशीद कटवाने के बाद मकान दुकान पर  अपना नाम दर्ज करा लिया था और उसके बाद  जायदात का इकरारनामा प्रवीन ने अपने नाम करा लिया जिसकी जानकारी होने के बाद  हमने एक प्रार्थना पत्र देकर जांच करानें के बाद उसका नाम कागजों में से कटवा दिया था  जिसके बाद  फर्जी तरीका से कूटरचित कागजात तैयार कराने के बाद उक्त जमीन का इकरारनामा कराने तथा करने वाले तीनो नामजदों के खिलाफ पीड़ित ने  कोतवाली पुलिस को अबगत कराया और  धोखाधडी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई गई  है।



सिकंदराराऊ /   आर्य कन्या इंटर कालेज में भाजपा महिला मोर्चा के तत्वाधान मे हवन यज्ञ का किया गया  आयोजन। आज आर्य कन्या इंटर कालेज मे   मां भगवती का  महिला मोर्चा की बहिनों महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष कमलेश शर्मा के नेतृत्व मे किया गया अध्यक्ष ने बताया यह हवन यज्ञ वावा राम देव के आदेशा नुसार किया गया और यह हवन इसी तरह से हर रविवार के दिन किया जायेगा ।इस मौंके पर प्रमुख रूप से श्रीमती कमलेश शर्मा / मीरा माहेश्वरी / शशी वाला / मोना माहेश्वरी ' यशोदा वाष्र्णेय ' रेखा वाष्र्णेय ' राधा गुप्ता ' शकुंतला गुप्ता 'ममता उपाध्यक्ष 'सरोज देवी ' अर्चना जेन ' रामसुमन ' निर्मला माहेश्वरी ' राधा माहेश्वरी 'कमलेश कुशवाहा ' पुष्प लता वाष्र्णेय आदि उपस्थित थी।


             
नगर पंचायत हसायन में स्वच्छ्ता अभियान के तहत पॉलीथिन मुक्त भारत बनाने के लिए एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे स्वच्छता अभियान के जिला कॉर्डिनेटर चेतन सिंह के द्वारा सभी सभासदों, नगर पंचायत कर्मियों  के साथ एक संगोष्टी का आयोजन किया गया। जिसमें चेयरमेन पति चंद्र प्रकाश माहौर, बाबूराम , रामनिवास ,सुरेश कुशवाह, ओमशरण यादव, शब्बीर अहमद , हिमांशु वाष्णेय, आदि ने भाग लिया। जिसके बाद में कस्बे में एक जागरूकता रैली भी निकाली गई।
वही बाबूराम ने बताया कि कचरे की रिसाइकिलिंग के लिए 3367000 रुपये का mrf रीसाइक्लिंग प्लांट लगाया जाएगा,व 700000 रुपये त्रिपर पर खर्च किये जायेंगे एवम 60000 की ट्राई सायकिल ली जायेगी।

कोतवाली मुरसान में तैनात एसएसआई उमेश शर्मा का तबादला जनपद मथुरा में हो जाने से मुरसान क्षेत्र के लोग मायूस हो गए हैं उमेश शर्मा ने मुरसान कोतवाली में करीब 8 महीने पहले एसएसआई पद का कार्यभार संभाला था और उसे बखूबी से निभाया कोतवाली परिसर में आज उमेश शर्मा की कार्यशैली को देखते हुए लोग उनके व्यवहार से खुश नजर आ रहे थे एक के लोगों को उनके जाने के बाद आज पता चली तो क्षेत्र के काफी लोग मुरसान कोतवाली आए और उनका ढोल नगाड़ों से हजारों किया लोगों ने उनका फूल माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया इस अवसर पर मुरसान एसएसआई पल पर आए जितेंद्र कुमार का भी फूल मालाओं से लाद कर स्वागत किया गया इस मौके पर दिनेश शर्मा केके दीक्षित नीता शर्मा भगवती गौतम बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर विशाल गॉड गोपाल शर्मा आदि मौजूद रहे।


बच्चों के मामूली विवाद में बुजुर्ग को बुरी तरह पीटा
हाथरस: कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नयाबास में बीती रात्रि को बच्चों के विवाद में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के करीब 43 वर्षीय शशि कपूर पुत्र रामगोपाल को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और लहूलुहान हो गया घायल अवस्था में परिजनों ने उपचार हेतु बांग्ला अस्पताल में भर्ती कराया है।

हाथरस: कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नयाबास में बीती रात्रि को बच्चों के विवाद में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के करीब 43 वर्षीय शशि कपूर पुत्र रामगोपाल को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और लहूलुहान हो गया घायल अवस्था में परिजनों ने उपचार हेतु बांग्ला अस्पताल में भर्ती कराया है।

