आपको बता दें हसायन विकासखंड क्षेत्र के नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र पाल सिंह के द्वारा हसायन विकासखंड में तैनात पंचायत विकास अधिकारी के साथ अभद्रता की गई थी। जिसके विरोध में आज हसायन विकासखंड में तैनात सभी कर्मियों के द्वारा एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल की गई और जिलाधिकारी के नाम प्रेषित एक ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपते हुए जल्द से जल्द गलत शिकायत करने वाले व अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने वालों पर कार्रवाई की मांग की गई है। अगर कार्यवाही नहीं होती है तो कल से समस्त जिला के विकासखंड के कर्मी हड़ताल पर रहेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे।
सासनी के बस स्टैंड पर हिंदू समाज ने भगवा ध्वज फाड़ने वाले विधायक का किया पुतला दहन
सासनी-जयपुर में आवाम गढ़ किले पर लगे भगवा ध्वज को विधायक रामकेश मीणा के द्वारा फाड़ दिये जाने पर गुस्साए हिन्दुओं ने विधायक का विरोध करते हुए बस स्टैंण्ड पर पुतला दहन किया।
बता दें कि जयपुर में 21 जुलाई को रामकेश मीणा नाम के एक कांग्रेस समर्थित निर्दलीय विधायक की मौजूदगी में जयपुर के आमागढ़ किले पर लगा भगवा झंडा गिरवा दिया था। इस दौरान झंडा फट गया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। घटना के विरोध में हिंदू समाज के लोगों ने विरोध जताते हुए कहा कि भगवा हमारे सनातन संस्कृति का धर्म ध्वजा है। उसका अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अतः रामकृष्ण मीणा को गिरफ्तार करो पहले तो विधायक के पुतले का जलूस निकाला गया और बाद में बस स्टैण्ड पर उसका पुतला दहन किया गया। इस दौरान देव पंडित, देवेश पचैरी, अमित सिंह, राहुल उपाध्याय, भास्कर दुवे, विजय वशिष्ठ, कान्हा रावत, आशीष पचैरी, विकाश रावत, अर्चित गौतम, लव तोमर, सेट्टि दीक्षित, लवकुश ठाकुर, यश पाठक आदि मौजूद थे।
सासनी कोतवाली पुलिस ने तीन अभियुक्तों को नानऊ रोड से 1800 ग्राम नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल।
हाथरस पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे नशे माफियाओं के विरुद्ध धरपकड़ अभियान के क्रम में सासनी कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना मय एस आई विपिन यादव मय पुलिस फोर्स के साथ मुखबिर की सूचना पर नानऊ रोड किला तिराहा मोड़ के निकट से तीन अभियुक्त संदीप उर्फ तोता पुत्र सुरेश चंद निवासी संजय कॉलोनी,साधम पुत्र बालकिशन मोहल्ला मंदिरबाला,नसीम उर्फ कायम पुत्र कल्लन निवासी मोहल्ला कस्सवान थाना सासनी जनपद हाथरस को गिरफ़्तार किया।पुलिस को इन तीनों अभियुक्तों की जामा तलाशी में 600–600 ग्राम नशीली पाउडर डायजापाम बरामद हुआ। जिनके विरुद्ध थाना सासनी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर तीनों अभियुक्तों को भेज जेल।
सासनी कोतवाली पुलिस ने झगड़ा कर रहे आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में पेश किया।
हाथरस पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान के क्रम में सासनी कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना मय फोर्स के शांति व्यवस्था हेतु गस्त कर रहे थे। तभी एसएचओ को अलग-अलग जगह झगड़े होने की सूचना मिली। जिसके आधार पर एसएचओ ने मोहसिन पुत्र चंदू निवासी घोसियान, मोहम्मद शान पुत्र अफसर खां निवासी आशानगर, कामिल पुत्र अल्हमेहर निवासी आशानगर,सुलेमान पुत्र नूरमोहम्मद निवासी मोहल्ला कस्सवान,यासीन पुत्र अल्हमेहर निवासी मोहल्ला जटावान, साबिर पुत्र रुजुदीन निवासी मोहल्ला छीपेटी, हरिओम, कृष्णकुमार पुत्रगण अकलीराम निवासी मोहल्ला छीपेटी थाना सासनी जनपद हाथरस।पुलिस ने इन आठों आरोपियों के विरुद्ध शांति भंग का अभियोग पंजीकृत कर उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में पेश किया।
आपको बता दें कि बुधवार की देर शाम सासनी के मजरा सुसायत कलां के गांव नगला घना निवासी गोपाल पुत्र जगदीश प्रसाद का मकान तेज बारिश के कारण भर भराकर गिर गया। जिसमें हजारों की क्षति हो गई। गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई। बता दें की गोपाल मजदूरी का कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। जिसकी की आर्थिक स्थिति भी ज्यादा सही नहीं है। वहीं गोपाल ने प्रशासन से मुआवजा देने की गुहार लगाई है। इधर गोपाल के ही घर के पास उसकी बुआ शीला पत्नी स्व.ब्रह्मचारी का भी मकान बना हुआ है। वह भी तेज बारिश के कारण गिर गया।
आपको बता दें कि बुधवार की देर शाम सासनी की पुरानी सब्जी मंडी पर दो पक्षों में उधारी के पैसे मांगने को लेकर जमकर मारपीट हो गई। थाने में तहरीर देते हुए सासनी के मोहल्ला घोसियान निवासी चंदू खां पुत्र बाबू खां ने बताया कि वह न्यू सब्जी मंडी में सब्जी की अड़ता का कारोबार करता है। तो पुरानी सब्जी मंडी स्थित एक सब्जी विक्रेता पर सब्जी के उधारी के पैसे थे। जिसको मांगने के लिए उसका पुत्र गया तो सब्जी विक्रेता ने गाली गलौज देना शुरू कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर लात घूंसे एवं लाठी-डंडों चल गए। घटना को देख मौके पर भगदड़ मच गई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर कस्बा इंचार्ज एसआई विपिन कुमार यादव मय फोर्स के पहुंच गए। पुलिस को देख मारपीट कर रहे लोग मौके से फरार हो गए।तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी। वहीं शांति व्यवस्था कायम है।
आपको बतादें की हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के कैलोरा चौराहे पर उदयवीर सिंह का दो मंजिला मकान है हाथरस जंक्शन क्षेत्र में कल दोपहर से मूसलाधार बारिश हो रही है जिसके चलते सनी कुमार का दो मंजिला मकान अचानक भरभरा कर गिर पड़ा जिससे घर में रह रहे चार लोग बाल-बाल बच गए और बड़ा हादसा होने से बच गया वहीं मकान गिरने से उदयवीर सिंह का लाखों रुपए का नुकसान हो गया है, वही अभी तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नही पहुंचे उदयवीर सिंह के यहाँ आर्थिक नुकसान का जायजा लेने।
आपको बतादे कि हसायन क्षेत्र के कई गांवों में एक सप्ताह से विधुत आपूर्ति ठप्प होने से परेशान ग्रामीणों ने ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता तेजवीर सिंह सिसौदिया, युवा भाजपा नेता सचिन ठाकुर के साथ मिलकर एसडीओ हसायन जी पी गुप्ता को समस्या से अवगत कराया । व समस्या के संबंध में एक ज्ञापन दिया।
एसडीओ हसायन ने बताया कि बरसात होने व लेखपाल द्वारा सर्वे समय से न करने के कारण कार्य मे देरी हुई है। एस डी ओ ने कहा आदेश मिलने पर युद्ध इस्तर पर काम शुरू कर दिया जायेगा ।
आपको बता दें कि हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव रामपुर स्थित पूर्व प्रधान के आवास पर सांसद प्रतिनिधि राजेश गुड्डू को बनाए जाने पर उनका फूल मालाओ से जोशीला स्वागत किया गया वही सांसद प्रतिनिधि राजेश गुड्डू ने ग्रामीणों से कहा कि कोई भी परेशानी हो तुम मुझे अवगत कराएं समस्याओं का जल्द से जल्द निदान किया जाएगा तथा क्षेत्र में विकास कार्य भी कराए जाएंगे और सांसद राजवीर दिलेर जी ने जिम्मेदारियां उनको सौंपी है उसको पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाएंगे इस मौके पर पूर्व प्रधान विनोद कुशवाह वर्तमान प्रधान योगेंद्र कुमार सूर्यवंशी मुकेश कुमार बघेल सन्टू पहलवान नेत्रपाल सिंह बघेल बाबूलाल कुशवाहा सोनू आदि लोग मौजूद रहे
सासनी के बच्चा पार्क के निकट एक अज्ञात बाइक सवार ने रोड पार कर रहे एक वृद्ध को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वृद्ध चरणसिंह पुत्र खचेरमल निवासी मोहल्ला अजीत नगर गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसका उपचार सासनी सीएचसी में कराया है।
परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि चरण सिंह रविवार की देर शाम घर से बाहर किस कार्य से आया था। तभी राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 93 पर बने बच्चा पार्क के निकट रोड पार करते वक्त एक अज्ञात बाइक सवार ने चरणसिंह को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से चरण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं बाइक सवार बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल वृद्ध चरण सिंह को उपचार के लिए आनन-फानन में सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए। जहां पर डॉक्टरों ने घायल वृद्ध चरण सिंह का किया उपचार।
सासनी कोतवाली पुलिस ने स्टेट बैंक के पास संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की कि चेकिंग। जिसमें पुलिस ने 15 दुपहिया वाहनों के काटे चालान। वहीं दो पहिया वाहन सवार चालक को हिदायत दी।
सोमवार को हाथरस पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल के निर्देशन में सासनी कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना ने मय फोर्स के सासनी के स्टेट बैंक के पास संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की की चेकिंग। जिसमें कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना ने मय फोर्स के बगैर हेलमेट, ट्रिपल सवारी के चल रहे दुपहिया वाहन सवारों के काटे चालान। इसी के साथ दो पहिया वाहन सवारों को हिदायत दी,की गाड़ी पर ट्रिपल सवारी ना बैठाकर चलें एवं बाइक पर चलते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। चेकिंग के दौरान कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना, एसएसआई कृतपाल सिंह,एसआई विपिन कुमार यादव, एसआई हरीश कुमार राजपूत,व आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
