सिकन्दराराऊ: नगर के मोहल्ला नौखेल में एक दुकान पर कचौड़ी खा रहे युवक पर कटाक्ष करने के विवाद ने उग्र रूप ले लिया। फिर दो संप्रदाय के लोगों के बीच जमकर मारपीट और पथराव हुआ जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना पाकर पुलिस फोर्स के साथ सीओ डा. राजीव कुमार ने मोर्चा संभाला और लोगों को शांत किया। बाद में उप जिला अधिकारी विजय कुमार शर्मा भी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।
घटना शुक्रवार की शाम छह बजे की है। मोहल्ला नौखेल लोटकुआं के पास कासिम पुत्र इकबाल निवासी मोहल्ला नौखेल कचौड़ी की दुकान चलाता है। उसकी दुकान पर जाकिर कचौड़ी खा रहा था। तभी गांव फरीदाबाद निवासी दूसरे समुदाय दो युवक वहां से गुजरे और जाकिर पर भद्दा कमेंट कर दिया। इसी बात को लेकर विवाद हो गया। जाकिर पक्ष के कुछ लोग आ गए और दोनों युवकों से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट की सूचना पर युवकों के परिजन एवं अन्य लोग वहां आ गए।
देखते ही देखते दोनों पक्षों से बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और भीड़ ने उग्र रूप ले लिया। दोनों तरफ से जमकर पथराव किया गया, जिससे मोहल्ले में अफरा तफरी मच गयी। घटनास्थल पर पड़े ईंट-पत्थर झगड़े की स्थिति को बयां कर रहे थे। झगड़े के दौरान कासिम, कलाम पुत्रगण इकबाल, जाकिर पुत्र मुन्ने खां, इसरार पुत्र इमामुद्दीन, मुशीर पुत्र रफीक निवासी गण मोहल्ला नौखेल एवं दूसरे पक्ष से राहुल पुत्र शैतान सिंह, सुनील पुत्र मूलचंद निवासीगण गांव फरीदाबाद आदि घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। और स्थिति को नियंत्रण में किया। मौजूद भीड़ को पुलिस ने खदेड़ दिया। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।
सीओ डॉ.राजीव कुमार ने बताया कि दो पक्षों मे झगड़ा हो गया था। अब स्थिति नियंत्रण में है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम विजय कुमार शर्मा ने कहा कि जाकिर नाम के व्यक्ति पर भद्दा कटाक्ष करने को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ। पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया।
--------
एएसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया
मोहल्ला नौखेल में हुए सांप्रदायिक विवाद के बाद एएसपी सिद्धार्थ वर्मा ने घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया। इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक कोतवाली पहुंचे, जहां उन्हांेने जाकिर से मामले की जानकारी हासिल की।
-------/-/
फसाद वाली जगह पर लगा ईंट का चट्टा
-मोहल्ला नौखेल में हुए विवाद के दौरान पथराव के लिए लोगों को सड़क पर रखी ईंटों का चट्टा खूब काम आया। चट्टे से उठाकर ईटों की फिंकाई की गई जिससे सड़क पर ईटों के टुकड़े बिखर गए। एक व्यक्ति ने अपने मकान निर्माण के लिए ईंटें मंगाकर रखी थीं।
पथराव में काम आया सड़क पर लगा ईंट का चट्टा