रावण के पुतले को बनाने में प्रयुक्त की गई बेसिक शिक्षा की किताब के मामले में एनएसयूआई के प्रदेश सचिव आदित्य शर्मा ने जिलाधिकारी से की दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
हाथरस: विजयदशमी के अवसर पर रावण दहन करने को रावण के बनाए गए पुतले में सरकारी किताबों के लगाए जाने को लेकर एनएसयूआई के प्रदेश सचिव आदित्य शर्मा ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर दोषियों व भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
     जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र में आदित्य शर्मा ने कहा है कि कल एमजी पॉलिटेक्निक कॉलेज में पुतला दहन के लिए किए गए रावण के पुतले को बनाने में बेसिक शिक्षा विभाग की निशुल्क किताबों के पन्नों का प्रयोग किया गया था जिस पर लिखा था निशुल्क बेसिक शिक्षा विभाग वर्ष 2019-20 जोकि गरीब बच्चों के हकों को खाकर सरकारी किताबों को रद्दी के भाव बेच कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शासन की आंखों में धूल झोंकी जा रही है जब जनता को इसके बारे में पता चला तो उन्होंने जिले के शासन और प्रशासन से इसकी शिकायत की उन्होंने मांग की है कि इसकी कमेटी बनाकर मजिस्ट्रेट जांच कराएं और इसमें जो भी दोषी हो उनके खिलाफ कार्रवाई हो। अन्यथा हम आंदोलन करने पर विवश होंगे।


       

सासनी: ग्राम पंचायत खेड़ा फिरोजपुर सासनी में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आज पॉलिथीन मुक्त गांव के संबंध में एक विशाल जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें ग्राम विकास अधिकारी यतेंद्र कुमार सिंह, प्रधान सतीश कुमार कुशवाहा के सराहनीय सहयोग से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। गांव सूरजपुर खेड़ा एवं रामनगर की विभिन्न गलियों में होकर रैली निकाली गई। रैली का ग्राम वासियों द्वारा पूर्ण सहयोग दिया गया। रैली में स्कूली बच्चे, ग्रामीण व स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा।



सिकंदराराऊ / आज हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विजय दशमी के पावन पर्व पर नगर पालिका  क्रीड़ा स्थल मे मेला लगा जिसकी सुरक्षा व्यवस्था को मध्य नजर रखते थाना प्रभारी डीके सिसोदिया मय फोर्स के साथ  सुरक्षा की कमान संभालने मे जुटे हुए थे  मेले मे   खेल खिलोने व चाट पकोड़े जेसी दर्जनो  दुकाने सजी हुई थी मेले मे  आने वाले लोगों  और बचचों ने खेल खिलोने की खूब  खरीद दारी की और  मेले का भरपूर आनंद उठाया वहीं असत्य पर सत्य की जीत वुराई पर अच्छाई की जीत अन्याय पर न्याय की जीत वुराई के प्रतीक  रावण और मेघनाथ स्वरूप खडे  पुतले के चारो तरफ वेरी कोडिंग कर रखी थी जिससे कि कोई आदमी पुतले के पास न जा सके कुछ देर बाद ही   राम के स्वरूप मंचन कर रहे कलाकार ने रावण और मेघनाथ के  पुतले मे धनुष से  वांड निकाल कर रावण  वध किया इस मोके राबण के पुतले का दहन होते ही वहां जय श्री राम के नारे लगने लगे थोड़ी  देर बाद ही रावण का पुतला धू धू कर जलने लगा कुछ देर बाद लोग अपने अपने घर को वापस लोटने लगे थे  जिससे रोड पर भारी मात्रा मे भीड एकत्रित होने की वजह से जाम के हालात बन गए जिसके लिए पुलिस प्रशासन को काफी परेशानी झेलनी पड़ी इस मोके पर हजारों लोगों की संख्या भीड एकत्रित हुई थी वहीं  उपजिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा /क्राइम निरीक्षक योगेन्द्र सिंह यादव / सिटी इंचार्ज प्रदीप कुमार / एस आई रामशरण सिंह आदि पुलिस फोर्स तैनात था।


       
हसायन में रावण का पुतला वनखण्डेश्वर मन्दिर पर लगाया गया। जहां मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम लक्ष्मण मां जानकी के स्वरूप गँगा देवी मंदिर से पंडित दीनदयाल चौराहे से मैन बाजार होते हुए वनखण्डेश्वर पहुचे जहां रावण के पुतले को भगवान  श्री राम ने तीर मारकर धूं धू कर जलाया। कोतवाली इंस्पेक्टर अनिल कुमार की सुरक्षा व्यवस्था रही चाक चौबंद।

*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप (शिवम जादौन)*


       