सासनी कोतवाली पुलिस ने झगड़ा कर रहे सात आरोपियों को गिरफ्तार कर उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में पेश किया।
हाथरस पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान के क्रम में सासनी कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना मय फोर्स के शांति व्यवस्था हेतु गस्त कर रहे थे। तभी एसएचओ को अलग-अलग गांव में झगड़े होने की सूचना मिली। जिसके आधार पर एसएचओ ने गांव नगला लोका से रवी पुत्र रमेश, ललित पुत्र राकेश निवासी गांव सलेमपुर एटा,विवेक पुत्र सुन्दर सिंह निवासी नगला कोठी थाना हाथरस जंक्शन, समीर पुत्र सफीक मोहल्ला आशा नगर सासनी,महेंद्र पुत्र हरप्रसाद, गोविंद पुत्र अमर सिंह निवासीगण गांव लोहर्रा थाना सासनी, गोपाल पत्र चंद्र प्रकाश निवासी मोहल्ला बिजली घर थाना सासनी। पुलिस ने इन सातों आरोपियों के विरुद्ध शांति भंग का अभियोग पंजीकृत कर उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में पेश किया
जलालपुर गांव में ब्लाक प्रमुख पूनम पांडे पति पूर्व ब्लाक प्रमुख अमर सिंह पांडे एवं जिला पंचायत सदस्य पति का ग्रामीणों ने किया जोशीला स्वागत
आपको बता दें कि हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव जलालपुर में नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख पूनम पांडे पूर्व ब्लाक प्रमुख अमर सिंह पांडे व जिला पंचायत सदस्य पति शीलू पहलवान का ग्रामीणों द्वारा फूल माला प्रतीक चिन्ह व चांदी का मुकुट पहनाकर जोशीला स्वागत किया ब्लाक प्रमुख पूनम पांडे गांव जलालपुर से निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनी गई थी ग्रामीणों का इनको भरपूर सहयोग मिला था ग्रामीणों का कहना है कि अमर सिंह पांडे हमारे करीबी और जमीनी नेता है उन्होंने अपने कार्यकाल में भी क्षेत्र में बहुत कार्य कराई है वही ब्लाक प्रमुख पूनम पांडे ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जिस तरीके से पहले विकास कार्य हुए थे उसी तरीके से विकास कार्य कराए जाएंगे इस मौके पर कल्पेश शर्मा अजीत चौहान कुलदीप उपाध्याय देव दिक्षित दुर्गेश उपाध्याय दीपक शर्मा आशीष दीक्षित आदि ग्रामवासी मौजूद थे
सासनी रोटरी क्लब द्वारा पराग डेयरी में बनी अस्थायी गोशाला में गोवंशों को एक दिन का चारा सब्जी खिलाई गई तथा साई कोल्ड स्टोरेज पर दो हजार पौधे लगाए गए। रविवार को जानकारी देते हुए रोटरी क्लब अध्यक्ष निर्देश चंद्र वार्ष्णेय ने कहा कि क्लब के पदाधिकारियों द्वारा आगरा अलीगढ़ मार्ग पर स्थित पराग डेयरी में बनी गोशाला में एक दिन का चारा सब्जी गोवंशों को खिलाई गई। उसके बाद विजयगढ़ राजमार्ग पर स्थित साईं कोल्ड स्टोरेज पर दो हजार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष निर्देश चन्द्र वार्ष्णेय, सचिव यश लुहाडिया, राजीव सिंघल उर्फ लवली, चेयरमैन लालता प्रसाद माहौर, डॉ साकेत गुप्ता, विमल वार्ष्णेय, अंजय जैन, राजू वार्ष्णेय, सुरेंद्र वार्ष्णेय, दिलीप अग्रवाल राजकुमार अग्रवाल, विपुल लुहाड़िया, राजीव गुप्ता, अम्बुज जैन, उत्तम वार्ष्णेय, आदि मौजूद थे।
सासनी कोतवाली पुलिस ने कस्बे में गस्त कर कराया आंशिक कोरोना कर्फ्यू का पालन,खुल रही दुकानों को कराया बंद। क्षेत्रवासियों से घर में रहने एवं मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रुप से ध्यान रखने की करी अपील।
आपको बता दें उत्तर प्रदेश सरकार द्वार शनिवार और रविवार को आंशिक कोरोना कर्फ्यू का आदेश दिया गया है। जिसमें साप्ताहिक बंदी रहती है,आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकान बंद रहती हैं। इसी के चलते हाथरस पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में सासनी कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना कस्बा इंचार्ज एसआई विपिन यादव ने मय फोर्स के बाजारों में गस्त कर खुल रही दुकानों को बंद कराया। वहीं इसी दौरान एसएचओ गौरव सक्सेना ने क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए कहा की मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रुप से ध्यान रखें एवं अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकले।
सासनी कोतवाली पुलिस ने लापता एक किशोर को 11 घंटे में सकुशल बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द
आपको बता दें की सासनी कोतवाली पुलिस ने घर से लापता एक किशोर को 11 घंटे में सकुशल बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द। बता दें कि एसएचओ गौरव सक्सेना मय एस आई विपिन यादव मय पुलिस फोर्स के साथ पतगस्ती में कड़ी मेहनत के साथ प्रशांत उर्फ राम पुत्र नेत्रपाल सिंह गांव नगला लुड्डी थाना सासनी को राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 93 स्थित गांव महामुदपुर के रोड के निकट वने कंकाली मंदिर से महज 11 घंटे में बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द। वहीं प्रशांत के परिजनों ने सासनी पुलिस को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया।
आपको बता दें हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन का उत्तर मध्य रेलवे के सीनियर डीसीएम इलाहाबाद के द्वारा निरीक्षण किया गया है इसको लेकर हाथरस जंक्शन स्टेशन के अधिकारियों के द्वारा पूर्व से ही साफ-सफाई से लेकर सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की जा रही थी सीनियर डीसीएम के द्वारा जहाँ टिकट वितरण का काउंटर का निरीक्षण कर टिकट वितरण को देखा गया वहीं स्टेशन पर साफ-सफाई से लेकर कैंटीन व्यवस्था का भी उनके द्वारा निरीक्षण किया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए समाजसेवी रामगोपाल दीक्षित के द्वारा ट्रेनों के संचालन को लेकर सीनियर डीसीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा गया जिसमे कुलियों की भी दूसरे स्टेशन पर किये जाने की बात कही क्यों कि यहां पर ट्रेनों का स्टोपेज नही है जिससे कुलियों की मजदूरी नही निकलपा रही है कुली भुकमरी की कगार पर है तथा अधिकारियों के द्वारा उन्हें विचार करने का आश्वासन दिया गया है
सासनी पुलिस ने नशीले पदार्थ सहित दो अभियुक्तों को किया गिरफ़्तार,भेजा जेल
सासनी कोतवाली पुलिस ने दो अभियुक्तों को नानऊ रोड से 1500 ग्राम नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल।
हाथरस पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे नशे माफियाओं के विरुद्ध धरपकड़ अभियान के क्रम में सासनी कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना मय एस आई विपिन यादव मय पुलिस फोर्स के साथ मुखबिर की सूचना पर नानऊ रोड किला तिराहा मोड़ के निकट से दो अभियुक्त तरुन उर्फ गोरे पुत्र राजेंद्र गुप्ता निवासी मोहल्ला बारहसैनी,सोनू पुत्र मुन्ने खां निवासी मोहल्ला विष्णुपुर थाना सासनी जनपद हाथरस को गिरफ़्तार किया।पुलिस को इन दोनों अभियुक्तों की जामा तलाशी में 750–750 ग्राम नशीली पाउडर डायजापाम बरामद हुआ। जिनके विरुद्ध थाना सासनी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर दोनों अभियुक्तों को भेज जेल।
सासनी पुलिस ने क्षेत्र के समस्त व्यापारी बंधुओं के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की बैठक,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
हाथरस पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में सासनी कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना ने क्षेत्र के समस्त व्यापारी बंधुओं के साथ उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक करी। बैठक में एसएचओ गौरव सक्सेना ने कहा सभी व्यापारी बंधु अपने-अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवाए और दो कैमरे दुकान के बाहर इस तरह से लगवाए जिससे रोड पर होने वाली गतिविधियो एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा सके ।और कहा की रुपयो का लेन देन करते समय पूरी सावधानी बरतें। कैश को बैंक या अन्य जगह ले जाते समय आवश्यकता पडने पर पुलिस का सहयोग ले जिससे कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके। और किसी भी अप्रिय घटना होने की आशंका हो तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। बैठक में व्यापारी बंधुओ को कोविड-19 महामारी से बचाव के उपाय भी बताए। साथ ही कहा की जनपद में लागू साप्ताहिक लॉकडाउन का पालन करें व करवाएं। बैठक के दौरान एसएसआई कृतपाल सिंह,एसआई विपिन यादव, एसआई शांति शरण यादव, तथा व्यापारी बंधु प्रदीप गुप्ता, राकेश कुशवाहा, निहाल सिंह कुशवाहा, अमित कुमार, बौबी, विमल शर्मा, दिनेश कुमार, जगदीश प्रसाद, मुकेश कुमार,ज्ञान प्रसाद, व आदि मौजूद रहे।
सासनी के गंदे नाले व गांव रूदायन के रजवाहा में ज्यादा पानी आ जाने से नाले व रजवाहा ने ली उफान सड़कों व किसान के खेता में भरा पानी।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले हुई बारिश के चलते सासनी के गंदे नाले में ज्यादा पानी आ जाने के कारण गंदे नाले ने ली उफान। जिससे सड़कों पर भी नाले का पानी भर गया। वहीं गांव रूदायन में भी रजवाहा में अचानक पानी छोड़ने से रजवाहा के आसपास के खेत जलमग्न हो गए। जिससे किसानों की सैकड़ों बीघा फसल भी नष्ट हो गई है। पीड़ित किसानों ने उच्च अधिकारियों से नष्ट हुई फसल का मुआवजा देने की लगाई गुहार। वहीं स्थानीय ने कहा कि अगर नाले की सफाई समय-समय पर हो जाए तो नाले में भी जलभराव की स्थिति नहीं बनेगी।
सासनी पुलिस ने अलग-अलग जगह पर हुए झगड़े को लेकर 6 अभियुक्तों को शांति भंग में पाबंद कर उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय पेश किया