हाथरस: नगर के प्रत्येक मार्ग को नगर पालिका चेयरमैन द्वारा महापुरुषों के नाम पर परिवर्तित किया जा रहा है जिसे लेकर नगर की जनता पालिका अध्यक्ष की भूरि भूरि प्रशंसा कर रही है इसी क्रम में मंगलवार को नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा द्वारा चावड़ गेट से चूना बाला डंडा मार्ग का नाम महर्षि गौतम मार्ग के नाम से परिवर्तित किया गया इस मौके पर गौतम समाज के लोगों द्वारा श्री आशीष शर्मा का जोरदार स्वागत किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सदर विधायक हरिशंकर माहौर मौजूद रहे।


       
सासनी में मां वैष्णो गीता फार्म के उदघाटन के मौके पर श्री मद भागवत कथा महोत्सव के दौरान बड़े ही हर्षोल्लास के साथ कलस यात्रा निकाली गई। आचार्य विकाश गौतम व सेलेश शर्मा द्वारा साप्ताहिक भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। 
सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट


       
हसायन कस्बा में चल रही रामलीला महोत्सव के अंतर्गत श्री राम युवा क्लब द्वारा नवमी के दिन काली की करतब दिखाती शोभा यात्रा का मंचन कस्बा के मुख्य मार्गों पर कराया। जो गंगा जी के मंदिर से प्रारंभ होकर मोहल्ला दखल, किशन बोहरान,  जाटवान होते हुए दीनदयाल उपाध्याय चौराहे पर शोभा यात्रा पहुंची। जहां से कस्बा के मुख्य बाजार में होकर पथवारी मंदिर पर जिस का समापन किया गया। इस मौके पर रामलीला अध्यक्ष सुरेश सविता, मनोज कुमार गुप्ता, रिंकू भारद्वाज, विष्णु दत्त वार्ष्णेय, इंद्रपाल सिंह, दीपक उपाध्याय, सुमंत चौहान, चारुल वर्मा, कैलाश पचौरी, किशन चौहान, यादराम सिंह छोकर, अंकुल सविता, सॉरी वार्ष्णेय, शानू शर्मा, कपिल कुमार वार्ष्णेय, लाला प्रदीप कुशवाहा, राहुल शर्मा, धांसू यादव आदि कमेटी के संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।


सासनी में गांजा माफिया संजय गुप्ता को पुलिस ने भेजा जेल
सासनी कोतवाली पुलिस ने संजय गुप्ता पुत्र प्रमोद गुप्ता उर्फ पम्मी कस्वा निवासी मोहल्ला वरहसेनी सासनी को पकड़ कर जेल भेजा है जिसके पास से 1,600 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। कस्वा इंचार्ज शांति सरण यादव व हमराही कयामुद्दीन ने पकड़ कर गिरफ्तार कर धाराओं में भेजा जेल।
सासनी से देव प्रकाश रिपोर्ट


       
नगला विजन मार्ग पर स्थित प्राचीन श्यामपुर वाली मैया के मंदिर पर हुआ फूल बंगला का आयोजन
-----------//---------------
हसायन क्षेत्र के नगला विजन मार्ग पर स्थित प्राचीन श्यामपुर वाली मैया के मंदिर पर जय अंबे सेवा समिति के तत्वाधान में नवरात्रि के उपलक्ष में फूल बंगला प्रसाद वितरण व 108 दीपों की आरती का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन ब्लाक प्रमुख पति सुमंत किशोर सिंह ने फीता काटकर किया।
         जिसमें नगर व क्षेत्र की जनता ने मैया के मंदिर पर पहुंचकर मैया की आरती उतारी व भजन कीर्तन किए इस  मौके पर जय अंबे सेवा समिति के अध्यक्ष अनमोल गुप्ता व उपाध्यक्ष योगेश कुमार बघेल और सभी सदस्य गण रोहतास ,गजेंद्र पाल, देवेंद्र कुमार, अशोक कुमार, विष्णु, महेश कुमार, नरेंद्र पाल, कन्हैया लाल आदि लोग मौजूद रहे


       

हाथरस: सासनी में रामलीला के दौरान इंद्रजीत मेघनाथ व लक्ष्मण का स्वरूप बने कलाकार आपस में नाट्य करते वक्त भिड़ गए देखते ही देखते एक दूसरे की और तलवार चलाने लगे। श्री राम का किरदार निभा रहे युवक ने बीच में आकर दोनों कलाकारों के बीच सुलह कराई इस भयंकर कृत्य को देख जनता शोर मचाने लगी।


       
हाथरस, वैसे तो योगी सरकार के बेसिक शिक्षा विभाग के पास बेसिक के नौनिहालों को बांटने के लिए किताबें नहीं है लेकिन हाथरस में देखा जाए तो आज विजयादशमी के दिन रावण का पुतला जो बनाया गया है वह पूरा बेसिक शिक्षा की सत्र 2019-2020 की किताबों से बनाया गया है, पूरा मामला अधिकारियों के संज्ञान में है, अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन के अधिकारी संबंधित जिम्मेदारों के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं, वहीं दूसरी तरफ देखना यह होगा कि आखिर बेसिक कि इन किताबों के साथ रावण का पुतला दहन होगा या रावण के पुतले के दहन के साथ ही नौनिहालों का भविष्य भी दहन होगा, हाथरस में रावण के पुतले में नौनिहालों के भविष्य की क्या जलाई जाएगी होली?? या अधिकारी होली जलने से रोकेंगे।


       

सासनी: सासनी में  हर वर्ष की भांति इस बार भी  नव दुर्गा के मौके पर  ब्राह्मण पुरी में  माता दुर्गा की  मूर्ति की स्थापना की गई  जिसके बाद पूरे नवदुर्गा पर क्षेत्रीय लोगों द्वारा प्रतिदिन माता की पूजा-अर्चना व शाम को  आरती उतारी गई  नवमी को  माता रानी की पूजा के बाद  क्षेत्रीय लोगों द्वारा  कन्या व लांगरा का  भोग प्रसाद  लगाया गया।


       

हसायन: हसायन कोतवाली परिसर में नवदुर्गा के पावन पर्व के चलते दुर्गा नवमी को माता रानी का हवन यज्ञ कराया गया। जिसमें के कोतवाली परिसर के पुलिसकर्मियों द्वारा हवन में आहुतियां दी गई वहीं माता रानी से क्षेत्र में सुख शांति और समृद्धि लाने की प्रार्थना की गई।
         पंडित पिंटू दीक्षित द्वारा मंत्र उच्चारण के सहित हवन में आहुतियां दी गई। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह, तेजेंद्र प्रताप, विनोद मिश्रा, अरुण कुमार, रामाधार यादव, हेमंत, राकेश आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे


       
हसायन: कस्बा में नवदुर्गा के अष्टमी पर्व पर देवी मां की भव्य यात्रा निकाली गई। जोकि पथवारी मंदिर से होकर मोहल्ला अहिरान, किला खेड़ा होते हुए कस्बा के मुख्य बाजार में चल कर दीनदयाल उपाध्याय चौराहे पर होते हुए मोहल्ला जाट वान पहुंची। इस मौके पर उक्त शोभायात्रा के साथ राधा कृष्ण और महाकाल की अनोखी झांकियां शामिल थी। शोभायात्रा में  श्रद्धालुओं ने  माता के गीतों पर जमकर डांस किया वहीं जगह-जगह शोभायात्रा का फूल मालाओं से व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

हाथरस /सिकंदराराऊ /कस्बा के मौहल्ला नोखैल लोटकुआ पर कटाक्ष को लेकर दो समुदाय के लोगों मे मारपीट और पथराव हो गया था  जिसके बाद  पुलिस ने दौनों पक्षों से 100 लोगों के विरूद्ध वलवे का मुकद्मा दर्ज कराया किया  सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए घटना स्थल पर पुलिस तैनात कर दिया है और 
कस्बा  में कोतवाल डी.के.  असामाजिक तत्वों को चेतावनी दी गयी।कस्वा फिलहाल पुलिस ने । दौनों पक्षों के 100 लोगों के विरूद्ध वलवा करने का अभियोग पंजीकृत किया है । बलवे में शामिल लोगों की पुलिस तलाश में जुटी थी
थाना  प्रभारी डी.के. सिसौदिया ने शरारती तत्वों के लोगों को  चेतावनी देते हुये कहा कि वे किसी भी कीमत पर नगर मे  माहौल  खराब न करें और किसी भी तरह की  अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की पेनी  नजर है।वहीं पुलिस ने नाम जद आरोपी छः आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा  है फिलहाल घटना स्थल पर शान्ति व्यवस्था को लेकर पुलिस फोर्स तैनात है।

मुरसान: आज कोतवाली मुरसान के एसएसआई उमेश कुमार शर्मा का ट्रांसफर हुआ है, बहीं उनकी जगह नए एसएसआई जितेंद्र प्रताप चौहान ने चार्ज संभाल, जिनका राजा महेंद्र प्रताप स्कूल के डायरेक्टर दीपेंद्र सिंह उर्फ दीपू ने फूल माला पहनाकर व गुलदस्ता भेंट कर किया।


       

हसायन: कोतवाली हसायन क्षेत्र के जरेरा चौकी के गांव सिंधौली में दबंगों ने खेत पर काम कर रही अधेड़ महिला को पीट कर किया घायल।
        रामादेवी जो कि गांव में पिछले कई वर्षों से गुलाब के फूल की खेती करती हैं और हसायन में ही इत्र बनाने की बड़ी फैक्ट्री लगी हुई है। जिसके चलते हसायन में गुलाब की खेती को लेकर आए दिन मारपीट की घटनाएं सामने आती हैं। इसी क्रम में दबंगों ने बुजुर्ग महिला रामदेवी को खेत पर पीट-पीटकर घायल कर दिया। जिसे रामा देवी के बेटे विनोद ने कोतवाली में आकर लिखित शिकायत पत्र दिया है पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