हाथरस पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में सासनी कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना मय फोर्स के शांति व्यवस्था हेतु गश्त कर रहे थे। तभी सासनी क्षेत्र में अलग अलग जगहा झगड़ा होने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर एसएचओ ने पुलिस भेज कर गांव नगला सिंह से देवेंद्र पुत्र गोकुलचन्द, गांव नगला हरिया से दलवीर सिंह पुत्र नंदराम, मोहल्ला आशा नगर से गुलफाम व इरफान पुत्रगण नुरहशन, मोहल्ला विजलीघर से नंदकीशोर पुत्र कृष्णगोपला, और मोहल्ला चावड़ वाला से डब्बू पुत्र छत्रपाल को पकड़वा कर कोतवाली बुला लिया। जहां इन 6 अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सासनी पर शांति भंग का अभियोग पंजीकृत कर उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय पेश किया।
सासनी के गांव सिंधर्र में जल निकासी व गंदे नाले की पुलिया ना होने के कारण ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
सासनी तहसील के गांव सिंधर्र में नाले की पुलिया का निर्माण ना होने के कारण ग्रामीणों को आने जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। और दो दिन से पढ़ रही लगातार बारिश के चलते गांव की सड़कों पर जलभराव की समस्या बनी हुई है। जिससे पानी का निकास नहीं हो रहा हे। वहीं ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए बताया कि गांव में टेंपरेरी पुल बना हुआ है।और कहा की हर वर्ष की भांति नाले की पटरी कट गई है।जिससे खेतों में गंदे नाले का पानी भर जाता हे और किसानों की फसल नष्ट हो जाती है। इसी के चलते ग्रामीणों ने गांव में प्रदर्शन किया।
बस से उतरते वक्त पहिए के नीचे महिला के पैर आ जाने से महिला हुई घायल
सासनी बस स्टैंड के पास रोडवेज बस से उतरते वक्त बस के पहिए के नीचे महिला के पैर आने जाने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को उपचार के लिए सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने महिला की गंभीर हालत को देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया।
बता दें कि विमलेश पत्नी संतोष निवासी मोहल्ला इंदिरा नगर अलीगढ़ जो कि अपनी पुत्री के साथ रोडवेज बस द्वारा सासनी के मोहल्ला मंदिर वाला में अपने मायके आ रही थी। जैसे ही सासनी के बस स्टैंड के पास रोडवेज बस रुकी तो विमलेश अपनी पुत्री के साथ बस से उतरी तो तभी रोडवेज बस के चालक ने लापरवाही दिखाते हुए बस को आगे बढ़ा दिया। और उसी वक्त विमलेश के दोनों पैर बस के पहिए के नीचे आ गए और बुरी तरह कुचल गए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। वही घटनास्थल पर घटना को देख राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने राहगीरों की मदद से गंभीर रूप से घायल महिला विमलेश को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां पर डॉक्टरों ने विमलेश का प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत होने के कारण अलीगढ़ रेफर कर दिया।
हाथरस जंक्शन कस्बे के जंगलेश्वर बगीची के शिव मंदिर पर चोरों ने देर रात बोला धावा, हजारों रुपए के पीतल के घंटे किये पार, श्रद्धालुओं में आक्रोश
आपको बतादें की हाथरस जंक्शन कस्बे में स्थित जंगलेश्वर बगीची पर शिव जी महाराज का मंदिर है जहां पर श्रद्धालुओं के द्वारा हजारों रुपए के पीतल के घंटे लटका रखे हैं, देर रात चोरों ने भगवान के घर पर धावा बोल दिया और वहां से हजारों रुपए के पीतल के घंटे लेकर फरार हो गए, दिन निकलने पर भगवान के घर में चोरी की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो लोगो की भीड़ लग गई सूचना पाकर कोतवाली हाथरस जक्शन पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा जाँच मे जुट गयी वहीं मंदिर से घंटे चोरी होने से भक्तो मे आक्रोश व्याप्त है
विकास खण्ड कार्यालय पर हुआ नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख का शपथ ग्रहण समारोह
हाथरस हसायन के ब्लॉक परिसर में धर्मेंद्र पाल सिंह उर्फ पीलू भैया का बाजे गाजे के साथ ओसी कलेक्ट्रेट राजकुमार यादव द्वारा शपथ ग्रहण समारोह में गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।। क्षेत्र पंचायत सदस्यों को ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र पाल सिंह ने शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में नीरज गर्ग खण्ड विकास अधिकारी, वीरेन्द्र सिंह राणा विधायक, गौरव आर्य जिला अध्यक्ष, यशपाल सिंह चौहान पूर्व विधायक, तेजवीर सिंह सिसोदिया, सुरेंद्र पुंडीर जिला उपाध्यक्ष, ब्रजेश चौहान जिला उपाध्यक्ष, राजेश सिंह गुड्डू सांसद प्रतिनिधि, खेमेन्द्र सिंह जादौन, दीपक उपाध्याय मंडल अध्यक्ष, दीपू अंडौली आदि लोग उपस्थित रहे।। सुरक्षा व्यवस्था में भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात रही।
सासनी 20 जुलाई। नवनिर्वाचित मुरसान ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय का राजेश दिवाकर के साथ राहुल महाजन एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। नवनिर्वाचित सासनी से वार्ड संख्या 9 के जिला पंचायत सदस्य राजेश दिवाकर की जीत के जश्न में गांव देदामई में स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला पंचायत सदस्य ने बताया जनता ने जो गांव का विकास कराने का मौका दिया है, उस पर मैं पूरी निष्ठा से काम तथा जनता की समस्याओं का निस्तारण करूंगा। गांवों में शहर जैसा विकास कराने का वादा भी किया है। साथ ही महिलाओं को सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने की भी बात कही। इस मौके पर भगवती प्रसाद गोस्वामी , जितेन्द्र कुमार शर्मा, अजीत सिंह तौमर, प्रतीत महाजन , अंकित पंडित, सतीश शर्मा, लकी, मोध्वज गुप्ता, नीरज आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ब्लाक प्रमुख एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को दिलाई शपथ
सासनी के विकासखंड पर नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों का हुआ शपथ ग्रहण समारोह
आपको बता दें सासनी के विकासखंड परिसर में एक समारोह का आयोजन उप जिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा ने कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए सासनी की नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।शपथ के दौरान ब्लाक प्रमुख एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने कहा कि वहा कर्तव्य निष्ठा का पालन करते हुए सासनी वासियों की सेवा में सदैव तत्पर रहेंगे। बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह के बाद आज से ही ब्लाक प्रमुख का कार्यकाल शुरू हो जाएगा
सासनी विज्ञान क्लब द्वारा मनाया गया राष्ट्रीय चंद्रमा दिवस
सासनी विज्ञान क्लब द्वारा राष्ट्रीय चंद्रमा दिवस पर पंचायत घर समामई, सासनी, हाथरस में संगोष्ठी आयोजित करके राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सोनी सेंगर एवं भावना सिंह शिक्षिका उच्च प्राथमिक विद्यालय समामई रहीं। मंच का संचालन सासनी विज्ञान क्लब के समन्वयक डॉ पुष्पेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। सर्वप्रथम कोरोनावायरस गाइडलाइन का प्रयोग करते हुए बच्चों को प्रोजेक्टर पर रॉकेट की लैंडिंग मूवी दिखाई गई। डॉ पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि 20 जुलाई 1969 को नील आर्मस्ट्रांग द्वारा चंद्रमा पर सर्वप्रथम कदम रखा गया जिसकी स्मृति में ही चंद्रमा दिवस मनाया जाता है। मुख्य अतिथि सोनी सेंगर और भावना सिंह ने बताया कि चंद्रमा हमारे ग्रह पृथ्वी का उपग्रह है। यह स्वयं के प्रकाश से नहीं चमकता। चंद्रमा का चमकना सूर्य के प्रकाश का परावर्तन है। चंद्रमा के गुरुत्वाकर्षण के कारण ही महासागरों में ज्वारभाटे आते हैं। प्रदेश की सह समन्वयक डॉ सतना एवं सासनी विज्ञान क्लब की तमिलनाडु शाखा की सह समन्वयक प्रेया सुरेशकुमार, छत्तीसगढ़ शाखा के सह समन्वयक गयाराम ध्रुव ने प्रतिभागियों को ई सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता के प्रतिभागियों उमा सुब्रमण्यम, पुथिया इलेंगो, शक्तिदेवी, अनीश, संजय, अर्चना सिंह, रचना, सृष्टि, मनोज कुमार, रवि कुमार, अभिनंदन, पिंटू सिंघरखिया गुजरात, विमर्श शुक्ला भोपाल, एस लक्षन, एस रुद्दीदा तमिलनाडु, छाया पांचाल महाराष्ट्र, श्रेया शर्मा, मुनेश कुमार अलीगढ़ी दिल्ली, तेजस्व यादवेन्दु आगरा, आदित्य प्रताप सिंह, भुवनेश प्रताप सिंह, सेजल गौतम, अदिति सिंह हाथरस आदि को डिजिटल प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में टेक्निकल सहयोग रणजीत सिंह, अतुल गौतम, राहुल सागर, राजेन्द्र लवानियां, आलोक भारती, अभेन्द्र सिंह, राजकुमारी उपाध्याय, कल्पना गोड़, बबली तिवारी, डोली, गजरी गुप्ता, शैलेश, विम्मी वर्मा व सुजाता का रहा।
सासनी कोतवाली परिसर में एसडीएम के नेतृत्व में पीस कमेटी की एक बैठक आहूत हुई।जिसमे क्षेत्र के सभी सम्मानित व्यक्ति एवं धर्मगुरु व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
आपको बता दें कि आगामी त्यौहार ईद एवं कावड़ यात्रा को लेकर सासनी कोतवाली परिसर में उप जिला अधिकारी विजय शर्मा के नेतृत्व में एक पीस कमेटी की बैठक आहूत हुई।बैठक में उप जिलाधिकारी ने कहा कि ईद की नवाज को घर पर ही रह कर अदा करें एवं शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाए। वही कहा कि कावड़ यात्रा के दौरान किसी प्रकार का कोई विश्राम स्थल ना बनाएं। जिससे कोविड-19 का अनुपालन ना हो। वहीं उप जिला अधिकारी ने बैठक के दौरान कहा की वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव अभी बेहद जरूरी है। तो अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकले मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से ध्यान रखें।बैठक के दौरान क्षेत्र के सभी सम्मानित व्यक्ति एवं धर्मगुरु व ग्राम प्रधान,एस एस आई कर्तपाल सिंह, एसआई विपिन यादव, एसआई ओपी यादव, एसआई अवध नारायण दुवेदी, एवं कोतवाली समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