       

हाथरस: नवरात्रि के पावन पर्व पर नगर के सुप्रसिद्ध बोहरे वाली देवी माता मंदिर पर रात्रि के समय में श्रद्धालुओं द्वारा लेट कर दंडोति परिक्रमा लगाई जाती है।
      इसी के चलते नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा ने दंडोति लगाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पूरे मुरसान गेट मार्ग पर कारपेट भिजवाए हैं जिससे कि दंडोति परिक्रमा लगाने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो, वही क्षेत्रीय जनता से अपील की है कि दंडोति परिक्रमा के दौरान सड़क पर वाहन न चलाएं और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें।


       
हसायन विकास खंड के ग्राम पंचायत छीतीपुर के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान  पर  लगाए वित्तीय अनिमित्तताओ के आरोप। शिकायत पर  जांच टीम ने गांव पहुंच कर की जांच। जिसमे शिकायत करता निहाल सिंह ने जांच टीम के द्वारा सही ढंग से जांच न करने के लगाए आरोप। जांच अधिकारियों पर भी प्राधान के साथ सांठ गांठ के लगाए आरोप। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री व प्राधान मंत्री से करने की बात कही। वही जांच अधिकारी का कहना है कि जिन बिन्दुओ पर शिकायत की गई थी उन्ही बिन्दुओ कीजाँच की है। और शीघ्र ही जांच रिपोर्ट को सम्बन्धित अधिकारियों प्रेषित कर दिया जाएगा।
*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)*



सिकंदराराऊ /कस्बा के मौहल्ला नोखैल लोटकुआ पर कटाक्ष को लेकर दो समुदाय के लोगों मे मारपीट और पथराव हो गया था  जिसके बाद  पुलिस ने दौनों पक्षों से 100 लोगों के विरूद्ध वलवे का मुकद्मा दर्ज किया  है।आज  घटना स्थल पर कुछ दुकानें भी नही  खुलीं है  साथ ही सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए घटना स्थल पर पुलिस तैनात कर दिया है और
कस्बा  में कोतवाल डी.के. सिसोदिया के नेत्रत्व मेें फ्लैगमार्च निकाल कर  लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और  असामाजिक तत्वों को चेतावनी दी गयी।कस्वा फिलहाल पुलिस ने । दौनों पक्षों के 100 लोगों के विरूद्ध वलवा करने का अभियोग पंजीकृत किया है । बलवे में शामिल लोगों की पुलिस तलाश में जुटी है हुई है ।
थाना  प्रभारी डी.के. सिसौदिया ने शरारती तत्वों के लोगों को  चेतावनी देते हुये कहा कि वे किसी भी कीमत पर नगर मे  माहौल  खराब न करें और किसी भी तरह की  अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की पेनी  नजर है।वहीं पुलिस ने नाम जद आरोपी युवक   को गिरफ्तार किया है फिलहाल घटना स्थल पर शान्ति व्यवस्था को लेकर पुलिस फोर्स तैनात है

सिकन्दराराऊ: नगर के मोहल्ला नौखेल में एक दुकान पर कचौड़ी खा रहे युवक पर कटाक्ष करने के विवाद ने उग्र रूप ले लिया। फिर दो संप्रदाय के लोगों के बीच जमकर मारपीट और पथराव हुआ जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना पाकर पुलिस फोर्स के साथ सीओ डा. राजीव कुमार ने मोर्चा संभाला और लोगों को शांत किया। बाद में उप जिला अधिकारी विजय कुमार शर्मा भी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।
घटना शुक्रवार की शाम छह बजे की है। मोहल्ला नौखेल लोटकुआं के पास कासिम पुत्र इकबाल निवासी मोहल्ला नौखेल कचौड़ी की दुकान चलाता है। उसकी दुकान पर जाकिर कचौड़ी खा रहा था। तभी गांव फरीदाबाद निवासी दूसरे समुदाय दो युवक वहां से गुजरे और जाकिर पर भद्दा कमेंट कर दिया। इसी बात को लेकर विवाद हो गया। जाकिर पक्ष के कुछ लोग आ गए और दोनों युवकों से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट की सूचना पर युवकों के परिजन एवं अन्य लोग वहां आ गए।
देखते ही देखते दोनों पक्षों से बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और भीड़ ने उग्र रूप ले लिया। दोनों तरफ से जमकर पथराव किया गया, जिससे मोहल्ले में अफरा तफरी मच गयी। घटनास्थल पर पड़े ईंट-पत्थर झगड़े की स्थिति को बयां कर रहे थे। झगड़े के दौरान कासिम, कलाम पुत्रगण इकबाल, जाकिर पुत्र मुन्ने खां, इसरार पुत्र इमामुद्दीन, मुशीर पुत्र रफीक निवासी गण मोहल्ला नौखेल एवं दूसरे पक्ष से राहुल पुत्र शैतान सिंह, सुनील पुत्र मूलचंद निवासीगण गांव फरीदाबाद आदि घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। और स्थिति को नियंत्रण में किया। मौजूद भीड़ को पुलिस ने खदेड़ दिया। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।
सीओ डॉ.राजीव कुमार ने बताया कि दो पक्षों मे झगड़ा हो गया था। अब स्थिति नियंत्रण में है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम विजय कुमार शर्मा ने कहा कि जाकिर नाम के व्यक्ति पर भद्दा कटाक्ष करने को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ। पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया।
--------
एएसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया
मोहल्ला नौखेल में हुए सांप्रदायिक विवाद के बाद एएसपी सिद्धार्थ वर्मा ने घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया। इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक कोतवाली पहुंचे, जहां उन्हांेने जाकिर से मामले की जानकारी हासिल की।
-------/-/
फसाद वाली जगह पर लगा ईंट का चट्टा
-मोहल्ला नौखेल में हुए विवाद के दौरान पथराव के लिए लोगों को सड़क पर रखी ईंटों का चट्टा खूब काम आया। चट्टे से उठाकर ईटों की फिंकाई की गई जिससे सड़क पर ईटों के टुकड़े बिखर गए। एक व्यक्ति ने अपने मकान निर्माण के लिए ईंटें मंगाकर रखी थीं।
पथराव में काम आया सड़क पर लगा ईंट का चट्टा

       
रोडवेस बस के परिचालक के साथ की मारपीट, चालक ने बस कोतवाली में लगाई
सासनीः सासनी में उस समय हंगामा हो गया जब रोडवेज बस में ट्रांसपोर्ट का सामान रखने आए युवक ने रोडवेज बस परिचालक के साथ बदसलूकी कर दी।
रोडवेज बस यूपी 81 9850 जो कि हाथरस से अलीगढ की ओर जा रही थी तभी एक ट्रांसपोर्टर ने अपना सामान अलीगढ तक लेजाने को लेकर सामान बस में रख दिया जिसका परिचालक ने बिरोध किया, मामला तूल पकड गया और ट्रांसपोर्टर ने बस परिचालक के साथ बदतमीजी कर दी। जिसपर परिचालक भडक गए और बस को सासनी कोतवाली में खडा करा दिया। उक्त मामले को लेकर अन्य यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पडी। वहीं बस परिचालक का आरोप था कि ट्रांसपोर्टर ने उसकी मसीन तोड दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


        
हसायन में संगीत सम्मेलन का आयोजन

हाथरस हसायन में चल रहे ऐतिहासिक मेला जल बिहार में हनुमान बगीची पर रंगारंग प्रोग्राम संगीत सम्मेलन का फीता काटकर  व दीप प्रज्वलित कर   नगर  पंचायत अध्यक्ष श्री मति वेद वती माहौर व अध्यक्ष पति ने किया सुभारम्भ। नेहा रैना व अन्य   महिला कलाकारों के ठुमकां ने युवाओं को किया बेकाबू। जनता के अंडे फेकने पर पुलिस ने बरसाई लाठियां पुलिस की व्यवस्था रही चाक चौबंद।

*रिपोर्ट यतेन्द्र प्रताप (शिवम जादौन)*


           

श्री राम वन गमन लीला में असामाजिक तत्वों द्वारा व्यवधान डालने का किया गया प्रयास

हाथरसः हसायन में भगवान श्री राम की वन गमन लीला दाऊ बाबा मंदिर से मोहल्ला कछियांन, मोहल्ला दखल, वनखण्डेश्वर से पंडित दीनदयाल चैराहा मर्यादा पुरुषोत्तम  भगवान श्री राम, लक्ष्मण, माँ जानकी के स्वरूप जब मोहल्ला कुरैशियान में पहुंचे तो किसी असामाजिक तत्व ने मीट की दुकान से स्वरूपों के दूषित करने के लिए उनके रास्ते मे मांस के टुकड़े डाल दिए। जिसे की कुत्ते आकर आपस में लड़ने और खाने लगे। जिससे कि श्री राम लीला कमेटी के लोगों में भारी आक्रोश है। संभ्रात लोगों द्वारा समझाकर आगे बढा दिया गया। लेकिन कोतवाली इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)