सासनी ठेका देसी शराब के पास से एक अभियुक्त को 750 ग्राम नशीले पाउडर सहित किया गिरफ्तार, भेजा जेल
आपको बता दें हाथरस पुलिस अधीक्षक बनी जयसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे नशा माफियाओं के विरुद्ध धरपकड़ अभियान के क्रम में सासनी कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना व कस्बा इंचार्ज एसआई विपिन यादव ने मैं हमरा फोर्स के साथ मुखबिर की सूचना पर सासनी कोतवाली क्षेत्र के ठेका देसी शराब के पास रुदायन रोड से एक अभियुक्त तालिब पुत्र वली मोहम्मद निवासी पारस टॉकीज को 750 ग्राम नशीले पाउडर सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल
आपको बता दें सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव समामई के पास आगरा की तरफ से आ रही रोडवेज ने ईको कार में पीछे से मारी टक्कर टक्कर लगने से इको कार सवार चार लोग विशाल पुत्र कुमारपाल बबीता पत्नी योगेश आर्यन पुत्र राजू अंजलि पुत्री राजू निवासी फरीदाबाद हुए घायल चारों घायलों को एंबुलेंस 108 की मदद से लाया गया सासनी के समुदाय स्वास्थ्य केंद्र जहां पर डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद आर्यन की गंभीर हालत देखते हुए किया अलीगढ़ मेडिकल के लिए रेफर इको कार सवार हाथरस के हसायन थाना क्षेत्र के मथुरापुर से फरीदाबाद जाते समय हुई घटना
सासनी पुलिस ने एक युवक को देशी शराब व यूरिया सहित किया गिरफ़्तार
सासनी कोतवाली पुलिस ने रुदायन रोड से एक अभियुक्त को 16 क्वार्टर देशी शराब व 1 किलो यूरिया सहित गिरफ्तार किया।
हाथरस पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे शराब तस्करों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान के क्रम में सासनी कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना व कस्बा इंचार्ज विपिन यादव ने मय हामराह फोर्स के साथ मुखबिर की सूचना पर सासनी के रुदायन रोड से गौरव पुत्र मानिकचंद मोहल्ला किशनपुर थाना सासनी को 16 क्वार्टर देशी शराब व 1 किलो यूरिया सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल।
सासनी में हिंदू समाज के लोगों ने आगरा में सरकार के खिलाफ सपा के कार्यकर्ताओं ने तहसीलों पर प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए। एसडीएम विजय शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
हिंदू समाज के पदाधिकारियों ने तहसील के गेट से नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पर पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन देते हुए अर्चित गौतम ने कहा कि भारत देश में रह कर यहाँ का खाते हैं। यही रोजगार लेते हैं। और दुश्मन देश पाकिस्तान का समर्थन करते है।ऐसे लोगों पर देश द्रोह क़ानून के तहत कठोर कार्यवाही होनी चाहिए।इस दौरान लव तौमर, देव पंडित, महेन्द्र गुप्ता, विक्रम पंडित, आकाश वर्मा, अभिषेक वर्मा, गौरव पाठक, अर्जुन पाठक, गौरव पाठक, कुलदीप कुशवाह, कपिल, भाष्कर, शुभम, आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
सासनी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात वाहन ने एक किशोरी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से किशोरी की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इधर मृत्यु की खबर से किशोरी के परिजनों में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राधिका पुत्री जीतू निवासी आगरा उम्र लगभग 8 वर्ष जिसके नाना की मृत्यु हो गई थी। तो राधिका अपने परिजनों के साथ अपनी ननिहाल आयी हुई थी। रविवार की सुबह जब राधिका शौच कर लौट रही थी। तभी राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच 93 पर के.एल.जैन इंटर कॉलेज के सामने अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से राधिका की मौके पर ही मृत्यु हो गई।जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया।
सासनी उपजिलाधिकारी विजय कुमार ने प्रदूषण अधिकारी एवं फूड इंस्पेक्टर राकेश कुमार के साथ गांव बिलखोरा के निकट गंदे नाले के पास बिना प्रदूषण व पर्यावरण की एनओसी के चल रही कलमी सोडा फैक्ट्री पर शिकायत के आधार पर छापा मारकर कार्रवाई की गई।
इस दौरान फैक्ट्री में केमिकल के 640 ड्रम, सौ खाली ड्रम, सोडियम कार्बोनेट, लकड़ी, ओवर टेंक तेज़ाब आदि सामान मिला है। एसडीएम विजय कुमार शर्मा द्वारा छापामार कार्रवाई करते ही सोडा बनाने की अवैध फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की तो मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। एसडीएम ने फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारी व चौकीदार से जमीन के कागजात के साथ साथ सोडा फैक्ट्री के संचालन की अनुमति दिखाए जाने की बात कही। मगर जब चौकीदार एनओसी नहीं दिखा सके। तो एसडीएम ने फैक्ट्री को मौके पर कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया।
आपको बता दें जुलाई के पहले सप्ताह में उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा वृक्षारोपण सप्ताह के रूप में मनाया गया। जिसमें हाथरस जिले को 25 लाख से अधिक पौधों का लक्ष्य मिला था। इसके अंतर्गत जरेरा ग्राम प्रधान को भी वृक्षारोपण के लिए पौधों का लक्ष्य मिला था ग्राम प्रधान द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पौधे खरीदे भी गए लेकिन उसमें से बताया जाता है एक परसेंट भी नहीं लगाई गई औषधि पौधे वही जंगल में सूखने के लिए छोड़ दिए गए जिसके कारण पौधे सूख कर बर्बाद हो चुके हैं अब देखना यह होगा जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं।
सासनी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी लोहर्रा बंबा पुलिया के पास से 6 कुंटल 15 किलो गांजे के साथ तीन गंजा तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गांजा की कीमत करीब एक करोड़ रूपए है। वहीं मौके से पुलिस ने गांजा तस्करों के पास से एक बोलेरो पिकअप गाड़ी भी बरामद की है। जिसमें वह गांजा लेकर जा रहे।
सासनी हाथरस पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे नसा माफियां के विरुद्ध धड़पकड़ अभियान के क्रम में मुखबिर की सूचना पर सासनी कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना एस एस आई क्रतापाल सिंह कस्बा इंचार्ज एसआई विपिन यादव एसआई अवध नारायण द्विवेदी मय हेड कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार, कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार, विजय कुमार, विवेक कुमार के साथ सासनी के लोहर्रा बंबा पुलिया के पास से तीन अभियुक्त गीतम सिंह पुत्र इंद्रजीत,राजेश कुमार उर्फ पिंटू पुत्र कुंवरपाल निवासीगण गांव विधेपुर थाना सासनी जनपद हाथरस व जितेंद्र पुत्र शिवराम सिंह निवासी पढ़ील थाना इगलास जनपद अलीगढ़। जिनके पास से 6 कुंटल 15 किलो गांजा व एक बोलेरो पिकप बरामद के साथ तीनों अभियुक्तों की घेराबंदी कर पकड़ लिया और कोतवाली ले आए। जहां थाना सासनी पर पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल और क्षेत्र अधिकारी रुचि गुप्ता ने संयुक्त रूप से खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को जेल भेजे है। वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वह अवैध गांजे को केरल से मंगाते हैं। और किराए के कमरे पर माल को छुपा कर रखते हैं। तथा जनपद हाथरस व आसपास के जनपदों में फुटकर में लोगों को बेचकर लाभ कमाते थे। वही हाथरस पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल द्वारा पुलिस टीम को इस सराहनीय कार्य के लिए उत्साहवर्धन करते हुए 25,000 के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
*हसायन ब्लाक के ग्राम तालीमपुर में ठा. मोहित पवांर के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में विश्व हिंदू वाहिनी संगठन का हुआ विस्तार
हसायन आज हमारे माननीय प्रदेश संगठन मंत्री श्री प्रबल प्रकाश वर्मा द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया जिसका संचालन हमारे जिला अध्यक्ष हाथरस श्री प्रेम किशोर शर्मा द्वारा किया गया। जिसमें हाथरस जिले के संगठन मंत्री दुर्गेश चौहान जिला सचिव आलोक पाठक जिला महासचिव अरुण कुमार व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। व उनको नियुक्ति पत्र वितरण किए । साथ ही माननीय प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर मोहित पंवार के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मिष्ठान वितरण हुआ। सभी पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष जी के दीर्घायु की शुभकामना की।
सासनी के गांव लोहर्रा में राशन डीलर से परेशान ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों ने बताया की सरकार द्वारा वितरण करने को आ रहे फ्री राशन को राशन डीलर सावित्री देवी द्वारा पैसे लेकर वितरण किया जाता है। इसी बात को लेकर ग्रामीणों ने राशन डीलर से परेशान होकर विरोध करते हुए गांव में ही प्रदर्शन किया। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि वितरण करने को आया राशन सरकारी सस्ता गल्ला वितरण गोदाम पर ना उतरवाकर गांव के ही एक घर में उतरवा रहीं है। जिसका वीडियो ग्रामीणों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि राशन डीलर कभी आता तो नहीं है। लेकिन एक–दो लोगों को भेजकर अपनी मनमानी पूर्ण तरीके से राशन को वितरण करवाया जाता है। राशन डीलर सावित्री देवी की इन्हीं हरकतों की वजह से ग्रामीण काफी परेशान हैं। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने शिकायत पत्र के माध्यम से उच्चअधिकारियों से की शिकायत। सासनी एसडीएम विजय शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा शिकायत प्राप्त हुई हे जिसके आधार पर जांच करवाई जाएगी। वही जो ग्रामीणों द्वारा वीडियो वायरल किया गया हे उसकी भी जांच करवाई जाएगी।