दो पक्षों में जमकर हुई  मारपीट और  पथराव  आधा दर्जन लोग  घायल
सिकंदराराऊः आज तड़के शुवह मोहल्ला गोसगंज मे आपस मे गाली-गलौज को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए और दोनो तरफ जमकर मारपीट और पथराव किया गया मिली जानकारी के अनुसार वताया गया है कि  प्रेमपाल सिंह पुत्र हीरा सिंह निवासी मौहल्ला गौसगंज आज शुवह  चार बजे के करीब  अपने प्लाट से भैंस खोलकर ला रहा था। तभी  रास्ता में भूरी सिंह के पुत्र आकाश और  विकास मिल गये जो कि  प्रेमपाल से गाली गलौज करने लगे। जिसका विरोध करने पर दोनों ओर से  विवाद हो गया देखते ही देखते  दोनों पक्ष आमने-सामने  आ गये।और  जमकर लाठी डण्डा चलने लगे  और पथराब होने लगा  जिसको देखते ही  मौहल्ला मे अफरा तफरी मच गयी और  लोगों की मोके पर  भीड एकत्रित हो गयी। मारपीट और  पथराब होने की   सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौंके पर पहुंच गयी पुलिस को देखकर  देखकर दोनो ओर से झगड़ा करने वाले  भाग गए झगड़े  मे घायल हुये अशोक कुमार, प्रेमपाल सिंह  पुत्र हीरा सिंह, अशोक कुमार की पत्नी रश्मिी और  भूरी सिंह पुत्र कन्हई और  पत्नी राजकुमारी का  पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर  भेजकर डाक्टरी कराई  वहीं थाना प्रभारी डीके सिसोदिया का कहना है कि आपस मे दो पक्षों मे  गाली-गलौज को लेकर मारपीट हुई है पथराव नहीं हुआ है किसी भी तरफ से कोई तहरीर नही दी गई घायलों का सीएचसी पर उपचार किया गया है।



           
नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कराई एमली पाॅलीटेक्निक मैदान की साफ-सफाई, विजय दशमी को होगा यहां रावण का दहन
हाथरसः नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा ने शुक्रवार को एमजी पाॅलीटैक्निक के खेल मैदान की साफ सफाई कराई, विदित हो कि पूर्व की तहर इस बर्ष भी इसी पाॅलीटेक्निक के मैदान पर रामलीला महोत्सव के रावण के पूतले का दहन किया जाएगा। इसीके मद्देनजर पालिकाअध्यक्ष ने तत्परता से इस मैदान की सफाई आदि कराई।

मुरसान के गांव कटेला में चली गोली, युवक के हाथ में लगी, जिला अस्पताल रैफर

हाथरसः मुरसान के गांव कटेला में उस समय भगदड मच गई जब गांव में गोलियां चलने की आवाज आने लगी, गांव के लोग घरों से निकलकर बाहर आ गए, लोगों ने देखा कि गांव के ही रूपेश पुत्र लखपत सिंह को हाथ में गोली लगी है, वह जोर जोर से चिल्लाने लगा, ग्रामीणों व परिजनों ने आनन-फानन में मुरसान सीएचसी में भर्जी कराया जहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रूपेश की पिछले कई माह से परिजनों से ही विवाद चल रहा था। पुलिस मौके पर पहुंच गई है, परिजनों ने अभी कोई लिखित शिकायती पत्र नहीं दिया है। पुलिस मामले की छानवीन में जुटी है।





          