सासनी के तहसील परिसर पर समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवाहन पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारि मोहर सिंह के नेतृत्व में समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता ने धरना प्रदर्शन कर तहसीलदार ज्योत्सना सिंह को महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन।
गुरुवार को समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर पर धरना प्रदर्शन कर माननीय राष्ट्रपति के नाम सासनी तहसीलदार ज्योत्सना सिंह को सौंपा ज्ञापन।ज्ञापन देते हुए मोहर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुख के चुनाव में गलत तरीके से मत डलवाए गए। और इसी के साथ उन्होंने ज्ञापन में कहा कि किसानों को उनकी फसल का लाभकारी मूल्य दिया जाए एवं नियुक्ति समर्थन मूल एमएसपी की गारंटी दी। किसानों के ऊपर जो काला कृष्णकांत होता जा रहा है उसे वापस लिया जाए। बढ़ती महंगाई डीजल पेट्रोल रसोई गैस खाद्य बीज कीटनाशक दवाएं कैसी है यंत्र आदमियों पर रोक लगाई जाए। पत्रकारों के ऊपर लगातार हो रहे हमले और हत्याओं पर भी रोक लगाई जाए। दलित वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग पर हो रहे अत्याचार बंद। पिछड़े वर्ग को अनुमान में 27% आरक्षण में कटौती बंद हो। ज्ञापन देने वालों में विजेंद्र उपाध्याय, असलम वेग, प्रीति देवी, कपूरचंद, बृजेश कुमार शर्मा, मूवीना खान, आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
आपको आपको बतादें की हाथरस जंक्शन के प्राथमिक विद्यालय पर हर माह गर्भवती महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जाती है जिसमें गर्भवती महिलाओं और बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण कार्य किया जाता है और उनके स्वास्थ्य की जांच की जाती है इसी क्रम में आज हाथरस जंक्शन के प्राथमिक विद्यालय पर 0 से 5 साल के बच्चों के डिप्थीरिया काली खासी टीवी आदि से बचाने के लिए उन्हें डीपीटी का टीका लगाया गया वही गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच करने के साथ टीकाकरण का कार्य किया गया है।
आपको बतादे कि हसायन क्षेत्र के गांव इटर्नी में नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र पाल सिंह उर्फ पीलू भैया व वरिष्ठ भाजपा नेता तेजवीर सिंह सिसौदिया का स्वागत सम्मान पूर्व प्रधान हरेंद्र पाल सिंह के आवास पर हुआ। धर्मेंद्र पाल सिंह ब्लॉक प्रमुख बनने के बाद जैसे ही पहली बार गांव इटर्नी पहुंचे तो ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना न रहा। एक एक कर सभी उपस्थित ग्रामीणों ने धर्मेंद्र पाल सिंह उर्फ पीलू भैया व तेजवीर सिंह सिसौदिया का माला पहनाकर जय घोष कर स्वागत सम्मान किया। स्वागत सम्मान करने वालो में हरेंद्र पाल सिंह पूर्व प्रधान ,ओमपाल सिंह, रघुवर दयाल, अवनीश कुमार, उमेश कुमार उर्फ पिंकू भैया, प्रेम कुमार शर्मा, संजीव शर्मा, बीटू शर्मा, ऋषि कुमार, गौरव सिंह, टिंकू प्राधन आदि उपस्थित रहे।
तहसील सभागार में खाद्य पूर्ति अधिकारियों का मनाया विदाई समारोह, एवं नए जिला पूर्ति अधिकारी का किया स्वागत
सासनी तहसील सभागार में जिल पूर्ति अधिकारियों व क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं डिप्टी आरएमओ हाथरस का भव्य रुप से विदाई समारोह का आयोजन धूमधाम से किया।वही विदाई समारोह के दौरान नए जिला पूर्ति अधिकारी का स्वागत भी किया।
बुधवार को तहसील सभागार में उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिसर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता व सासनी के समस्त राशन डीलरों ने जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव व क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी श्री लालजी एवं डिप्टी आरएमओ हाथरस का भव्य रुप से विदाई समारोह का आयोजन धूमधाम से किया। वहीं इसी दौरान जिला में आए नए जिला पूर्ति अधिकारी सत्य प्रकाश का भी स्वागत धूमधाम से किया गया। वही स्वागत समारोह के दौरान राशन डीलरों ने सासनी उप जिला अधिकारी विजय कुमार शर्मा तहसीलदार ज्योत्सना सिंह नायब तहसीलदार रामगोपाल एवं पूर्ति निरीक्षक सरिता जी का स्वागत पटका व श्री राधा कृष्ण जी का छवि चित्र भेंट कर किया। स्वागत करने वालों में वेदपाल कनाडिया,अमित सिंह छोकर, विजय यादव, नरेंद्र सिंह, विनोद कुमार गुप्ता, कुलदीप गुप्ता, रामवीर सिंह आदि उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिसर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता और सासनी के समस्त राशन डीलर मौजूद रहे।
मेहरा फूड फैक्ट्री में उप जिलाधिकारी ने शिकायत के आधार पर करी जांच
सासनी उप जिला अधिकारी विजय शर्मा ने एक फूड प्रोडक्ट निर्माता फैक्ट्री में शिकायत के आधार पर जांच की। शिकायत के आधार पर जांच करने पहुंचे एसडीएम एवं खाद्य विभाग की टीम से फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर एवं मालिक में मचा हड़कंप।
बुधवार को शिकायत के आधार पर गांव अजरोई में वानी मेहेरा फूड फैक्टरी में उप जिला अधिकारी विजय कुमार शर्मा ने खाद्य विभाग की टीम के साथ शिकायत के आधार पर फैक्ट्री में जाकर जांच करी।शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से शिकायत कर बताया था, कि फैक्ट्री में से निकलने वाला पानी जोकि फैक्ट्री संचालक द्वारा पानी के टैंकरों में भरवाकर बन रहे नाले में डलवाया जाता है। जिससे नाले का पानी दूषित हो जाता है। वही नाले के आसपास खेत होने के कारण खेत की सिंचाई के लिए किशना नाले से पानी ले लेते हैं। जिससे फसल नष्ट होने का खतरा बना रहता है। इसी शिकायत के आधार पर उप जिला अधिकारी सासनी विजय कुमार शर्मा खाद्य विभाग की टीम के साथ जब फैक्ट्री में जांच करने पहुंचे तो फैक्ट्री में काम कर रहे मालिक एवं मजदूरों में हड़कंप मच गया।
सासनी के गांव बरसे प्राइमरी स्कूल के पास से पुलिस ने सट्टा कर रहे एक युवक को 1250 रुपए नगद व सट्टा पर्ची के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल
आपको बता दें हाथरस पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे जुआ सट्टे करने वालों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान के क्रम में सासनी कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना व एसआई तसुब्बअली ने मय हमरा फोर्स के साथ सासनी के गांव बरसे के प्राइमरी स्कूल के पास से सट्टा कर रहे एक युवक सुनील पुत्र ओमप्रकाश निवासी मीतई थाना चंदपा को 1250 रुपए नगद व सट्टा पर्ची पेन के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल l
सट्टे की खाई बाडी करने वाले 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
आपको बतादें की पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल के आदेशानुसार जुए/सट्टे के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हसायन पुलिस द्वारा मोहल्ला जाटवान से सट्टे की खाई बाडी करने वाले 04 अभियुक्तों
अखिलेश उर्फ नीटू पुत्र ओमकार सिंह निवासी महेवा , अनिल पुत्र लालाराम निवासी वनवारीपुर , राशिद उर्फ कल्लू पुत्र जलालुद्दीन निवासी मौहल्ला शीशग्रान हसायन,कुँवरपाल पुत्र श्यौदान सिंह निवासी मौहल्ला जाटवान हसायन को गिरफ्तार करने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । जिनके कब्जे से 5730 रुपये, पर्चा सट्टा, दफ्ती आदि बरामद किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हसायन पुलिस द्वारा सभी अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है ।
गिरफ्तार करने वाली टीन में एसआई तेजेन्द्र प्रताप सिंह, एसआई अजय कुमार , कॉन्स्टेबल दीपक कुमार , कॉन्स्टेबल राहुल, कॉन्स्टेबल अनिल, कॉन्स्टेबल दीपक आदि शामिल रहे।
विश्व जनसंख्या दिवस एव जनसंख्या स्थिरता के लिए लगाया गया कैम्प
हसायन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में विश्व जनसंख्या नीति के लिए कैम्प लगाकर आशाओं द्वारा महिलाओं को बुलाकर जनसंख्या नियंत्रण के बारे में दी जानकारी। साथ ही गर्भवती महिलाओं को फल बिस्किट आदि वितरित किए। डॉ आर के वर्मा चिकित्सा प्रभारी, डॉ नवीन, डॉ हितेश, वीरेन्द्र पाल सिंह, डॉ कोपेन्द्र, सुनील बघेल, निरोत्तम, रेखा चाहर, दीपा, सौरभ सैनी आदि लोग कैम्प में मौजूद रहे।
सासन के गांव सिताहरी में दो पक्षों में हुई मारपीट में चार लोग हुए घायल
सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव सिताहरी में किसी बात को लेकर दो पक्षों में गाली गलौज होने के बाद मारपीट हो गई। मारपीट में चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों घायलों को उपचार के लिया परिजनों की मदद से सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। वहीं पुलिस ने मौके से मारपीट करने वाले चार लोगों को हिरासत में ले लिया है।
बता दें कि गांव सिताहरी में रविवार की देर रात्रि 11 बजे दो पक्षों में गाली गलौज और उसके बाद मारपीट हो गई। मारपीट में चार लोग गजेंद्र पुत्र रामकिशन,मूलचंद पुत्र भीकम सिंह,चंदन पुत्र रामपाल सिंह, कृष्ण कुमार पुत्र अशोक कुमार घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों घायलों को परिजनों की मदद से सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां पर चारों घायलों का चिकित्सकों ने किया उपचार। वहीं पुलिस ने मौके से मारपीट करने वाले चार लोगों को हिरासत में ले लिया है।मिली जानकारी के अनुसार 10/07/2021 दिन शनिवार को हाथरस मंडी समिति में बाजरा बेचते समय दोनों पक्षों में गाली गिलौच हो गई। उसी बात को लेकर रविवार की देर रात 11 बजे दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इधर तहरीर प्राप्त कर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर पर्याप्त पुलिस फोर्स मौजूद है।और कानून-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।
सासनी। केलौर मार्ग पर बाइक सवार दंपती को एक टेंपो सवार चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार दंपत्ति घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल दंपत्ति को उपचार के लिए सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने घायल दंपति का उपचार करने के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार हाथरस जंक्शन निवासी इफायत अली पुत्र विलायत अली अपनी पत्नी मुक्तरी बेगम के साथ अलीगढ़ से अपने गांव जा रहे थे। जैसे ही बाइक सवार दंपत्ति अपनी बाइक द्वारा गांव लुटसान के निकट पहुंचे तो एक टेंपो सवार चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार दंपत्ति रोड पर गिरकर घायल हो गए।तभी घटना स्थल पर राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वहीं घायल दंपत्ति पुलिस ने उपचार के लिए सासनी के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने घायल दंपति का प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
राही फाउंडेशन ने प्राथमिक विद्यालय का जीर्णोद्धार कर किया शिक्षकों के सुपुर्द
सासनी के गांव रत्ना नगला में राही फाउंडेशन द्वारा प्राथमिक विद्यालय का कायाकल्प कराया गया। जिसका अनावरण रमेश रंजन जिलाधिकारी हाथरस, आरएसएस के विभाग प्रचारक जितेंद्र , जिला प्रचारक धर्मेंद्र, कार्यवाहक बीएसए अखिलेश यादव द्वारा किया गया, कार्यक्रम का प्रारंभ जिलाधिकारी और संघ के प्रचारकों ने पीपल, बरगद का वृक्षा रोपण कर मां सरस्वती स्वामी विवेकानंद के आगे दीप प्रज्वलित कर किया।
राही फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष यतेंद्र शर्मा ने मंच पर उपस्थित सभी गणमान्य का तुलसी का पौधा दे कर सम्मानित किया, अध्यक्ष ने बताया कि राही फाउंडेशन की स्थापना 2008 में कई गई थी संस्था का उद्देश्य है कि शिक्षा, रोजगार, जल सरक्षण, महिला शशक्तिकरण करना है। संस्था के सासनी नगर अध्यक्ष पी.एन शर्मा ने बताया कि 2008 से अब तक एक हजार से अधिक 6,7,8 के बच्चों को निशुल्क कोचिंग, व एक हाजर से अधिक महिलाओं व युवतियों को सिलाई कढ़ाई, ब्यूटीशन परिशिक्षण दे कर रोजगार दे चुके है। 303 महिलाओं को बिना ब्याज बिना किसी गारेंटी के 42 लाख रुपये का कर्ज दे चुके है। सासनी ही नही आगरा में दो नए बड़े तालाब की खुदाई व कई तालाबों का जीर्णोद्धार किया है, इस विद्यालय से पहले राही फाउंडेशन सासनी प्राथमिक विद्यालय नम्बर दो का काया कल्प कर चुका है।इस कार्यक्रम में रमेश रंजन जिलाधिकारी हाथरस, कार्यवाहक बीएसए अखिलेश यादव, एबीएसए प्रमोद कुमारी, राही फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष यतेन्द्र शर्मा, विनय सिंह, लोकेश कांकरान, हरिओम गौड़, सौरभ चक्रवर्ती, राकेश शर्मा, पंकज गौड़, यतेन्द्र श्रोती, प्रकाश शर्मा, रमा वार्ष्णेय, पूजा वार्ष्णेय, सुनीता गुप्ता, विजया भट्ट, विकास शर्मा, अनुज भार्गव, विपिन गौड़, अरविंद तोमर, नितिन शर्मा, प्रदीप उपाध्याय, मौजूद थे।
सासनी ब्लॉक प्रमुख पद के लिए चल रहा मतदान भारी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। जिसमें भाजपा विधायक हरिशंकर माहौर की पुत्रवधू प्रतिभा कमल माहौर ने 11 वोटों से जीत हासिल कर अपने सर सजाया जीत का सेहरा।
बता दें कि सासनी विकासखंड पर ब्लॉक प्रमुख के पद के लिए दो दावेदार प्रत्याशी थे। जिसमें एक प्रत्याशी भाजपा विधायक हरिशंकर माहौर की पुत्रवधू प्रतिभा कमल माहौर थीं। वहीं दूसरी ओर निर्दलीय प्रत्याशी आशा देवी दावेदार थीं। कुल 103 मत डाले गए।जिसमे 57 मत भाजपा विधायक हरिशंकर माहौर की पुत्रवधू को मिले। वहीं दूसरी ओर निर्दलीय प्रत्याशी आशा देवी को 46 मत मिले।जिसमें 11 मतों से भाजपा विधायक हरिशंकर माहौर की पुत्रवधू प्रतिभा कमल माहौर ने जीत दर्ज कर अपने सर सजाया जीत का सेहरा। भाजपा विधायक हरिशंकर माहौर की पुत्रवधू प्रतिभा कमल माहौर की की जीत की खबर मिलते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और समर्थकों ने खुशी का इजहार करते हुए मिष्ठान का वितरण किया। वही समर्थकों ने भाजपा विधायक हरिशंकर माहौर की पुत्र वधू नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख प्रतिभा कमल माहौर का फूल माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर उनको बधाई देते हुए खुशी का इजहार किया। स्वागत करने वालों में मुकुल उपाध्याय, लालता प्रसाद माहौर, सत्येंद्र कुमार, मदन फौजी, हरिशंकर वार्ष्णेय, अभिषेक शर्मा, ध्रुव शर्मा, प्रेम सिंह कुशवाहा, आदि समर्थक मौजूद रहे।
प्रमुख क्षेत्र पंचायत निर्वाचन के नतीजे सामने धर्मेंद्र पाल सिंह उर्फ पीलू भैया विजयी
हसायन क्षेत्र ब्लॉक के प्रतियाशी धर्मेंद्र पाल सिंह उर्फ पीलू भैया पुत्र राम सिंह भाजपा समर्थित को मिले 51 वोट व प्रतिविंबी स्वेता सिंह पत्नी सुमन्त किशोर सिंह को मिले 34 वोट। एक मत हुआ कैन्सल। धर्मेंद्र पाल सिंह उर्फ पीलू भैया की जीत के बाद भाजपाइयों में खुशी की लहर एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी का इज़हार किया।
अग्निशमन परिषर में मनाया गया वन महोत्सव मुख्य अतिथि के रूप में श्री मति मीरा माहेश्वरी जिला भाजपा महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष ने किया वृक्षारोपण कहा हरियाली बिना मानव जीवन शून्य है वृक्षों से ऑक्सीजन व प्राकृतिक सुंदरता मिलती है*
नगला जलाल अग्निशमन परिसर में वन महोत्स्व कार्यक्रम का आयोजन बन बिभग के तत्वावधान में आयोजित किया गया।जिसमे मुख्य अथिति श्री मती मीरा महेश्वरी जिला भाजपा महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष द्वारा बरगद के पौधे का रोपड़ किया गया। उनके साथ श्री मती सन्तोष पौरुष महिला जाग्रति मंच की संस्थापिका, नीलम माहेश्वरी जी ब मीना माहेश्वरी ब क्षेत्रीय बन अधिकारी सिकन्दराराउ, ब बीरेन्द्र सिंह सक्सेना प्रभारी सिकन्दरा राउ, व बीट प्रभारी सिकन्दरा राऊ, व अग्निशमन के अग्निशमन अधिकारी नगला जलाल व उनके स्टाफ, द्वारा पीपल,बरगद,नीम, कदम,कंजी आदि पौधों का रोपण किया गया।इसके बाद सभी पौधों में पानी लगाया गया।इस शुभ कार्य के संम्पन्न होने पर मिष्ठान बितरण किया गया।सम्पूर्ण कार्यक्रम बन विभाग के सानिध्य में सम्पन्न कराया गया।
हाथरस। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 73 वें स्थापना दिवस पर कलेक्ट्रेट सभागार में स्थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस मनाते हुए वृक्षारोपण किया गया। जिसमें एडीएम ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर 11 पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया।
शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 73 वें स्थापना दिवस को कलेक्ट्रेट सभागार में मनाया गया। स्थापना दिवस के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम जेपी सिंह के साथ केवलघड़ी के प्रधान मनोज शर्मा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व विभाग संयोजक सौरव शर्मा, अभिषेक शर्मा ने कलेक्टर सभागार में 11 पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया। वही एडीएम जेपी सिंह ने कहा कि पौधे हमारे जीवन दाता है। हमें प्रत्येक वर्ष एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। और पौधों का अपने बच्चों के समान पालना चाहिए। पौधे हमारे जीवनदाता है, साथ ही प्रकृति की सौंदर्यता को चार चांद लगाने तथा पर्यावरण को शुद्ध करने का काम करते है। यदि जन-जीवन को प्राणवायु न मिले तो धरती पर जीवन शून्य हो जाएगा। क्यूंकि पौधे कार्बनडाई ऑक्साइड शोषित कर ऑक्सीजन का प्रवाह करते है। जो हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए हमें अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।
सासनी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 73 वर्ष पूर्ण होने पर उपलक्ष में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सासनी के कार्यकर्ताओं ने स्थापना दिवस के मौके पर एक भव्य आयोजन सासनी-विजयगढ रोड स्थित कोतवाली चैराहे के निकट श्री राधेश्याम स्वर्णकार सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर में किया।
शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रमों में सर्वप्रथम नगर अध्यक्ष अनिल शर्मा ने स्वामी विवेकानंद तथा माता सरस्वती के छवि चित्रों के सामने दीप जलाकर माल्यार्पण किया। इसके बाद सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने विभिन्न प्रकार के 10 प्रकार के पौधे लगाकर एक वर्ष तक पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी ली। कार्रक्रम में विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसमें सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्रक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदैव छात्र तथा राष्ट्रहित में कार्यरत है तथा आगे भी रहेगी। कार्यक्रम के अंत में एक यज्ञ का आयोजन भी किया गया। जिसे यज्ञाचार्य श्री अभिषेक द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ आहूतियां देकर पूर्ण किया गया। इस दौरान अभिषेक शर्मा, रोहित कुमार माहौर, मनीष कुमार, दीपेश उपाध्याय ,अभि त्रिवेदी, दिव्यांश वाष्र्णेय, अनमोल निगम, आदि का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्य ने किया, तथा कार्यक्रम संयोजक अंशुल कुशवाह रहे।