  सिकंदराराऊ /  नाला निकासी को लेकर आज  बाल्मीकि समाज ने उपजिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन मे उल्लेख किया है कि कस्बा मे  होने बाले सात तालाबों को जमीन भूमाफियाओं ने पाटकर रख दिया है जिस्से शहर  ग्रामीणों को पानी की निकासी न मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही नाले की निकासी बन्द कर देने को लेकर दलित  बाल्मीकि समाज के लोगो मे काफी आक्रोश व्यप्त है दलित बाल्मीकि के सैकड़ो लोगो की संख्या में उपजिला अधिकारी  को ज्ञापन दिया  मोहल्ला रोसनगंज दलित बस्ती में काफी लम्बे समय से दलित बस्ती के लोग व अन्य समाज के लोग नाले की निकासी न होने से परेशान हैं तथा स्कूल जाने बाले बच्चो को निकलने में परेशानी का सामना करना  पड़ता है जब हल्की बारिश हो जाती है तो दलित बाल्मीकि के घरों में दो दो फिट पानी भर जाता हैं और नाले से लगे सटीक शिव मन्दिर के अंदर शिव परिबार की मूर्तियांओ पर गन्दगी व गन्दे पानी मे डूब जाती हैं साठ साल पुराना नाला जोकि पुर्व सांसद कुँवर देबेन्द्र सिह के हाते में होकर जाता हैं उसको पाट दिया गया हैं  जिसकी पानी निकासी की सप्लाई आदे शहर का गन्दा पानी उस हाते में होकर जाता है जोकि कई वर्ष पूर्व में नगरपालिका परिषद सिकन्दरा राऊ से कच्चे नाले का समझौता लिखित रूप में हुआ था कि आपका कच्चा नाला बरकरार रहेगा लेकिन ऐसा नही हुआ उस नाले को जेसीबी मशीन से पटवा दिया गया हैं सफाई कर्मचारी नाले की सफाई करने जाते हैं तो उनको हाते में घुसने नही दिया जाता है  अखिल भारतीय बाल्मीकि महासभा के तत्वाधान में सैकड़ों की संख्या में लोगो ने तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया और अनुरोध करते हुऐ कहा कि अति शीघ्र जो नाला मोहल्ला रोशनगंज   दलित बाल्मीकि बस्ती में होकर  कुँवर देबेन्द्र सिह यादब के हाते के अंदर जाता है जोकि उसे पाट दिया है उसे नगर पालिका परिषद को आदेशित करते हुये खुलबाने की कृपा करें जोकि दलित बाल्मीकि समाज व अन्य समाज के लोगो निकलने व बाल्मीकिओ के घरो के अंदर गन्दे पानी भर जाने से बाल्मीकि समाज के लोगो ने गन्दे पानी और नाला निकासी खुलबाने व निजात दिलाने की लोगो ने माँग की है अगर शाशन प्रशासन दुआरा नाला निकासी नही कराई तो बाल्मीकि समाज आंदोलन करने को बाध्य होंगे इसकी जिम्मेदारी शाशन प्रशासन की होगी इस मौके पर प्रमुख रूप से  निरंजन प्रकाश बिनोद कोमल हाथरस सन्दीप कुमार बाल्मीकि रामदास बाल्मीकि अनिता देवी मिथलेश देवी सुभाष बाल्मीकि राजेश बाल्मीकि जगदीश कामली निर्मलदास बाल्मीकि ऋषिपाल बाल्मीकि अजय बाल्मीकि सूरज बाल्मीकि सुरेश बाल्मीकि संजय बाल्मीकि अनूप बाल्मीकि व्रजबासी बाल्मीकि अशोक बाल्मीकि जगदीश  बाल्मीकि शंकर लाल बाल्मीकि पप्पू बाल्मीकि बाबू लाल बाल्मीकि गीता देवी मंजू देबी सैकड़ो की संख्या में आदि लोग मौजूद थे।



  सिकंदराराऊ / मध्यप्रदेश मे दो मासूमों की हत्या करने वाले  हत्यारों को फांसी की मांग करते हुए आज
अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा  संगठन ने  मध्यप्रदेश के जिला शिवपुरी के भावखेडी ग्राम के रह रहे गरीव वाल्मीकि परिवार के दो मासूम बच्चे अविनाश एवं रोशनी 7 वर्ष एवं 11 वर्ष को शौच करते समय गाँव के ही उच्च जाति के हत्यारों ने लाठीयों से पीट पीट कर हत्या कर दी। थी  जिससे  समस्त वाल्मीकि समाज में रोष व्याप्त  है। और मांग की  हत्यारों को गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक अदालत के माध्यम से फांसी दिलाई जाये।जिसके विरोध मे आज कस्बा  के समस्त वाल्मीकि समाज द्वारा दिए गए  ज्ञापन के माध्यम से  दरिन्दे हत्यारों को फांसी से नीचे कोई सजा ना देकर फांसी ही दिलाने एवं पीडित परिवार के लिए 50 लाख रूपये की आर्थिक मदद की जाने की मांग की है
इस मौके पर रितुराज चंचल पत्रकार, संदीप कुमार वाल्मीकि, अनीता, विनोद कुमार कोमल, दिनेश चन्द्र, सुनील कुमार, निरंजन प्रकाश, पप्पू, अर्जुन, सनी कुमार, अजय कुमार, वीर बहादुर, अमन, विवेक, सुरेश, रोहित वाल्मीकि, साजन, जयकुमार आदि सैकड़ो लोगो की संख्या मेंउपस्थित रहें।



सिकंदराराऊ / माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा  पूरे देश मे चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान को लेकर आज कस्बा मे नगर पालिका अधिशासी अधिकारी डा0 ब्रजेश कुमार के नेतृत्व मे स्वच्छता अभियान के तहत रेली निकाली वहीं  भाजपा कार्यकताओ ने झाडू लेकर स्वच्छता अभियान चलाया जिससे लोगों स्वच्छता के प्रति सजग किया और लोगों से अपील की है कि अपने घरों का कूड़ा करकट रास्ते पर न फेकें और प्लास्टिक की पॉलिथीन का प्रयोग न करें   पॉलिथीन बंदी के चलते नगर में भ्रमण कर दुकानदारों व लोगों को कपड़े के थैले बांटे साथ ही लोगों को  जागरूक किया वहीं दूसरी ओर कोतवाली परिसर मे स्वच्छता अभियान को लेकर कोतवाली प्रभारी डीके सिसोदीया ने हाथ मे झाडू लेकर स्वच्छता अभियान चलाया जिस मोके पर क्राइम निरीक्षक योगेन्द्र सिंह / एस आई अनिल कुमार सहित समस्त पुलिस पार्टी मौजूद थी

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.