सासनी कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग जगह पर हुए झगड़े को लेकर दो अभियुक्तों को शांति भंग में पाबंद कर उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय पेश किया है।
सासनी कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर झगडा होने की सूचना एसएचओ गौरव सक्सेना को मिली। सूचन के आधार पर सासनी कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना ने गांव दिनावलि से सुमित पुत्र मेघसिंह, वही दूसरे गांव विजहारी से अनिल पुत्र नारायण सिंह को पकड़वा कर कोतवाली बुला लिया। जहां थाना सासनी पर इन दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध शांति भंग का अभियोग पंजीकृत कर उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय पेश किया है।
सासनी के गांव नगला रत्ना में स्थित प्राथमिक विद्यालय को राही फाउंडेशन द्वारा गोद लिया गया है। जिसकी कायाकल्प योजना का शिलान्यास 10 जुलाई 2021 दिन शनिवार को जिला अधिकारी करेंगे।
शुक्रवार को जानकारी देते हुए राही फाउंडेशन के विनय कुमार ने बताया की कायाकल्प योजना के तहत राही फाउडेशन द्वारा क्षेत्र के गांव नगला रत्ना स्थित प्राथमिक विद्यालय को गोद लिया था। विद्यालय में सभी संसाधान कराने एवं विद्यालय का जीणोद्धार का संकल्प लिया था। जो सभी काम राही फाउडेशन द्वारा पूर्ण कराया जा चुका है। जिसका जिलाधिकारी रमेश रंजन एवं जिला प्रचारक धर्मेन्द्र जी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा शिलन्यास कर विद्यालय के बच्चे एवं शिक्षकों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।
आपको बता देंगे के कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के सिकन्दराराऊ हाथरस राजमार्ग पर गांव रामपुर के निकट हाथरस जंक्शन की तरफ से अपने घर साइकिल से वापस लौट रहे भगवान सिंह पुत्र नंदकिशोर निवासी मैन्डू मोहल्ला गडरियान हाइड्रा क्रेन चालक ने टक्कर मार दी जिससे भगवान सिंह बुरी तरह से जख्मी हो गए तथा उनकी मौके पर ही मौत हो गई यह देख वहां राहगीरों की भीड़ लग गई तथा हाइड्रा क्रेन चालक मौके से फरार हो गया सूचना पाकर कोतवाली हाथरस जंक्शन पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा मृतक के परिजनों को भी सूचना दी गई तो परिजन भी मौके पर आ गए और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाथरस जिला बांग्ला अस्पताल भिजवाया कोई परिजनों का कहना है कि यह कारपेंटर का काम करते थे जो हाथरस जंक्शन से कारपेंटर का काम कर कर घर आ रहे थे।
ग्रह कलेश के चलते युवक ने लगाई फांसी, चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
सासनी कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में ग्रह कलेश के चलते 27 वर्षीय युवक ने फांसी लगा ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को फांसी के फंदे से उतारकर गंभीर हालत में परिजन एवं पड़ोसियों की मदद से सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने युवक को किया मृत घोषित। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
गुरुवार की देर शाम मिली जानकारी के अनुसार कस्बा के मोहल्ला मन्दिर वाला निवासी आकाश पुत्र स्वर्गीय बच्चू सिंह 27 वर्षीय ने ग्रह कलेश के चलते घर में हीं कपड़े का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। तब आकाश के परिजनों को इस बात की जानकारी हुई तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एसएचओ गौरव सक्सेना मय एसआई विपिन कुमार यादव मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए। और युवक को फांसी के फंदे से उतारकर गंभीर हालत में परिजनों एवं पड़ोसियों की मदद से सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। जहां पर डॉक्टरों ने आकाश को मृतक घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
आपको बता दें कि हसायन ब्लॉक क्षेत्र में 3 दावेदारों ने ब्लॉक प्रमुख पद हेतु 3 नामांकन पत्र जमा किये।
धर्मेंद्र पाल सिंह पुत्र राम सिंह वार्ड नम्बर 48 बरसौली से,
स्वेता सिंह पत्नी सुमन्त किशोर सिंह वार्ड नम्बर 46 क़ानऊ, बबली पत्नी विक्रांत किशोर वार्ड नं 80 इटर्नी ने अपने अपने नामांकन पत्र जमा किये। ब्लॉक परिसर में आर के शर्मा ए आर ओ, राकेश चन्द्रा तहसील दार, नीरज गर्ग वी डी ओ, अरविंद कुमार सिंह इंपेक्टर, व सुरक्षा व्यवस्था की कमान हसायन थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ सम्भाली। साथ ही अग्निशमन विभाग भी मौजूद रहा। दो प्रत्याशियों में आपस में हुई नौक -झौंक आला अधिकारियों ने मामले को शान्त कराया।
सासनी सीएचसी पर बरती जा रही लापरवाही, मरीजों को नहीं मिल रहा सही उपचार
सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों के साथ बरती जा रही हे लापरवाही। मरीजों को नहीं मिल रहा सही उपचार। बता दें कि एक व्यक्ति अपनी दादी को उपचार के लिए लाया था। जिनके हाथ एवं माथे पर चोट थी। घायल के परिजनों ने ही खुद किया उपचार। घायल के परिजन जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद फार्मासिस्ट चंद्रशेखर ने कहा कि अभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्टॉक में सिरिंज उपस्थित नही है। आपको खुद ही बाहर से खरीद कर सिरिंज लानी होगी। इस बात पर घायल के परिजनों की फार्मासिस्ट चंद्रशेखर आजाद से कहासुनी हो गई, उन्होंने कहा कि अगर यहां पर सिरिंज स्टॉक में नहीं है। तो आप हमको लिखकर दें। तो फार्मासिस्ट चंद्रशेखर ने घायल वृद्ध के परिजनों को झड़क दिखाते हुए ₹1 वाले सरकारी पर्चे पर लिख दिया कि सिरोंज अवेलेबल नहीं है। फिर उसके बाद उन्होंने एक ट्रेनिंग कर रहा छात्र जिसकी हालत मानसिक और शारीरिक रूप से सही नहीं है। उसको घायल वृद्ध की पट्टी करने के लिए भेज दिया परंतु उस पर पट्टी नहीं हुई तो खुद घायल वृद्ध के परिजनों ने ही पट्टी करी। वहीं घायल वृद्ध के परिजन ने मुख्य चिकित्सक अधिकारी से की शिकायत।
आपको बता दें कि ब्लॉक प्रमुख के चुनाव 10 तारीख को होने हैं। जिसको लेकर प्रत्याशी अपने अपने नामांकन दाखिल कर रहे हैं। वही आज सासनी विकासखंड पर बीजेपी के सदर विधायक हरिशंकर माहौर की पुत्र वधू प्रतिभा कमल माहौर ने भारतीय जनता पार्टी से ब्लाक प्रमुख उम्मीदवार की घोषणा होने के बाद आज अपने ससुर सदर विधायक हरिशंकर माहौर व समर्थकों के साथ नामांकन उत्साह पूर्वक दाखिल किया। वहीं उन्होंने पर्चा दाखिल करने के दौरान कहा कि कर्तव्य निष्ठा का पालन करते हुए विजई होने के बाद जनता की सेवा करूंगी और वही सुरक्षा की कमान सीओ सिटी रुचि गुप्ता व कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना ने मय फोर्स के साथ संभाली।
सासनी कोतवाली क्षेत्र के न्यू बिजली घर के रहने वाला एक युवक दीपक पुत्र रमेश चंद ने अपनी 22 वर्षीय पत्नी ममता की गले पर ब्लेड मार कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद दीपक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बुधवार की सुबह फरार आरोपी को पुलिस ने गांव अजरोई के मोड़ के निकट से गिरफ़्तार किया।
बता दें कि देर रात न्यू बिजली घर निवासी ममता पत्नी दीपक वृंदावन घूमने के लिए दीपक से बोल रही थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। और दीपक ने आवेश में आकर ममता के गले पर प्लेट से वर कर दिया। जिससे ममता की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद दीपक मौके से फरार हो गया। जब दीपक के परिजनों को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना मय फोर्स के पहुंच गए। वहीं शव को कब्जे में कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इधर दीपक के पिता रमेश चंद्र ने दीपक को नामजद करते हुए तहरीर दी। जिसके आधार पर एसएचओ गौरव सक्सेना मय एसआई शांति शरण यादव मय फोर्स के फरार दीपक की तलाश कर रहे थे। तलाश करते वक्त जैसे ही वहा गांव अजरोई मोड़ के निकट पहुंचे तो मोड़ के निकट एक युवक खड़ा हुआ था। जो की पुलिस को देख भागने लगा। भाग रहे युवक को पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ा लिया और उसे कोतवाली ले आए। जहां उसने अपना नाम दीपक पुत्र रमेश चंद्र निवासी बिजलीघर बताया। जिसके विरुद्ध थाना सासनी का मुकदमा पंजीकृत कर उसे भेजा जेल।
कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन कर SDM को सौंपा ज्ञापन
सासनी के तहसील प्रांगण में कांग्रेसियों ने पेट्रोल एवं रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर धरना प्रदर्शन कर। महामहिम राष्ट्रपति के नाम उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
बुधवार को धरना देते हुए जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा की आज देश की स्थिति ऐसी हो गई है कि गरीब और गरीब होता जा रहा है और अमीर और अमीर बनता जा रहा है। सरकार की नीतियों से गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों के काफी असर पढ़ रहा है। जिसका सीधा उदाहरण पेट्रोल , डीजल एवं रसोई गैस की बढ़ती कीमत है। इसी के साथ खाद्य सामग्री पर भी महंगाई आए दिन आसमान छू रही है। वहीं ब्लॉक अध्यक्ष धीरज दीक्षित ने कहा कि अगर सब कुछ ऐसा ही चलता रहा तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतर पाए प्रदर्शन करेगी। धरना प्रदर्शन के बाद कांग्रेसियों ने पेट्रोल एवं रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर उप जिलाधिकारी विजय शर्मा को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन। इस दौरान चंद्रगुप्त विक्रमादित्य, धीरज दीक्षित, विनय गुप्ता, विकास चौधरी, विष्णु कुमार, पिंटू, नरेंद्र, सुरेश मुन्ना लाल शर्मा, डॉ कासिम, इरफान, वीरेंद्र जैन, टेकचंद राव, रामप्रसाद,आदि कांग्रेसि रहे मोजूद।
हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव जलालपुर में विद्यालय व मेले की जमीन पर ग्रामीणों द्वारा किए गए अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा कराया गया ध्वस्त
आपको बता दें कि कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव जलालपुर में कुछ ग्रामीणों द्वारा सरकारी विद्यालय व मेले की जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर रखा था जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा पूर्व में जिलाधिकारी महोदय से की गई थी जिलाधिकारी महोदय व एसडीएम सदर के आदेश पर तहसील प्रशासन द्वारा पुलिस फोर्स को साथ लेकर गांव पहुंचे तथा अतिक्रमणकारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त करा कर विद्यालय की जमीन को कब्जा मुक्त कराया इस मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल रामनिवास कानूनगो ग्राम विकास अधिकारी मनीष रावत ग्राम प्रधान वीरेंद्र व अन्य ग्रामीण रहे मौजूद
तुलसी ई-गवर्नेंस जनसेवा केन्द्र पर हुआ भारत गैस के सेवा केन्द्र का उदघाटन
सासनी | सासनी में कोतवाली चौराहा स्थित तुलसी ई-गवर्नेंस जनसेवा केन्द्र पर भारत गैस एलपीजी सेवा केन्द्र खोला गया जिसका उदघाटन भारत गैस के ईडी संतोष कुमार जी ,भारत गैस व स्टेट हैड उत्तर प्रदेश आशुतोष गुप्ता जी व पी.के. रामनाथन जी , व सलेमपुर एलपीजी प्लांट के टेरेटरी मैनेजर संदीप पवार जी, व स्टेट मेनेजर एलपीजी सेल्स मैनेजर आगरा क्षेत्र पंकज सिंह जी ने फीता काटकर तुलसी ई-गवर्नेंस जनसेवा केन्द्र पर एलपीजी सेवा केन्द्र का उदघाटन किया| एलपीजी सेवा केन्द्र के माध्यम से आस पास के क्षेत्र के सभी भारत गैस के ग्राहकों को बड़ी राहत मिलेगी| तुलसी एलपीजी सेवा केन्द्र के माध्यम से नए गैस कनेक्शन, गैस बुकिंग, हाथों –हाथ भरा सिलेण्डर मिलना , उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत गैस कनेक्शन आदि सभी सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा| इस मौके पर तुलसी ई-गवर्नेंस जनसेवा केन्द्र संचालक राहुल , जगदीश कुमार, नमन अग्रवाल (नमन भारत गैस डिस्ट्रीब्यूटर), ओमवीर सिंह, निहाल सिंह कुशवाहा, कपिल, नागेश, राजेश, कृष्णा, दीपेश, मोहित , राजकुमार, उदभव|
सासनी कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग जगह पर हुए झगड़े को लेकर तीन अभियुक्तों को शांति भंग में पाबंद कर उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय पेश किया है।
सासनी कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर झगडा होने की सूचना सासनी कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना को मिली। सूचन के आधार पर सासनी कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना ने गांव बंबू जाट में पुलिस भेज कर सिलेंद्र पुत्र रामेश्वर दयाल, रवि पर वीरपाल,वहीं दूसरे गांव लौहर्रा से भूरा पुत्र फौरन सिंह इन तीनों अभियुक्तों को पकड़कर कोतवाली बुला लिया। जहां थाना सासनी पर इन तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध शांति भंग का अभियोग पंजीकृत कर उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय पेश किया है।
खेत में मिला युवक का कंकाल,परिजनों ने कपड़ों के आधार पर की शिनाख्त
सासनी के गांव उत्तरा के खेत में मिला एक 44 वर्षीय व्यक्ति का कंकाल। सूचना गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पाकर मृतक के परिवारी जन भी घटना स्थल पर आ गए, मृतक के कपड़ों के आधार पर उसकी शिनाख्त 44 वर्षीय दिनेश पुत्र बनवारी लाल के रूप में की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंकाल एवं कपड़ों को कब्जे में कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम एवं डीएनए के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार गांव ऊतरे निवासी 44 वर्षीय दिनेश पुत्र बनवारी लाल 17 जून 2021 को अपनी बेटी की शादी की खरीदारी करने के लिए घर से निकला था। जिसके बाद वह घर वापस नहीं आया तो उसके परिजनों ने उसको काफी तलाशा मगर वह नहीं मिला। जिसकी गुमशुदगी दर्ज कराने को परिजनों ने थाने में तहरीर दी थी। जिसके आधार पर पुलिस भी दिनेश को तलाश कर रही। मंगलवार को गांव के ही एक खेत में दिनेश के कपड़े मिले तो ग्रामीणों ने उसके कपड़ों को पहचान करते हुए उसके परिजनों को सूचना दी। तब ग्रामीणों ने आसपास के खेतों में तलाश किया तो कंकाल मिला। जिसकी सूचना ग्रामीण एवं परिजनों ने पुलिस को दी। सूचना के आधार पर कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना मय एसआई शांति शरण यादव मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंच कर मृतक के कंकाल एवं कपड़ों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम एवं डीएनए के लिए भिजवाया। वहीं कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना ने बताया कि मृतक की गुमशुदगी की शिकायत परिजनों द्वारा 25 जून 2021 को कराई गई थी। जिसके आधार पर दिनेश की तलाश जारी थी। मंगलवार को सूचना मिली की गांव के ही एक खेत में दिनेश के कपड़े एवं कंकाल मिला।जिसकी मृतक के परिजनों ने शिनाख्त करी हे। मृतक के कपड़े एवं कंकाल को जांच हेतु पोस्टमार्टम और डीएनए के लिए भिजवा दिया है। इधर मृतक की खबर मिलने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सासनी कोतवाली पुलिस ने एक सटोरिया को मय सट्टा पर्ची तथा नगदी सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
एसएचओ गौरव सक्सैना के अनुसार वह पुलिस कप्तान विनीत जैसवाल के निर्देशानुार चलाए जा रहे अपराधी धडपकड और अपराध नियंत्रण अभियान के तहत कस्बा में शांति व्यवस्था हेतु एसआई विपिन यादव और कांस्टेबिल सुमित कुमार के साथ गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि श्रीरामलीला मैदान के निकट एक सट्टेबाज सट्टे की खाईबाडी कर रहा है। पुलिस ने दबिश देते हुए छापेमारी कर सट्टा खाईबाडी कर रहे युवक का दबोच लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसकी जामा तलाशी में उसके कब्जे से 3500 रुपये नगद, पर्चा सट्टा, दफ्ती, डाटपैन आदि बरामद हुआ। पुलिस ने सट्टा अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृतकर युवक को जेल भेजा है। पूछताछ में युवक ने पुलिस को अपना नाम राजू पुत्र ओमप्रकाश निवासी मौहल्ला कस्साबान बताया है।
हाथरस: सासनी के राष्ट्रिय राज मार्ग एनएच 93 पर बनी सब्जी मंडी के निकट एक अज्ञात वहान सवार ने पीछे से टेंपो में टक्कर मारी दी। जिससे टेंपो में सवार एक युवक घायल हो गया। मौके पर राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। एकत्रित भीड़ ने घायल युवक का उपचार निजी चिकित्सालय में कराया।
मिली जानकारी के अनुसार बिजहरी निवासी सुनील पुत्र धर्मवीर अपना कार्य समाप्त कर एक टेंपो में सवार होके हाथरस से अपने घर आ रहा था। जैसे ही टेंपो सवार चालक बड़ी सब्जी मंडी के निकट पहुंचा तो पीछे से किसी अज्ञात वाहन सवार ने टेंपो में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से टैंपू में सवार होकर आ रहा सुनील घायल हो गया। और टेंपू क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। एकत्रित भीड़ ने घायल सुनील को आनन-फानन में उपचार के लिए निजी चिकित्सालय भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने घायल का किया उपचार।
सासनी कोतवाली पुलिस ने स्टेट बैंक के पास संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की कि चेकिंग। जिसमें पुलिस ने 50 दुपहिया वाहनों के ई–चालान काट बसुले सत्तर हज़ार समान शुल्क।वही दो पहिया वाहन सवार चालक को हिदायत दी।
सोमवार को हाथरस पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल के निर्देशन में सासनी कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना ने मय फोर्स के सासनी के स्टेट बैंक के पास संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की की चेकिंग। जिसमें कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना ने मय फोर्स के बगैर हेलमेट, ट्रिपल सवारी के चल रहे दुपहिया वाहन सवारों के काटे चालान। इसी के साथ दो पहिया वाहन सवारों को हिदायत दी,की गाड़ी पर ट्रिपल सवारी ना बैठाकर चलें एवं बाइक पर चलते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। चेकिंग के दौरान कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना,एसआई शांति शरण यादव, एसआई विजेंद्र सिंह, एसआई तसव्वर अली,एसआई विपिन कुमार यादव,व आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
हसायन के ग्राम पंचायत खिटौली में भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजेश सिंह चौहान ने किया पौधरोपण
हसायन: 'वन है तो कल है'... वृक्षारोपण जन आन्दोलन- 2021 के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम. आज दि० 04/07/2021 ग्राम पंचायत खिटौली में बृजेश सिंह चौहान जिला उपाध्यक्ष BJP (हाथरस ) द्वारा वृक्षारोपण किया गया जिनके साथ ग्राम प्रधान पवन कुमार अमित कुमार अशोक सिंह बच्चू सिंह रामवीर सिंह शिव कुमार सिंह कुमारपाल डीलर सिंह, राम निवास शर्मा, राम ठाकुर, मूलचन्द्र, सत्येंद्र कुमार नागर बिनय जादौन रिंकू ठाकुर आदि उपस्थित रहे।